शिक्षक की करतूत, मासूम को कमरे बन्द कर पिटाई, एफआईआर दर्ज तलाश जारी


जौनपुर। जिले के थाना सरपतहां क्षेत्र स्थित दिलराजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अतरडीहा में तैनात एक शिक्षक पर मासूम की बेरहमी से पिटने का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई पीड़ित के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर की गई है।
गांव निवासी रवींद्र नाथ सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया लगाया कि उनके पांच वर्षीय पौत्र नमन सिंह हाल ही में विद्यालय उपरोक्त में प्रवेश कराया गया और विद्यालय जाना शुरू किया है। उसे वहां कार्यरत शिक्षक राजेश यादव ने किसी बात को लेकर उसे कमरे में बंद कर डंडे से बड़ी बेरहमी के साथ पीटा। बच्चा रोते हुए घर गया और परिजनों को आपबीती बताई।
इसके बाद रवींद्र नाथ सिंह ने थाने में लिखित शिकायत की। मामले के संबंध में थानाध्यक्ष सरपतहां लक्ष्मण विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़ित के परिजन की तहरीर पर आरोपी शिक्षिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर अन्य कार्यवाई की जायेगी। इस इस शिक्षक द्वारा मासूम बच्चे के साथ दरिन्दगी जैसा कृत्य करने से मासूम परिवार में जबरदस्त गुस्सा है।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार