स्कॉर्पियो की चपेट में आने से दादा-पोती की मौत, पांच वर्षीय परी गंभीर रूप से घायल
जौनपुर। जौनपुर-प्रयागराज मार्ग पर मंगलवार की शाम दर्दनाक सड़क हादसे में दादा और पोती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य पांच वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिकरारा थाना क्षेत्र के रसूलपुर निवासी परमानंद मिश्रा (63 वर्ष) अपनी 9 वर्षीय पोती महक और पांच वर्षीय पोती परी को लेकर बाइक से शाम करीब पांच बजे घूमने निकले थे। जैसे ही वह लालबाजार के सीठापुर मोड़ के पास पहुंचे, सामने से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि परमानंद मिश्रा और मासूम महक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परी गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से परी को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही सिकरारा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। मृत बच्चियों के पिता मुंबई में रहकर काम करते हैं। हादसे की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। ...