मिशन शक्ति 5.0 के तहत जौनपुर पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, महिलाओं और बालिकाओं को बताए अधिकार और हेल्पलाइन नंबर


जौनपुर। महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को लेकर मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत जौनपुर पुलिस द्वारा जिलेभर में व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में सभी थाना क्षेत्रों की मिशन शक्ति टीमों ने गांवों, कस्बों, स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचकर महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूक किया।

महिला बीट पुलिस अधिकारियों ने चौपालों का आयोजन कर महिलाओं से संवाद किया और उन्हें सुरक्षित व सशक्त वातावरण प्रदान करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान “शक्ति दीदी” के रूप में जुड़ी पुलिसकर्मियों ने विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों — वूमेन पॉवर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, एम्बुलेंस 108, चाइल्ड लाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 और साइबर हेल्पलाइन 1930 — की जानकारी दी।

पुलिस टीमों ने गुड टच-बैड टचघरेलू हिंसासाइबर अपराधों और महिलाओं से संबंधित कानूनी प्रावधानों पर चर्चा की। इसके साथ ही शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। जागरूकता सामग्री के रूप में पंपलेट वितरित कर महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल — कई थानेदारों के तबादले, त्रिवेणी सिंह बने एसओजी प्रभारी

तेजीबाजार पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जेसीज चौराहे के पास नाले में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी — हादसा या हत्या, पुलिस जांच में जुटी