Posts

Showing posts from April 22, 2023

बच्ची चुरा कर भाग रहे चोर को ग्रामीणो ने पकड़ा की जबरदस्त धुनाई फिर किया पुलिस के हवाले

Image
आजमगढ़ जिले के युसूफपुर खानपुर गांव स्थित ननिहाल में घर के बाहर खेल रही चार वर्षीया बच्ची को एक युवक उठा कर भागने लगा। बच्ची की मां ने छत से देखा तो शोर मचाया। ग्रामीणों ने बच्ची को लेकर भाग रहे युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया। बच्ची को उसके चंगुल से छुड़ाने के बाद ग्रामीणों ने युवक की जम कर पिटाई की। फिर बच्चा चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। सरायमीर थाना क्षेत्र के बीनापारा गांव निवासी शाह आलम की पत्नी अपने चार वर्षीया बच्ची फातिमा को लेकर ईद मनाने के लिए अपने मायके फूलपुर कोतवाली के युसूफपुर खानपुर गांव गई थी। शनिवार सुबह करीब 11 बजे फातिमा ननिहाल में घर के सामने चबूतरे पर खेल रही थी। इसी दौरान उस रास्ते से गुजर रहा युवक बच्ची को उठाया और उसका मुंह दबाकर भागने लगा। संयोग था कि मकान की छत पर फातिमा की मां मौजूद थी। उसने पूरा घटनाक्रम देख लिया। फातिमा के मां ने शोर मचाया तो परिवार व गांव के लोग बच्ची की चोरी कर भाग रहे युवक का पीछा करना शुरू कर दिया। मौके से लगभग 500 मीटर दूरी पर स्थित एक ईंट भट्ठे के पास लोगों ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया और उसके कब्जे से बच्ची को छीनने के बाद उसकी ज

शिक्षक की करतूत, मासूम को कमरे बन्द कर पिटाई, एफआईआर दर्ज तलाश जारी

Image
जौनपुर। जिले के थाना सरपतहां क्षेत्र स्थित दिलराजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अतरडीहा में तैनात एक शिक्षक पर मासूम की बेरहमी से पिटने का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई पीड़ित के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर की गई है। गांव निवासी रवींद्र नाथ सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया लगाया कि उनके पांच वर्षीय पौत्र नमन सिंह हाल ही में विद्यालय उपरोक्त में प्रवेश कराया गया और विद्यालय जाना शुरू किया है। उसे वहां कार्यरत शिक्षक राजेश यादव ने किसी बात को लेकर उसे कमरे में बंद कर डंडे से बड़ी बेरहमी के साथ पीटा। बच्चा रोते हुए घर गया और परिजनों को आपबीती बताई। इसके बाद रवींद्र नाथ सिंह ने थाने में लिखित शिकायत की। मामले के संबंध में थानाध्यक्ष सरपतहां लक्ष्मण विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़ित के परिजन की तहरीर पर आरोपी शिक्षिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर अन्य कार्यवाई की जायेगी। इस इस शिक्षक द्वारा मासूम बच्चे के साथ दरिन्दगी जैसा कृत्य करने से मासूम परिवार में जबरदस्त गुस्सा है।

ग्रामीण जनों ने रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन कर रोकी ट्रेन और बन्द रास्ते को खोलने की उठाई मांग

Image
जौनपुर। जौनपुर- औढ़िहार रेल मार्ग पर स्थित धर्मापुर के पास राजेपुर गांव के पास लगभग डेढ़ माह पहले रेलवे ट्रैक के गेट नंबर 37 को बंद कर दिये जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह लगभग नौ बजे औड़िहार से जौनपुर आ रही पैसेंजर ट्रेन को रोककर प्रदर्शन किया। साथ ही मांग किया कि यहां अंडरपास बनाया जाए अथवा पूर्व की तरह रेलवे फाटक को चालू किया जाए। ग्रामीण जनों के प्रदर्शन के कारण लगभग 22 मिनट तक ट्रेन को रूकी रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से लोगों को समझाकर शांत कराया। राजेपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर गेट नंबर 37 पर रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक लगा हुआ था। इस रास्ते से ग्रामीणों को जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे से धर्मापुर जाने के लिए मात्र तीन किलोमीटर चलना पड़ता था। ग्रामीणों के अनुसार गेट को बंद कर दिए जाने की वजह से अब ग्रामीणों को केराकत तिराहे से घूमकर लंबे रास्ते से धर्मापुर जाना पड़ रहा है। ग्रामीण इस गेट को खोलने के लिए क्षेत्रीय सांसद बीपी सरोज से लेकर हर स्तर पर अपनी मांग रख चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई न होने से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को संघर्ष का रास्ता अख्तियार करते

पूरी अकीदत के साथ अदा करायी गयी ईदु उल फितर की नमाज़,मुल्क और अमन की खुशहाली के लिए मांगी दुआएं

Image
जौनपुर। ईद उल फितर की नमाज़ पूरी अकीदत के साथ शाही ईदगाह और सदर इमामबाड़ा एवं बेगमगंज ईदगाह के अलावा ज़िले की मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र की तमाम मस्जिदों में अदा कराई गई। नमाजियों ने इस अवसर पर मुल्क और अमन की खुशहाली के लिए खुदा से दुआएं मांगी है। इस क्रम में ईदगाह सदर इमामबाड़ा बेगमगंज में शिया लोंगो को जामा मस्जिद नवाब बाग़ जौनपुर के पेश इमाम एवं जामिया ईमानिया नासिरया के प्रिंसिपल मौलाना महफुज़ुल हसन‌ खां ने नमाज अदा कराई। उन्होंने तमाम नमाजियों को एवं देशवासियों को ईद की मुबारकबाद पेश की उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि ईद की खुशियों का वास्तविक हक़दार रोज़ेदार हैं जो महीने भर रोज़ा रखकर अल्लाह के महबूब बन्दे बन‌ जाते हैं उन्हें गुनाहों से निजात हासिल होती है रमज़ान की इबादत का ईनाम ईदुलफितर है दूसरी नमाज़ पहली नमाज़ के सम्पन्न हो जाने पर दूसरी नमाज़ मौलाना आग़ा आबिद अली खान नजफी ने पढ़ाया।  ईद के पर्व को जिले में शनिवार को अकीदत के साथ मनाया गया। मुस्लिम बंधुओं ने कोविड-19 पालन करते हुए मस्जिदों, ईदगाहों में नमाज अदा की। कई जगह लोगों ने अपने अपने घरों में भी

पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां का नारा कैसे होगा साकार, जब शिक्षक ही छात्राओ के साथ करे हैवानियत, शिक्षक समाज पर सवाल ?

Image
जौनपुर। जनपद के विकास खण्ड बदलापुर क्षेत्र स्थित कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय ऊदपुर गेल्हवा के एक शिक्षक द्वारा विद्यालय की बच्चियों के साथ छेड़छाड़ का वायरल वीडियो ने शिक्षक समाज को सवालो के कटघरे में खड़ा करते हुए प्राथमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर भी सवाल खड़ा कर रहा है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर बेटियां कैसे सुरक्षित रहेगी और पढ़ाई कर सकेगी जब गुरू ही उनका शोषण करने पर उतारू हो जाये। क्या इस हैवान शिक्षक ने पूरे शिक्षक समाज को कलंकित नहीं किया है यदि हां किया है तो इसे उसके कृत्य की सजा अभी तक क्यों नहीं मिल सकी है। वायरल वीडियो में छात्राओ और उनके परिजन (माता) और विद्यालय की प्रधानाध्यापिका का बयान साफ है कि विद्यालय में सेवारत अखिलेश सिंह नामक शिक्षक द्वारा कक्षा 7 और 8 की छात्राओ के साथ छेड़-छाड़ की घटनायें काफी समय से लगातार की जाती है। शिक्षक उपरोक्त के इस गन्दे और हैवानियत पूर्ण कृत्य से परेशान होकर छात्राओ ने पढ़ाई ही छोड़कर घर बैठने को मजबूर हो गयी है। जैसा कि उनका बयान है। परिजन भी इसी तरह का बयान देते हुए कहा है कि पढ़ाई के लिए बे

अतीक अशरफ हत्याकांड में नया खुलासा, तीन शूटरों के अलांवा दो हैंडलर की पुष्टि, खोज में जुटी पुलिस

Image
माफिया अतीक -अशरफ हत्याकांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए खुलासे भी हो रहे हैं। इसी क्रम में यह जानकारी सामने आई है कि हत्याकांड में गिरफ्तार तीनो शूटरों के अलावा दो अन्य लोग भी शामिल थे। यह वह थे जो मौके पर मौजूद रहकर शूटरों को कमांड दे रहे थे। इनमें से एक स्थानीय था और उसने ही शूटरों के रहने, खाने से लेकर उन्हें अतीक- अशरफ की लोकेशन देने तक का काम किया था। वारदात के बाद कुछ ऐसी बातें सामने आईं थीं, जिससे शुरू से ही आशंका जतायी जा रही थी कि हत्याकांड में तीन से ज्यादा लोग शामिल थे। दरअसल शूटरों का सटीक टाइमिंग से मौके पर पहुंचना, उनके पास से मोबाइल या रुपये का बरामद न होना, तीनों का अलग-अलग जनपदों से होना, प्रयागराज से कोई पुराना कनेक्शन न होना, जैसी तमाम बातें रहीं जो कुछ और ही इशारा कर रही है। सूत्रों का कहना है कि एसआईटी ने कस्टडी रिमांड पर लिए गए तीनों शूटरों से इन्हीं के बाबत सवाल पूछे। कहा कि आखिर जब उनके पास मोबाइल नहीं था तो कैसे पता चला कि माफिया भाई कितने बजे अस्पताल पहुंचेंगे। इन्हीं सवालों के जवाब ढूंढ़ने के दौरान यह बात सामने आई कि

किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज, पुलिस की तलाश जारी

Image
जनपद मऊ स्थित एक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने गांव के एक युवक पर किशोर नाती के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार को उसका आठ वर्षीय नाती घर के बाहर खेल रहा था। इसी बीच गांव निवासी 26 वर्षीय युवक ने बहला फुसलाकर सिवान ले गया और उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। घर पहुंचकर किशोर ने परिजनों को आपबीती बताई। पुलिस ने पीड़ित के नाना के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है।

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जौनपुर के निवर्तमान सीएमएस को भ्रष्टाचार के आरोप में किया बर्खास्त

Image
जौनपुर। सरकारी दवाओं की कालाबाजारी करने, अवैध वसूली व भ्रष्टाचार के आरोप में जौनपुर जिला चिकित्सालय के निलंबित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल शर्मा को उप मुख्यमंत्री डॉ. ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को बर्खास्त कर दिया। इसकी जानकारी उप मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके सार्वजनिक की है। इससे पहले उप मुख्यमंत्री ने ही सितंबर महीने में डॉ. शर्मा को निलंबित किया था। उस समय तीन फार्मासिस्टों पर भी गाज गिरी थी, जिन्हें पुलिस ने बाद में गिरफ्तार भी किया। सीएमएस डॉ. अनिल शर्मा पर एक नर्स को अश्लील संदेश भेजने का मामला सामने आया था। उप मुख्यमंत्री की इस कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जिला अस्पताल पुरुष में काम करने वाली महिला की शिकायत पर जांच में पहली नजर में सीएमएस पर लगे आरोप सही पाए गए थे। उन पर भ्रष्टाचार के भी आरोप हैं। रिश्वत लेकर मानक से अधिक पैरामेडिकल प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देने और भर्ती करने का आरोप लगा। कर्मचारियों और चिकित्सा अधिकारियों के मानसिक शोषण के भी आरोप लगे थे।       जिला अस्पताल में सीएमएस के पद पर तैनाती के दौरान दवाओं की काल