सड़क दुर्घटनाओ में दो की मौत आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल


जौनपुर ।जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
सरपतहां थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी 42 वर्षीय टिंकू पाडेय पुत्र रामकृपाल पाडेय बुधवार को सुवह लगभग साढे दस बजे अपने बाईक पल्सर से पट्टीनरेन्द्रपुर बाजार आ रहे थे। पट्टीनरेन्द्रपुर-पिलकिछा मार्ग पर थाना करौदी के पास स्कार्पियो की चपेट में आ गए। जिससे मौत हो गयी। सुल्तानपुर के करौदी थाने के पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वही दूसरी ओर सुल्तानपुर के करौंदीकला क्षेत्र के केकरचौर मोड़ पर भटौली निवासी प्रांजल उर्फ कल्लू पांडे पुत्र मनीष कुमार उम्र 17 वर्ष व राजन पांडे पुत्र राजेश पांडे उम्र 24 वर्ष दोपहर में सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान प्रांजल उर्फ कल्लू पांडे की मौत हो गई। जिस घटना को लेकर दोनों जनपदों की पुलिस घंटों सीमा विवाद में उलझी रही बाद में घटना सुल्तानपुर जिले करौंदीकला थाना क्षेत्र में पड़ने की बात सामने आयी।

परिजनों ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि प्रांजल व राजन पांडे मोटरसाइकिल से पट्टीनरेंद्रपुर बाजार जा रहे थे। रास्ते में केकरचौर मोड़ के पास चार पहिया वाहन की चपेट में आ गए। इलाज के दौरान कक्षा 10 के छात्र प्रांजल पांडे की मौत हो गई। थानाध्यक्ष अमरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक के बाबा रामकृपाल पांडे की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।
जलालपुर थाना क्षेत्र के प्रधानपुर गांव निवासी हरिहर प्रकाश सरोज पुत्र सुरेश प्रकाश सरोज रामपुर थाना क्षेत्र के भानापुर गांव में पूर्व प्रधान भरत सरोज के यहां अपनी बहन से मिलने आए थे। साथ में दो दोस्त भी थे। दोपहर बाद लौटकर अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वह जीतापुर गांव के पास नहर पर पहुंचे तभी स्कार्पियो अनियंत्रित हो गई और आगे साइकिल से जा रहे नेवादा गांव निवासी शिवनोद तिवारी को धक्का मारते हुए पलट गयी। साइकिल सवार शिवनोद तिवारी के अलावा चार पहिया वाहन मे ंसवार हरिहर प्रकाश सरोज पुत्र सुरेश प्रकाश सरोज प्रधानपुर जलालपुर, करन राजभर पुत्र जयप्रकाश राजभर एवं बेदी राजभर निवासी लोहगाजर घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना पर पहुंची रामपुर पुलिस ने साइकिल सवार एवं स्कार्पियो सवार के बीच समझौता कराकर मामले का पटाक्षेप करा दिया।
जलालपुर के अनुसार थानागद्दी जलालपुर मार्ग पर नेवादा गांव के पास बुधवार को असंतुलित होकर एक आटोरिक्शा पलट गया। जिसमें 50 वर्षीय चालक सुबास निवासी खुटहन तथा उसपर सवार 40वर्षीय पप्पू निवासी कानूवानी घायल हो गए। दोनो घायलों को सीएचसी रेहटी भेजा गया।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया