ग्रामीण क्षेत्रो में निरस्त एवं रिक्त उचित दर की दुकानों को खुली बैठक कर एलाटमेंट की तिथियां घोषित जानें कब कहां होगी बैठक
जौनपुर । जिला पूर्ति अधिकारी ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के आदेश से जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में रिक्त एवं निरस्त चल रही उचित दर दुकानों में खुली बैठक की तिथि निर्धारित करते हुए उक्त रिक्त ग्राम पंचायतों में नियुक्ति कराने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत वार एक जिला स्तरीय अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है एवं निर्देशित किया गया है कि निर्धारित तिथियों में सम्बन्धित वि0ख0 के खण्ड विकास अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर अपनी उपस्थिति में बैठक सम्पन्न कराते हुए उचित दर विक्रेता का चयन कराना सुनिश्चित करेंगे। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में रिक्त चल रही दुकानों का विवरण निम्नवत् है:- तहसील-सदर वि0ख0-करंजाकला में 01 रिक्त ग्राम पंचायत-नरौली, वि0ख0-धर्मापुर में 01 रिक्त ग्राम पंचायत-सोनारी, वि0ख0-बक्शा में 01 रिक्त ग्राम पंचायत-गैरीखुर्द में, वि0ख0-सिकरारा में 02 रिक्त ग्राम पंचायतों क्रमशः भभौरी व हरखपुर में 27 अगस्त 2021 को खुली बैठक हेतु तिथि निर्धारित की गयी है, वि0ख0-सिरकोनी में 02 रिक्त ग्राम पंचायतों क्रमशः ग्राम पंचायत-भगरी में 27 अगस्त