Posts

Showing posts from November 22, 2023

थाना बरसठी के अधीन नवीन पुलिस चौकी बरेड़ी एसपी के हाथो हुई उद्घाटित

Image
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने थाना बरसठी क्षेत्र स्थित नवीन चौकी बरेड़ी का उद्घाटन पूजन अर्चन के साथ किया। चौकी बनने से अपराधों की रोकथाम में मदद मिलेगी तथा आस-पास की आमजनता को काफी सुविधा होगी, वो अपनी शिकायत चौकी में आकर कर सकेंगें, जिससे उनकी शिकायत का त्वरित निस्तारण हो सकेगा। चौकी थाना मड़ियाहूँ,मछलीशहर, सिकरारा व बरसठी के मध्य में स्थापित किया गया है, जिससे आस-पास होने वाली घटनाओं में त्वरित सहायता प्राप्त हो सकेगी। पुलिस अधीक्षक ने ग्राम चौकीदारों को कम्बल वितरित किया तथा उन्हें क्षेत्र में होने घटनाओं व लाभप्रद सूचनाओं को पुलिस को देने हेतु बताया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ श्री चोब सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व सम्भ्रान्त व्यक्ति उपस्थित रहे।

दवा व्यवसायी इस संगठन ने हलाल प्रमाणी करण आदेश का किया स्वागत,द्वार बिक्रेताओ से अपना स्टाक चेक करने की अपील

Image
जौनपुर । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा धर्म विशेष द्वारा जारी किए जाने वाले प्रमाणी करण "हलाल" स्वीकृत दवाओं और कॉस्मेटिक के लेवल पर लगाए जाने पर रोक लगाते हुए औषधि विभाग द्वारा ऐसी उत्पादों की बिक्री रोकने और स्टॉक मिलने पर ड्रग एक्ट 1940 के अंतर्गत कार्यवाही करने का आदेश दिया है। अपर मुख्य सचिव अनीता सिंह ने इस संबंध में आयुक्त उत्तर प्रदेश खाद्य एवं औषधि प्रशासन को आदेश जारी करते हुए कहा है कि ऐसे उत्पादों की बिक्री औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 की धारा-18  के अंतर्गत प्रतिबंधित है तथा धारा-27 के अंतर्गत दंडनीय  है।   इस आदेश का स्वागत करते हुए जनपद की अग्रणी दवा व्यवसायी संगठन केमिस्ट एंड कॉस्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन ने कार्यवाही शुरू करने के पहले दवा व्यवसाईयों को समय देने की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष महेन्द्र गुप्ता ने  बताया की संगठन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मांग की है कि इस मामले में दवा व्यवसाईयों  की सीधे तौर पर कोई जिम्मेदारी नहीं बनती और उन्हें अपने स्टॉक को कंपनी वापस किए जाने के लिए कम से कम 15 दिनों का समय दिया जाना चाहि

युवाओं और महिलाओं को मतदाता बनाने पर ज़ोर विद्यार्थियों ने वोटर और मतदाताओं को साक्षर करने का लिया संकल्प

Image
जौनपुर।  जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देशन में चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत, निर्वाचन साक्षरता क्लब वीबीएस पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा इंजीनियरिंग संकाय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छात्र- छात्राओं ने लोगों को वोटर बनाने हेतु प्रेरित करने व मतदाताओं को साक्षर करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए लोगों को वोटर बनने के लिए प्रेरित किया। साथ ही लोगों को आनलाइन आवेदन करने हेतु जागरूक करने के लिए वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं को मतदाता बनाने के लिए इंजीनियरिंग संकाय में मतदाता पंजीकरण कक्ष (मतदाता हेल्प डेस्क) का शुभारंभ डीन इंजीनियरिंग संकाय प्रो. बीबी तिवारी ने किया। इस अवसर पर प्रो बी बी तिवारी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर नागरिक का मतदान करना जरूरी है। आप मतदान तभी कर सकते हैं जबकि आप वोटर होंगे। इसलिए सबसे पहले वोटर बने। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से अपील किया कि जो 18 वर्ष के हो चु

राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार गिरीश चन्द यादव के प्रयास से विकास की कड़ी में जुड़ी एक और परियोजना

