सड़क दुर्घटनाओ में दो की मौत आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल
जौनपुर ।जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। सरपतहां थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी 42 वर्षीय टिंकू पाडेय पुत्र रामकृपाल पाडेय बुधवार को सुवह लगभग साढे दस बजे अपने बाईक पल्सर से पट्टीनरेन्द्रपुर बाजार आ रहे थे। पट्टीनरेन्द्रपुर-पिलकिछा मार्ग पर थाना करौदी के पास स्कार्पियो की चपेट में आ गए। जिससे मौत हो गयी। सुल्तानपुर के करौदी थाने के पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वही दूसरी ओर सुल्तानपुर के करौंदीकला क्षेत्र के केकरचौर मोड़ पर भटौली निवासी प्रांजल उर्फ कल्लू पांडे पुत्र मनीष कुमार उम्र 17 वर्ष व राजन पांडे पुत्र राजेश पांडे उम्र 24 वर्ष दोपहर में सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान प्रांजल उर्फ कल्लू पांडे की मौत हो गई। जिस घटना को लेकर दोनों जनपदों की पुलिस घंटों सीमा विवाद में उलझी रही बाद में घटना सुल्तानपुर जिले करौंदीकला थाना क्षेत्र में पड़ने की बात सामने आयी। परिजनों ने पुलिस को प्रार...