घनी आबादी वाले क्षेत्र में न बिके पटाखे , न हो निर्माण : जिलाधिकारी
त्योहार सुरक्षित माहौल में मनाने की अपील, सघन आबादी वाले क्षेत्रों में बिक्री और निर्माण पर रोक
जिलाधिकारी ने संबंधित उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि बिना अनुमति या लाइसेंस के पटाखों की बिक्री न की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल लाइसेंस प्राप्त विक्रेताओं को ही पटाखे बेचने की अनुमति दी जाएगी।
डॉ. दिनेश चंद्र ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि “दिवाली का त्योहार प्रेम, भाईचारे और हर्षोल्लास के साथ सुरक्षित ढंग से मनाएं। प्रशासन की प्राथमिकता है कि सभी लोग त्योहार का आनंद बिना किसी दुर्घटना या अप्रिय घटना के उठाएं।”
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही या नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
Comments
Post a Comment