Posts

Showing posts from August 18, 2021

ग्रामीण क्षेत्रो में निरस्त एवं रिक्त उचित दर की दुकानों को खुली बैठक कर एलाटमेंट की तिथियां घोषित जानें कब कहां होगी बैठक

Image
जौनपुर । जिला पूर्ति अधिकारी ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के आदेश से जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में रिक्त एवं निरस्त चल रही उचित दर दुकानों में खुली बैठक की तिथि निर्धारित करते हुए उक्त रिक्त ग्राम पंचायतों में नियुक्ति कराने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत वार एक जिला स्तरीय अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है एवं निर्देशित किया गया है कि निर्धारित तिथियों में सम्बन्धित वि0ख0 के खण्ड विकास अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर अपनी उपस्थिति में बैठक सम्पन्न कराते हुए उचित दर विक्रेता का चयन कराना सुनिश्चित करेंगे। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में रिक्त चल रही दुकानों का विवरण निम्नवत् है:- तहसील-सदर वि0ख0-करंजाकला में 01 रिक्त ग्राम पंचायत-नरौली, वि0ख0-धर्मापुर में 01 रिक्त ग्राम पंचायत-सोनारी, वि0ख0-बक्शा में 01 रिक्त ग्राम पंचायत-गैरीखुर्द में, वि0ख0-सिकरारा में 02 रिक्त ग्राम पंचायतों क्रमशः भभौरी व हरखपुर में 27 अगस्त 2021 को खुली बैठक हेतु तिथि निर्धारित की गयी है, वि0ख0-सिरकोनी में 02 रिक्त ग्राम पंचायतों क्रमशः ग्राम पंचायत-भगरी में 27 अगस्त

निरीक्षण के दौरान आसरा योजना के आवास अपूर्ण मिलने पर डीएम हुए नाराज, जानें क्या दिया आदेश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा मडि़याहूं तहसील के काजीपुर में आसरा योजना के अन्तर्गत अपूर्ण अवस्था में पड़े आवासों का आकस्मिक निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था सी. एण्ड डी.एस. के आर.ई. जय सिंह से 95 प्रतिशत धनराशि मिलने के बावजूद अभी तक आवास अपूर्ण क्यों है? के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मौके पर मौजूद परियोजना अधिकारी डूडा जौनपुर अनिल कुमार वर्मा को गत वर्ष हुए थर्ड पार्टी जांच कमेटी की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये तथा पुनः थर्ड पार्टी कमेटी गठित कराकर प्राप्त धनराशि के सापेक्ष अब तक कार्यदायी संस्था के द्वारा किये गये निर्माण की जांच कराने को भी कहा जिससे कार्यदायी संस्था के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।  आसरा योजना के अन्तर्गत 144 आवास स्वीकृत हुए थे। डूडा ने शासन से प्राप्त धनराशि रू. 691.78 लाख के सापेक्ष 95 प्रतिशत धनराशि रू. 657.19 लाख माह नवम्बर 2016 में ही कार्यदायी संस्था सी.एण्ड डी.एस. यूनिट 37 जौनपुर को उपलब्ध करा दिया था। कार्यदायी संस्था ने शासन के निर्देशानुसार कार्य न करा पाने की स्थिति में 24

यात्रियों की मांग पर कोरोना काल के बाद अब इन रेल मार्गो पर दोड़ेगी स्पेशल ट्रेने, जानें क्या रहेगी व्यवस्था