Image
जौनपुर। खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द यादव के प्रयास से जनपद के विकास में एक और परियोजना जुड़ गई है। इस आशय की जानकारी देते हुए  मीडिया प्रभारी ने एक विज्ञप्ति के जरिए बताया कि विकास की कड़ी में जुड़ी बड़ी परियोजना राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द यादक के अथक प्रयास से स्वीकृति कराई गई है। इस परियोजना के अन्तर्गत शीतला चौकिया धाम चौराहा से आरा गांव तक लगभग 12 किलोमीटर लम्बी सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृकरण होगा जो जौनपुर व आजमगढ़ की सीमा को जोड़ेगी। इस सड़क के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण करने के लिए उत्तर प्रदेश शासन से प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति 19 करोड़ 74 लाख 89 हजार रुपए ( उन्नीस करोड़ चौहात्तर लाख नवासी हजार रुपया ) की मिल गयी है। इस संबंध मे शासन ने एक पत्र प्रमुख अभियंता, लोक निर्माण विभाग को भेजा है जिसमे उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 स्वीकृति बजट के सापेक्ष मे प्रथम किस्त 49372000/- (चार करोड़ तिरानवे लाख बहत्तर हजार रूपये ) जारी कर दी गयी है। अब जल्द से जल्द निर्माण कार्य की प्रकिया शुभारम्भ होगा। इस सड़क को बन जाने से माता शीतला चौकि

नेता जी स्व मुलायम सिंह यादव ऐसा समाज बनाना चाहते थे जो किसी की कृपा पर नहीं बल्कि अपने पैरो पर खड़ा रहे - सपाई

Image
  स्व मुलायम सिंह यादव की 85वीं जयन्ती पर सपाईयो ने किया विविध कार्यक्रम  जौनपुर। समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष डाॅ अवधनाथ पाल की अध्ययता में पूर्व मुख्यमंत्री स्व मुलायम सिंह यादव (नेताजी) की 85 वीं जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया  नेताजी के चित्र पर सपाईयों ने पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद दिव्यांग एवं विकलांग बच्चों को स्वेटर,स्कूल बैग,पेंसिल बॉक्स वितरण किया गया। बच्चों के चेहरे पर खुशहाली छा गयी उसके बाद मुशायरे का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख शायर अहमद अजीज गाजीपुरी,अकरम जौनपुरी,नासिर, मोनीस,डां प्रमोद वाचस्पति, शाजिद अलीम को साल भेट किया गया। वही शायरों के कलाम की खूब चर्चा रही। "ना नफरतों मे ठेलों और ना फसादी बनों, अगर समाज है प्यारा समाजवादी बनों" "देश वासियों से जो भी किया मुलायम ने वादये वफा पूरा वो किया मुलायम ने" " सन उन्तालीस में उतरा था आसमान से तारा, सैफई की पावन धरती का था वह राज दुलारा, नाम मुलायम आज भी अहम राजनीति पर भारी नेताजी तो अमर हो गए ऐसी खेली परी"।   सपा नेताओं ने

अभिभावक 18 साल से कम आयु वाले बच्चो को वाहन कभी भी चलाने की अनुमति न दें - पुलिस अधीक्षक

Image
मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में यातायात जागरूकता कार्यक्रम हुआ सम्पन्न  जौनपुर। यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के परिसर में आयोजित किया गया। जिसके तहत छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई तथा रंगोली,पोस्टर,भाषण,एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी के साथ-साथ भव्य यातायात माडल एवं  विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसका अवलोकन पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा द्वारा किया गया। साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार,सिटी मजिस्ट्रेट जल राजन चौधरी,एआरटीओ रमेश चंद्र श्रीवास्तव,सीओ ट्रैफिक देवेश सिंह, टीआई जीडी शुक्ला ,चौकी प्रभारी पुरानी बाजार  सुनील यादव , चौकी प्रभारी शकर मंडी कंचन पांडेय तथा साइबर क्राइम से ओपी जायसवाल ने भी अवलोकन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ आए हुए अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत प्रबंधक डाॅ अब्दुल कादिर ने माल्यार्पण कर एवं बुके देकर,तथा अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह देने के साथ ही स्वागत भाषण के साथ किया गया। मुख्य अतिथि डाॅ अजय पाल शर्मा पुलिस अधीक्षक ने यातायात नियमों पर

गोद लिए गये क्षय रोगियों को सामाजिक संस्था सरयू प्रसाद द्वारा स्वास्थ्य किट हुई वितरित

Image
जौनपुर। सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के तत्वावधान में प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान के तहत गोद लिए गये क्षय रोगियों  को पौष्टिक आहार किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर ठाकुर प्रसाद राय, प्रधानाचार्य डॉक्टर सुबाष सिंह, सलिल  कुमार यादव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ठाकुर प्रसाद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत गोद लिए मरीजों को पौष्टिक आहार किट वितरण कर एवं उनके देखभाल कर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की सेवाओं को सुदृढ़ किया गया है इसमें संस्था के द्वारा अत्यंत सराहनीय कार्य किया गया है। विशिष्ट अतिथि मुख्य वक्ता टी. बी. जिला समन्वयक सलिल कुमार यादव ने कहा कि 23 नवंबर से एक्टिव केस फाइंडिंग के तहत घर-घर स्क्रीनिंग की जाएगी टीवी मुक्त वार्ड नगर व पंचायत बनाया जाएगा।टी.बी. किसी को भी हो सकती है टी.बी. पीढ़ी दर पीढ़ी फैलने वाला रोग नहीं है बल्कि यह हवा के जरिए फैलने वाला एक संक्रामक रोग है। किसी भी व्यक्ति को दो सप्ताह या उससे अधिक समय से खांसी हो तो उसे ट

गोमाता जीवन और जीविका की आधार तथा सम्पूर्ण सृष्टि की है पालक- गुरू प्रसाद सिंह

Image
पिंजरा पोल पशु अनाथालय (गौशाला) का शताब्दी समारोह एवं गोपाष्टमी धूमधाम से सम्पन्न जौनपुर। अनादि काल से पूज्यनीय गोमाता, जीवन और जीविका की आधार एवं सम्पूर्ण सृष्टि की पालक हैं, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक उन्नयन की कारक हैं। उक्त विचार पिंजरापोल पशु अनाथालय (गौशाला) ढालगर टोला के शताब्दी समारोह के अवसर पर आयोजित गोपाष्टमी महोत्सव एवं संगोष्ठी 'गोवंश की मानव जीवन में उपयोगिता' विषय पर मुख्यवक्ता के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रोफेसर गुरुप्रसाद सिंह( राष्ट्रीय अध्यक्ष-गोरक्षा विभाग, विश्व हिन्दू परिषद एवं निदेशक राष्ट्रीय दुग्ध विकास प्राधिकरण ) ने  कहा है। उन्होंने भारतीय संस्कृति में, कृषि में, औषधि में गोमाता के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। मुख्यअतिथि रमेश चन्द्र मिश्र विधायक- बदलापुर ने  उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित गौशाला के उन्नयन एवं योजनाओं के बारे विस्तार से चर्चा करते हुए उपस्थित जनसमुदाय से गोपालन, गो-सेवा व गो-रक्षा का प्रण लेने का आवाह्न किया।  समारोह में रामचन्द्र जी (प्रचारक - प्रमुख काशी प्रान्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) सुरेन्द्र प्रताप सि

तदर्थ शिक्षको के खिलाफ हुई कार्रवाई के विरुद्ध सड़क से सदन तक संघर्ष करेगा मा.शि. संघ शर्मा गुट - सन्तोष सिंह

Image
जौनपुर। उ0 प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट)की एक आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष संतोष सिंह की अध्यक्षता पर उनके आवास पर सम्पन्न हुयी। श्री सिंह ने बताया कि उ0 प्र0 शासन के पत्र  दिनांक 9 नवम्बर 2023 के क्रम में शिक्षा निदेशक माध्यमिक के पत्र दिनांक 10 नवम्बर 2023 द्वारा सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के तदर्थ शिक्षक जो 20-25 साल से शिक्षण कार्य करते हुए वेतन आहरित कर रहे थे की सेवाओं को सरकार के द्वारा समाप्त कर दिया गया। शासन के इस हिटलर शाही आदेश से प्रदेश के लगभग 5000 शिक्षकों की सेवायें सरकार द्वारा समाप्त कर दी गयी। संगठन ऐसी विषम परिस्थिति में  शिक्षकों के साथ सरकार से सड़क से सदन तक संघर्ष करने के लिए तैयार है। शिक्षकों की सेवाओं को बहाल कराने के लिए संगठन को हर प्रकार की कुर्बानी देकर आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। प्रदेश नेतृत्व ने शिक्षकों के इस विकराल समस्या के समाधान के लिए सरकार से वार्ता के लिए कटिबद्ध है। अगर वार्ता सफल नहीं हुयी तो 1 दिसम्बर 2023 को शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) कार्यालय लखनऊ में विशाल धरने का आयोजन किया गया है। प्रदेशिय मंत्री अनिल कुमार

पीडब्लूडी के दावो के सच की पोल खोल रही है जिले की गड्ढायुक्त सड़के, आज भी सड़को पर हिचकोले खाने को मजबूर है राहगीर

Image
जौनपुर। सड़क दुर्घटनाओ पर रोक लगाने के लिए सरकार चाहे जितना गंभीर हो, सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का शासन का चाहे जितने शख्त आदेश जारी करे लेकिन उसका कोई असर कार्यदायी संस्था सायद पीडब्लूडी पर नहीं है। जिसका परिणाम साफ दृष्टिगोचर है जनपद जौनपुर में अभी तक अधिकांश सड़कों की हालत जस की तस बनी हुई है। निर्धारित समय बीतने के बाद भी शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के कई सड़कों के गड्ढे अब भी पाटे नहीं जा सकें जिससे राहगीर हिचकोले खाने को विवश हैं। आम लोगों को आवागमन में सहूलियत देने के मकसद से प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दीपावली से पहले सभी सड़कों के गड्ढे भरने के लिए शख्त निर्देशित किया था। पीडब्ल्यूडी की ओर से जिले की 1577 सड़कों जिसकी लंबाई 1275 किमी चयन कर गड्ढा मुक्ति के लिए प्रस्ताव भेजा गया। इसके लिए छह करोड़ 39 लाख 10 हजार रुपये मंजूर भी हो गया था। जोर-शोर से काम तो हुआ, लेकिन कई सड़कों पर अभी तक गड्ढे नहीं भरे जा सके। नतीजा इन सड़कों पर लोग अब भी हिचकोले खाने को विवश हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग के मुताबिक जिले के लगभग सभी सड़कों का गड्ढामुक्त हो चुकी है। सच खबरें की टीम ने  जब दावों

तदर्थ शिक्षको को लेकर प्रधानाचार्य और प्रबंधक शपथ के साथ उपलब्ध कराए सूचना - डीआईओएस

Image
जौनपुर। वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा ने जिले के समस्त अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्य को पत्र जारी कर वेतन भुगतान बिल से तदर्थ शिक्षकों का नाम बाहर कर बिल भेजने का निर्देश दिया है। प्रबंधक और प्रधानाचार्य इस बात का शपथ पत्र भी देंगे कि वेतन बिल में माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से चयनित अध्यापक, मृतक आश्रित एवं विनियमित अध्यापकों का ही वेतन लगा है। तदर्थ अध्यापकों का शासनादेश लागू होने की तिथि तक ही वेतन लगाया गया। नवंबर 2023 का वेतन देयक के साथ शासनादेश में अंकित तिथि 07-08-1993 को या उसके बाद नियुक्त समस्त अध्यापकों का प्रथम वेतन भुगतान आदेश की प्रति तथा जो तदर्थ अध्यापक विनियमित हो गए हैं, उनके विनियमितीकरण आदेश की प्रति एवं शेष अन्य अध्यापकों का उक्त शासनादेश के अनुसार लागू होने की तिथि तक वेतन देयक प्रस्तुत करें। वेतन देयक पर शपथ-पत्र प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य के संयुक्त हस्ताक्षर से प्रस्तुत करना है। डीआईओएस ने अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय में 30 दिसंबर 2000 के बाद इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम 1921 की धा

परीक्षा शुल्क जमा न होने के चलते लटकी प्रेक्टिकल परीक्षा, छात्र परेशान जिम्मेदार मस्त

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्लायों के सेमेस्टर परीक्षा फार्म और परीक्षा शुल्क जमा नहीं होने के कारण प्रैक्टिकल परीक्षा भी लटक गई है। महाविद्यालयों से छात्रों की संख्या का आंकड़ा नहीं मिलने के कारण अभी तक परीक्षकों का नाम भी तय नहीं हो रहा है। जबकि शासन का निर्देश हैं कि सेमेस्टर परीक्षा और प्रैक्टिकल समय से कराकर उसका अंक विश्वविद्याल को समय से उपलब्ध करा दें। सेमेस्टर परीक्षा के लिए आवेदन करने और फीस जमा करने के लिए 21 नवंबर की तिथि निर्धारित की गई है। मंगलवार को शाम तक परीक्षा फार्म और फीस आने का विश्वविद्यालय इंतजार करेगा। विश्वविद्यालय के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 21 नवंबर से प्रस्तावित थी। लेकिन परीक्षा तिथि नजदीक आने की बाद भी करीब 79 हजार छात्रों का परीक्षा फार्म और शुल्क जमा नहीं हो पाया था। जिसके चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा की तिथि में परिवर्तन कर दिया। परीक्षा तिथि बदलने के साथ ही 20 नवंबर तक परीक्षा फार्म और 21 नवंबर तक परीक्षा शुल्क विश्वविद्यालय में जमा करने की तिथि घोषित कर दी थी। नई तिथि के अनुसार अब परीक्षाएं 28