Posts

Showing posts from June 7, 2021

विहिप की नेत्री साध्वी प्राची ने मस्जिद में हवन करने का किया ऐलान तो मच गया हडकंप,जानें पूरा मामला है क्या

Image
बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर से सामने आ रही है। जहां पर विश्व हिंदू परिषद की नेत्री साध्वी प्राची ने टप्पल थना क्षेत्र के नूरपुर गांव की मस्जिद में हवन करने का एलान कर दिया है। उनके इस एलान के बाद प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। आपको बता दें कि नूरपुर गांव में हिंदू परिवारों के पलायन की खबर का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस बीच साध्वी प्राची ने मस्जिद में हवन करने का एलान कया है। उनके इस एलान के बाद हड़कंप मच गया है। किसी भी तरह की अनहोनी को टालने के लिए गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। गौरतलब है कि VHP नेत्री साध्वी प्राची ने दलितों की बारात पर  मुस्लिम समुदाय के लोंगो द्वारा हमला किए जाने के बाद मस्जिद में हवान का एलान किया, लेकिन वो गांव नूरपुर नहीं पहुंची। हालांकि भगवा दलों से जुड़े कार्यकर्ता गांव के पास पहुंचे थे, लेकिन पुलिस द्वारा सख्ती किए जाने के बाद उन्हें वापस लौटना पड़ा। खबर यह है कि साध्वी प्राची का दौरा अब तक टला नहीं है। ऐसे में अभी भी प्रशासन और दूसरे समुदाय की चिंता बनी हुई है। बताते चलें कि 26 मई के दिन नूरपुर गा

डीएम ने एसपी के साथ तीसरी लहर से बचाव की तैयारियों का निरीक्षण का सीएमओ को दिया यह निर्देश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर द्वारा  कोविड 19 के टीकाकरण एवं तीसरी वेब से बचाव की तैयारियों का निरीक्षण किया गया। जिला महिला अस्पताल में चल रहे टीकाकरण कार्य के निरीक्षण के दौरान 45 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए बने महिला स्पेशल वैक्सीनेशन पिंक में टीकाकरण के लिए आई महिलाओं से पूंछा कि टीकाकरण में कोई समस्या तो नहीं है। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी राकेश कुमार को निर्देशित किया कि स्पेशल टीम बना ली जाए। उन्होंने अस्पताल में डॉक्टरों से पूंछा कि 18 प्लस और अभिभावकों के टीकाकरण का लक्ष्य को प्राप्त नहीं हो पा रहा है, जिसके उत्तर में डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि गलत तरीके से रजिस्ट्रेशन करने के कारण लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो पा रही है, जिसके संदर्भ में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि टीकाकरण के प्रतिदिन के लक्ष्य को प्राप्त किया जाए। इसके पश्चात जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एल-2 (एम. सी. एच. विंग) में कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी के लिए 40 बेड की क्षमता के बनाये गए वार्ड का जायजा एवं  तैय

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भेजा मृतक परिवार को पाँच लाख की आर्थिक मदद

Image
जौनपुर । विगत दिनों थाना सरायख्वाजा  क्षेत्र स्थित ग्राम मखमेलपूर के पूर्व प्रधान राजकुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दिया गया था उसी बीच अखिलेश यादव का जौनपुर में आगमन हुआ था तभी स्व. राजकुमार यादव के परिवार से मुलाकात हुई थी मुलाकात के दौरान पीड़ित परिवार के दर्द महशूस कर आर्थिक मदद करने का निश्चय किया था। विगत दिनों लखनऊ गये मल्हनी विधायक लकी यादव के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पाँच लाख रूपये का चेक भेजा  गया। जिसें आज समाजवादी पार्टी के जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव के नेतृत्व मे एक  प्रतिदिन मंडल जिसमें विधायक शैलेंद्र यादव, जगदीश सोनकर, लकी यादव,जगदीश नरायन राय, डॉ केपी यादव उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल महासचिव हिसामुद्दीन शाह, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी,के साथ स्वं राजकुमार यादव के गांव मखमेलपूर में उनके आवास पर जाकर उनकी पत्नी सावित्री देवी को पाँच लाख चेक दिया गया अखिलेश यादव द्वारा इस दरियादिली की चर्चा समाजवादियों के बीच से लेकर जिले भर मे हो रही है जहां सरकार को ऐसे कमजोर पीड़ित परिवार की मदद करनी चाहिए। वहां पर विपक्ष के नेताओं ने मदत के लिए हाथ बढ़ाया ह

उपद्रव की घटना के बाद जांच के दौरान जेल में हैरतअंगेज भ्रष्टाचार की खुल रही पोल, क्या जिम्मेदार गम्भीरता से ले सकेंगे ?

Image
जौनपुर। जिला कारागार में सज़ायाफ्ता कैदी की मौत के बन्दियों के द्वारा किये गये बवाल के पश्चात लगातार चल रही जाचों के दौरान अब जेल में व्याप्त भ्रष्टाचार और लूटपाट के खेल की परतें एक एक कर खुलने लगी है जो चिन्ताजनक के आश्चर्य जनक भी है कि जेल में यह खेल क्यों और कैसे चल रहा है जबकि लगभग प्रति माह जेल के प्रभारी न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारी गण विजिट कर जेल की समस्याओं को दूर करने का दावा करते है।  यहां बता दें कि विगत 04 जून 21 को थाना रामपुर क्षेत्र स्थित ग्राम बानीडीह निवासी हत्या के अभियुक्त बागीश मिश्रा की मौत के बाद जेल प्रशासन और चिकित्सक जेल को लापरवाहियों को लेकर जेल में निरूद्ध बन्दियों और कैदियों ने लगभग 06 घन्टे तक हाई-प्रोफाइल ड्रामे के साथ उत्पात मचाया जम कर बवाल करते हुए ताण्डव किया यहां तक की जेल में आगजनी की घटना को अंजाम देकर प्रशासन की नीदें उड़ा दिया था। बड़ी मान मनौव्वल के बाद बन्दी शान्त हुए और पूरे घटनाक्रम की जांच अपर जिलाधिकारी द्वय राम प्रकाश एवं राजकुमार द्विवेदी द्वारा प्रतिदिन की जा रही है।  जांच के दौरान पता चला है कि जेल को अधिकारी कैसे व्यापार क

कांग्रेस का जौनपुर में “सेवा सत्याग्रह” के तहत “मेरा गांव-मेरा अभियान” कार्यक्रम शुरू

Image
कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी द्वारा चौरासी सौ पैकेट कोरोना होम आइसोलेशन उपचार के लिए दवाएं जौनपुर भेजी गयी-फैसल हसन तबरेज जौनपुर। भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा 25 मई से 'जिम्मेदार कौन?' के नाम से अभियान शुरू किया गया है कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में आम जनता की सेवा के लिए “सेवा सत्याग्रह” कार्यक्रम भी शुरू किया है। इसके तहत उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा भेजी गयी जरूरी दवाओं की पहली खेप जौनपुर में भेजी गई। कुल 84 सौ पैकेट दवाएं भेजी गयी है जिसमें एक पैकेट दवा की कीमत 480 रूपये हैं। गौरतलब है कि महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा  कोरोना होम आइसोलेशन उपचार के लिए भेजी गयी यह दवाएं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा चिकित्सीय परामर्श पर दी जाएगी। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अप्रैल में महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी के कई जिलों में ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर भेजकर फौरी तौर पर राहत पहुंचाने का अभियान पहले ही शुरू कर दिया था।जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय जौनपुर पर दवा वितरण कार्यक्रम का

प्रदेश के टाप टेन अपराधियों की सूची में शामिल जानें कौन है वंदना सिंह

Image
प्रदेश के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह की पत्नी वंदना सिंह व सहयोगी शिवप्रकाश पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। कुख्यात कुंटू सिंह डी-11 गैंग का लीडर है। वह सुर्खियों में तब आया, जब पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू की हत्या हुई। हत्याकांड के बाद से ही कुंटू जेल की सलाखों के पीछे है। उसके जेल में रहते हुए भी रंगदारी, हत्या, लूट व छिनैती जैसी घटनाएं उसके गैंग के लोग लगातार अंजाम दे रहे थे। जनवरी माह में ही लखनऊ में हुए मऊ जिले के मोहम्मदाबाद ब्लॉक के पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अजीत सिंह की हत्या में भी कुख्यात कुंटू का नाम सामने आया था। इसके बाद ही कुंटू को दूसरे जनपद की जेल में स्थानांतरित कर दिया गया। पुलिस ने कुंटू की कई करोड़ की प्रापर्टी सीज की और पॉलिटेक्निक कॉलेज व महाविद्यालय को ध्वस्त कराया। इन विद्यालयों के कागजातों में मुखिया कुंटू की पत्नी व उसके सहयोगी शिवप्रकाश यादव रहे। जालसाजी कर मान्यता लेने के मामले में इन दोनों के खिलाफ आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ। इसके बाद से ही वंदना सिंह व शिवप्रकाश यादव फरार चल

उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए सब इंस्पेक्टर की भर्ती हेतु प्रार्थना पत्र आमंत्रित,जानें कैसे होगा आवेदन

Image
उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट और प्रमोशन बोर्ड (UPPBPB) ने यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर (SI) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों पर 1 जून 2021 से आवेदन शुरू हो चुका है और इसकी आखिरी तारीख 15 जुलाई 2021 है। इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1,329 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें सब इंस्पेक्टर (कॉन्फिडेंशियल) के 327 पद, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (अकाउंट्स) के 644 पद और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (क्लर्क) के 358 पद शामिल हैं। चयनित उम्मीदवारों को सब इंस्पेक्टर (कॉन्फिडेंशियल) पद के लिए 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक का वेतन मिलेगा। वहीं, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (अकाउंट्स) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (क्लर्क) पद के लिए 29,200 रुपये से 92,300 रुपये महीने तक का वेतन मिलेगा। सब इंस्पेक्टर (कॉन्फिडेंशियल) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (क्लर्क) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास

कहानी 'वापसी' जीवन के देखे, भोगे यथार्थ का लेखा-जोखा: कुलपति

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि कहानी 'वापसी' जीवन के देखे, भोगे यथार्थ का लेखा जोखा है । साथ ही साथ प्रवास के दिनों में व्यक्ति अपनों से दूर रहकर अपनों के पास जो यादें छोड़कर आते हैं उन्हें मूलतः कहानी में पिरोते हैं । सुरेश चंद्र शुक्ल की कहानी 'वापसी’ मे उसी संदर्भों की झलक देखने को मिलती है l कहानी की भाषाशैली और कहानी में प्रयुक्त देशज शब्द कहानी को और मर्मस्पर्शी बनाते हैं ।  कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य रविवार की देर शाम भारतीय नार्वेजियन सूचना और सांस्कृतिक फोरम ओस्लो नार्वे और स्पाइल दर्पण के संयुक्त तत्वावधान में प्रवासी साहित्यकार हिंदी कहानी के सशक्त हस्ताक्षर डा सुरेश चंद्र शुक्ल की कहानी 'वापसी' पर एक चर्चा के आयोजन के दौरान बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं। प्रो.मौर्य ने पर्यावरण के संदर्भ में अपनी कविता की कुछ पंक्तियां सुनाईं । कार्यक्रम की अध्यक्षता कुंवर वीर सिंह मार्तंड ने किया ।संचालन डॉ. मुकेश कुमार मिश्र और कार्यक्रम के अन्य वक्ताओं में प्रो.शैलेंद्र कुमार शर्मा,ओम सपरा ,डा.

पेट्रोल डीजल का दाम अब आसमान पर, जानिए कैसे जानेगे अपने जिले में रेट क्या है

Image
ईंधन के दाम में लगातार हो रही बढ़ोतरी वाहन चालकों की जेब पर दबाव बढ़ा रहा है। इस महीने एक हफ्ते में चार बार पेट्रोल का दाम और डीजल की कीमत में इजाफा हुआ। कुछ राज्यों में तो 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा पेट्रोल मंहगा हो गया तो वहीं डीजल के भाव में भी काफी उछाल आयी।  आज पेट्रोल का रेट एक बार फिर बढ़ गया है। वहीं आज डीजल का रेट में भी बदलाव हु्आ। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत  रिकॉर्ड की जा रही है, जिसका असर घरेलू बाजार पर दिख रहा है। भारत में तेल के दाम पिछले महीने 16 बार बढ़े। वहीं प्रतिदिन सुबह पेट्रोल के नए दाम जारी किये जाते हैं। जिसके मुताबिक, आज सरकारी तेल कंपनियों जैसे इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि.और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. ने ताजा पेट्रोल-डीजल की कीमत जारी की। आज पेट्रोल का भाव 24-28 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल का भाव 26-28 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ है।  शहर पेट्रोल का दाम प्रति लीटर डीजल की कीमत प्रति लीटर  दिल्ली 95.31 86.22, मुंबई 101.52 93.58 चेन्नई 96.71 89.07, कोलकाता 95.28 89.07 ,भोपाल 103.45 94.73 ,लखनऊ 92.56 86.62, ध्यान द

पहले प्यार फिर शादी, रास्ते छोड़ दूल्हा फरार जानें क्या है पूरा मामला

Image
पहले प्रेम की, फिर प्रेमी-प्रमिका के परिजनों की सहमति से रचाई गई शादी। जब दुल्हन की विदाई की गयी, तब यह कहकर दुल्हन को बीच रास्ते में गाड़ी से दूल्हे व उसके परिजनों ने उतार दिया गया कि, जब तक दहेज में दो लाख रुपये और बाइक नहीं मिल जाती, तब तक तुम्हें विदा कर नहीं ले जायेंगे। इससे सहमी दुल्हन घर पहुंचकर पिता को आपबीती बतायी, जिस पर पिता ने स्थानीय थाना में दूल्हे समेत परिजनों के खिलाफ तहरीर दी। जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है।  या मामला गाजीपुर के चक अहमद गांव (गोंडी) का है। गांव निवासी रामअवतार राजभर की पुत्री 20 वर्षीय रीता का स्वजातीय 23 वर्षीय सुनील कुमार से पिछले एक वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी बीच दोनों को तीन दिन पूर्व इसी गांव के सिवान में ग्रामीणों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। जब मामला आगे बढ़ा, तो दोनों गांवों के प्रधानों व ग्रामीणों के पंचायत के बाद स्वजातीय युगल की गत तीन जून को परिवारों की सहमति से पंचों की मौजूदगी में शिव मंदिर में हंसी-खुशी के साथ शादी सम्पन्न हो गयी। दोनों पक्षों ने खान-पान के बाद लड़के पक्ष के लोग लड़की को बिदाकर अपने गांव नि

आठ माह पहले हुई शादी, विवाहिता ने क्यों किया आत्महत्या?

Image
जौनपुर । गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बंजारेपुर गांव में रविवार की रात्रि में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस लाश का पोस्ट मार्टम कराने के बाद कारण तलाशने में जुट गई है। खबर है कि दानगंज वाराणसी की रहने वाली सुलेखा मौर्या की शादी बंजारेपुर गांव के रहने वाले सचिन मौर्य से लगभग आठ माह पूर्व हुई थी रविवार की रात्रि करीब सवा नौ बजे सचिन के परिजन जब कमरे में आये तो सुलेखा का शव रस्सी के सहारे कमरे में लटकता मिला। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुटी थी।