Image
भारतीय रेलवे  लगातार ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी करते हुए  जहां कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों को फिर से बहाल कर रही है तो लगातार स्पेशल और नई ट्रेनों की संख्या भी बढ़ा रही है। इतना ही नहीं रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों का शेड्यूल भी रिवाइज्‍ड किया है और टाइम टेबल भी बदला गया है। एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ-साथ पैसेंजर ट्रेनों की सेवाएं भी लगातार बढ़ाई जा रही हैं। इसी कड़ी में यात्रियों की सुविधा और उन्हें आसानी से कंफर्म टिकट मिल सके रेलवे ने कुछ रूट्स पर ट्रेनों की संख्या में इजाफा किया है। उम्मीद की जा रही है कि रेलवे की इस पहल से अब यात्रियों को टिकट मिलने में आसानी होगी। उत्तर रेलवे ने 2 जोड़ी ट्रेनों को बहाल करने का फैसला किया है। ये ट्रेन लखनऊ, झांसी और मेरठ सिटी रूट पर चलाई जाएगी। इस सिलसिले में उत्तर रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिये रेलवे द्वारा निम्नलिखित विशेष रेलगाड़ियां नीचे दी गई समय-सारणी के अनुसार चलाई जाएंगी। ट्रेन नंबर 01817/01818 लखनऊ-मेरठ सिटी-लखनऊ पूरी तरह से आरक्षित सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट

जज साहब को जान से मारने की धमकी भरा पत्र, 13 सितम्बर को हत्या की तिथि किया मुकर्रर, जानकारी होने पर पुलिस तलाश में जुटी

Image
राजस्थान के बूंदी से एक जिला जज को जान से मारने की धमकी मिली है। जिला एंव सत्र न्यायाधीश को जान से मारने की धमकी एक चुट्ठी में लिखकर दी गई है। इस मामले में पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। साथ ही अज्ञात लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही धमकी देने वाला का खुलासा होगा। जिला जज को जो धमकी भरी चिट्ठी भेजी गई उसके बारे में पुलिस के अनुसार, जज को यह चिट्ठी पिछले हफ्ते भेजी गई थी। ऐसे में मंगलवार को इस चिट्ठी की जानकारी मीडिया में आने के बाद पुलिस ने आधिकारिक रूप से पूरे मामले में बताया। धमकी भरे पत्र में लिखा है, "जज साहब... आप अपने आपको बचा सकें तो बचा लेना, लेकिन बचा नहीं पाओगे। आपसे न्याय की उम्मीद नहीं रही। इसलिए माफिया का सहारा लेकर यह कदम उठाना पड़ रहा है। जज साहब... हम 13 सितंबर को आप की हत्या करेंगे। चाहे गोली मारकर, चाहे जहर पिलाकर या सड़क हादसे में, या फिर बम से उड़ा कर।" आगे चिट्ठी में लिखा - 'बम कहां लगा है, पता लगाना आपका काम'। "आपके परिवार ने हमारा कुछ नहीं बिगाड़ा है, नहीं तो हमारा प्लान आपको घर पर बम से उड़ाने का था। अब हमने बम

सुगन्धित पदार्थो में लेमनग्रास, तुलसी चमेली के तेल हेतु इसकी खेती है लाभप्रद: विनय शुक्ला

Image
  जौनपुर की धरती को हरियाली में बदल देंगे : कुलपति   जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में आज कौशल विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र, महिला अध्ययन केंद्र, राष्ट्रीय सेवा योजना तथा फ्रेगरेंस फ्लेवर डेवलपमेंट सेण्टर  (एफएफडीसी) के संयुक्त तत्वावधान में आओ कौशल बढ़ाएं, उद्यमी बनाएं और रोजगार दिलाएं विषय पर एक अभिप्रेरणा कार्यक्रम आयोजित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि एफएफडीसी के निदेशक शक्ति विनय शुक्ला ने सुगंध एवं स्वाद उद्योग के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बढ़ते हुए फैशन के कारण यह उद्योग आगे बढ़ा। खाद्य तथा अन्य सुगंधित पदार्थों में इन पेड़ पौधों के तेल का उपयोग होता है। उन तेलों की कीमत सोने से भी अधिक होती है। साबुन में खुशबू या लेप में महक आदि के लिए इसी प्रकार के पेड़ पौधों का उपयोग किया जाता है। लेमन ग्रास, तुलसी, गुलाब, चमेली आदि की खेती काफी लाभप्रद होती है। किसानों को इसकी सही जानकारी न होने के कारण वह लोग इस प्रकार की उपज पैदा नहीं कर पाते। उन्होंने कहा कि सरकार से इस प्रकार की योजनाओं का प्रोजेक्ट विश्वविद्यालय को लाना चाहिए।  विश्वविद

मोहर्रम का अवकाश 19 अगस्त के स्थान पर 20 अगस्त 21 को हुआ घोषित

Image
  जौनपुर। दीवानी न्यायालय के जिला एवं सत्र न्यायाधीश मदन पाल सिंह ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के द्वारा अधीनस्थ न्यायालयों के उपयोगार्थ जारी वर्ष 2021 के वार्षिक कैलेंडर में मोहर्रम का अवकाश 19 अगस्त 2021 को घोषित किया गया था, किंतु अध्यक्ष/मंत्री दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ के प्रस्ताव 18 अगस्त 2021 एवं काजी से हुई वार्ता के आधार पर विचार करते हुए मोहर्रम का अवकाश 19 अगस्त 2021 के स्थान पर 20 अगस्त 2021 को मोहर्रम के उपलक्ष्य में इस न्यायिक अधिष्ठान के ग्राम न्यायालयों सहित समस्त न्यायालय/कार्यालय में अवकाश घोषित किया जाता है। इसी तरह कलेक्ट्रेट बार के महामंत्री आनन्द मिश्रा ने भी जारी विज्ञप्ति के जरिए अवगत कराया है कि कलेक्ट्रेट में 19 अगस्त को कोई अवकाश नहीं रहेगा बार खुलेगा और वादकारियों का काम होगा। अवकाश 20 अगस्त को रहेगा। 

इन्द्रसेन श्रीवास्तव बने कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष, कायस्थों ने किया स्वागत

Image
जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कांत सहाय पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री ने कायस्थ महासभा राजनीतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्द्रसेन श्रीवास्तव मुन्ना को मेन बॉडी कायस्थ महासभा उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है।  उनके मनोनयन प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बनने पर कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष नीलमणी श्रीवास्तव के नेतृत्व में सैकड़ो चित्रांश बंधुओं ने उनका स्वागत किया। जिलाध्यक्ष नीलमणी श्रीवास्तव ने कहा कि डॉ इन्द्रशेन श्रीवास्तव को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का प्रदेश अध्यक्ष बनाकर राष्ट्रीय नेतृत्व ने जौनपुर का मान सम्मान बढ़ाया है जिससे जनपद वासी गौरवान्वित महसूस कर रहे है। प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्द्रशेन श्रीवास्तव मुन्ना ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसपर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा को उत्तर प्रदेश में एक नई पहचान दिलाने की कोशिस करूंगा गाजियाबाद से गाजीपुर तक हर जिले हर तहसील में कायस्थ महासभा का विस्तार किया जायेगा। स्वागत करने वाले में प्रदेश सचिव राकेश श

पुरानी रंजिश को लेकर मजदूरी कर घर लौट रहे श्रमिक पर जानलेवा हमला,ट्रामा सेंटर वाराणसी में रहा उनचार, नामजद मुकदमा दर्ज

Image
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मेहुड़ी खुर्द गांव के पास मजदूरी कर लौट रहे युवक की पिटाई और गोली मारने के मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों के खिलाफ हत्या का प्रयास और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रथम दृष्टया मामला कोटे की दुकान के आवंटन तथा पिछले वर्ष होलिका दहन को लेकर दोनों पक्षों में हुए विवाद को कारण बताया जा रहा है। घायल युवक को जिला अस्पताल से बीएचयू ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है। वहां उसका उपचार जारी है। अभी हालत गंभीर बनी हुई है।   बताते चलें कि राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के तियरा नायक गांव निवासी राजेश (40) पुत्र रामजियावन मंगलवार की रात लगभग 9:30 बजे मजदूरी का काम करके घर वापस हो रहा था। जैसे ही वह मेहुड़ी खुर्द गांव के पास पहुंचा, पहले से घात लगाए बैठे नकाबपोश लोगों ने उसे घेर कर पिटाई शुरू कर दी। जाते समय उसे गोली मारते हुए चले गए। गोली उसके बांह में लगी जिससे वह खून से लथपथ होकर मौके पर गिर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां कुछ घंटे के उपचार के बाद हालत में सुधार न होता देख ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दि

सरकार का आदेश जारी अब शिक्षकों का होगा स्थानांतरण, जानें क्या बनी है नीति

Image
प्राइमरी के शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है ,अब 1 साल के अंदर शिक्षकों के पारस्परिक ट्रांसफर हो जाएंगे। इस तबादले की मांग शिक्षक काफी टाइम से मांग कर रहे थे, लेकिन अब शासन इन लोगों के तबादले 1 साल के अंदर कर देंगे। जिले के अंदर अब दो चरणों में तबादले होंगें। पहले शिक्षकों की मांग वाले ट्रांसफर किये जायेंगे। उसके बाद समायोजन होगा। इसके लिए अगस्त से ही आवेदन की योजना है। बीते दिनों बेसिक शिक्षा विभाग की बैठक में फैसला लिया गया है। 10 हजार शिक्षकों ने आवेदन किया था बेसिक शिक्षा राजमंत्री सतीश चंद्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया है । इसमें एक वर्ष की सेवा अवधि वाली शिक्षिकाओं व तीन वर्ष की सेवा अवधि वाले शिक्षकों के भी तबादले हो सकेंगे। पिछले साल सरकार ने अंतर्जनपदीय तबादलों में पारस्परिक सहमति से ट्रांसफर भी किये थे। इसमें लगभग 10 हजार शिक्षकों ने आवेदन किया था। इसमे तबादले के लिए निर्धारित पात्रता दोनों शिक्षकों पर मान्य होगी। इसके अनुसार एक समान काडर के शिक्षक आपसी सहमति से पारस्परिक तबादले ले सकेंगे। ये तबादले ऑफलाइन किये जायेंग। इन ट्रांसफर से कई शिक्षको

प्रधानमंत्री शहरी आवास के लाभार्थी के खाते में शीघ्र जायेगा पैसा - डीएम मनीष कुमार वर्मा

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थीयों के खाते में शीघ्र ही उनके खाते में चला जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रथम किस्त के 2695, द्वितीय किस्त के 1215 तथा तृतीय किस्त 863 लाभार्थियों का डेटा अनुमोदित कर उनका सम्पूर्ण विवरण पी0एफ0एम0एस0 पोर्टल पर अपलोड कराकर पैसा अवमुक्त करने हेतु सूडा लखनऊ को भेज दिया गया है तथा जियोटैग के सापेक्ष अवशेष लाभार्थियों को उनके आवास की किस्ते उनके खाते में भिजवाने के लिए मेरे निर्देश पर परियोजना अधिकारी डूडा द्वारा अनिल कुमार वर्मा युद्ध स्तर पर उनका डेटा तैयार कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पैसा प्राप्त करने के उपरान्त लाभार्थी अपना अंशदान शामिल करते हुए तुरन्त अपने आवास का निर्माण कार्य शुरू कराकर उसे निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। प्राप्त धनराशि का दुरूपयोग बिल्कुल नही होना चाहिए।  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने लाभार्थियों को सचेत करते हुए कहा कि उन्हें दलालों एवं बिचौलियों से सावधान रहने की सख्त जरूरत है। पैसे के लिए किसी के पीछे भागने अथवा किसी को आवास के नाम पर ए

प्राचीनतम विरासत योग को जन जन तक पहुंचाने में योग गुरु बाबा रामदेव की है महति भूमिका - कपिलदेव मौर्य

Image
सम्मूर्ण स्वास्थ्य का आधार है योग-अचल हरीमूर्ति जौनपुर। गुफाओं और कन्दराओं से निकालकर भारत की प्राचीनतम विरासत योग को एक महाअभियान के तहत जन जन तक पहुंचाने में योग गुरु बाबा रामदेव नें महति भूमिकाओं को निभाया है और आज की भौतिकता से युक्त जीवन शैली में नियमित और निरन्तर योगाभ्यासों को करके जीवन को ही संतुलित किया जा सकता है। यह बातें पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में नगर स्थित मंगलम् मैरेज हॉल में चल रहे योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में आज  प्रातः काल बतौर मुख्य अतिथि जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिलदेव मौर्य ने कहा है। उन्होंने कहा कि साधक गण योग प्रशिक्षण प्राप्त कर खुद को स्वास्थ्य रखें और समाज को स्वास्थ्य रखने हेतु अपनी महती भूमिका का निर्वाह करे आज के समय इससे बड़ जन सेवा कोई नहीं है। कोरोना संक्रमण काल में योग रिषी बाबा रामदेव की सराहनीय भूमिका की चर्चा करते हुए उनसे सीख लेने की अपील साधक गण से किया।  योग के सैद्धांतिक पक्षों के साथ क्रियात्मक योगाभ्यासों को कराते हुए पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति के द्वारा विविध प्रकार के आसन,ध्यान

अफगानिस्तान से जौनपुर निवासी जवान सकुशल वापस, गाजीपुर चन्दौली श्रमिक वतन वापसी के लिए सरकार से लगायी गुहार

Image
अफगानिस्तान के काबुल गए चंदौली और गाजीपुर के दो युवक तालिबानी हमले के बाद वहीं फंस गए हैं। दोनों ने फोन कर अपने घर वालों को वहां की खराब होती स्थिति की जानकारी दी है। इससे परिजनों की चिंता बढ़ गई है। परिजनों ने दोनों की सकुशल वापसी के लिए सरकार से गुहार लगाई है। वहीं जौनपुर निवासी और आईटीबीपी जवान मंगलवार को सही सलामत गुजरात के जामनगर पहुंचा, फोन पर परिजनों को जानकारी दी तो आंसू छलक पड़े। अफगानिस्तान में फंसे भारतीय अधिकारियों व सुरक्षाबलों को लेकर एयर इंडिया का विशेष विमान मंगलवार को काबुल से गुजरात के जामनगर पहुंचा। इसी विमान में जौनपुर के सिकरारा थाना के बिसावां गांव निवासी और आईटीबीपी जवान आशीष सिंह भी सलामत वतन पहुंचे। परिवार के लोगों को जानकारी दी तो खुशी के आंसू छलक पड़े। बिसावां गांव निवासी ज्ञान प्रकाश सिंह के ज्येष्ठ पुत्र आशीष कुमार सिंह की ड्यूटी काबुल स्थित भारतीय दूतावास में राजनयिक व कर्मचारियों की सुरक्षा में लगी थी चंदौली के नियामताबाद ब्लॉक के अमोघपुर निवासी बुद्धिराम चौहान का छोटा बेटा सूरज चौहान(29) काबुल में वेल्डर है। सूरज ने सोमवार शाम घर फोन कर पिता क

सांड़ के चलते बड़ा रेल हादसा, पटरी हुई क्षति ग्रस्त, ट्रेनो के रूट बदले चल रहा रेस्क्यू आपरेशन

Image
बनारस स्टेशन के यार्ड में कोचिंग लाइन पर मंगलवार की देर रात बड़ा रेल हादसा हुआ। आपात ब्रेक लगाने के कारण मालगाड़ी के पांच वैगन पलट गए। इसके चलते अपलाइन से ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया। इस मौके डीआरएम रामाश्रय पांडे समेत मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया। हादसे के बाद दो ट्रेनों बनारस-पटना जनशताब्दी और गोरखपुर इंटरसिटी को आज बुधवार को कैंट स्टेशन से चलाया जाएगा। समस्तीपुर से प्रयागराज जा रही थी मालगाड़ी मालगाड़ी का खाली रेट समस्तीपुर से प्रयागराज जा रहा था। मालगाड़ी वाराणसी स्टेशन से रवाना हुई। प्लेटफार्म नंबर 1 से आगे बढ़ते ही उत्तरी छोर पर अचानक रेल की पटरी पर आये छुट्टा सांड़ को बचाने के लिए आपात ब्रेक लगाने के कारण इंजन से सटे पांच वैगन तेज आवाज के साथ पलट गए। इससे पटरिया भी क्षतिग्रस्त हो गई और जगह-जगह से उखड़ गए।  रेलवे कंट्रोल रूम से सूचना प्रसारित होने के बाद पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन हरकत में आया। दुर्घटना से बनारस रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियां प्रभावित हो गई। आपात ब्रेक लगाने के कारण इंजन से सटे पांच वैगन पलटे पटना बनारस स्पे

यूपी में 30 हजार करोड़ रूपये का आज पेश हो सकता है अनुपूरक बजट,अयोध्या सहित काशी ,गोरखपुर की योजनाओ पर विशेष ध्यान

Image
उत्तर प्रदेश विधानमंडल में आज बुधवार को प्रस्तुत किए जाने वाले अनुपूरक बजट से राज्य सरकार अपनी प्राथमिकता की योजनाओं को गति देने की तैयारी में है। इस अनुपूरक बजट का आकार 30 हजार करोड़ रुपये से भी बड़ा हो सकता है। प्रदेश सरकार की खास प्राथमिकताओं में अयोध्या, काशी के साथ ही गोरखपुर की विकास योजनाओं को भरपूर धनराशि मिलने की उम्मीद है।  अनुपूरक के लिए विभागों से आए प्रस्तावों पर सोमवार को देर शाम तक वित्त विभाग में मंथन चलता रहा। सरकार से मिले दिशा-निर्देशों के मुताबिक बजट का खाका खींचने में बजट से जुड़े अधिकारी जुटे हुए थे। प्रस्तावों के सापेक्ष सरकार के खजाने पर आने वाले खर्चे का जोड़ घटाना जारी था। इस अनुपूरक के माध्यम से सरकार का उद्देश्य अगले छह महीने में प्रमुख योजनाओं का काम तेज कर पूरा करने की रहेगी।  सूत्र बताते हैं कि सरकार बजट के माध्यम से वाराणसी में चल रहे काशी विश्वनाथ कारीडोर प्रोजेक्ट के साथ ही वाराणसी के औद्योगिक क्षेत्र की योजनाओं को अच्छा खासा बजट दे सकती है। इसके साथ ही गोरखपुर की योजनाओं खासकर वहां के औद्योगिक क्षेत्र की योजनाओं के लिए बजट का प्रबंध हो सकत

पुलिस की पिटाई से लिपिक की मौत, थाना प्रभारी सहित एक दरोगा हुआ लाइन हाजिर

Image
उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के कोन क्षेत्र में पुलिस की पिटाई से रिटायर्ड लिपिक की मृत्यु हो गई और इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी और एक उपनिरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने मंगलवार को बताया कि कोन थाना इलाके के मिश्री गांव में सोमवार शाम जमीनी विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी। परिजनों का आरोप है कि विवाद के दौरान पुलिस ने रिटायर्ड लिपिक राजकुमार दुबे की पिटाई कर दी और जिससे उनकी हालत बिगड़ गयी। राजकुमार की हालत बिगड़ता देख पुलिसकमीर् मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि राजकुमार को परिवार के लोग जब तक इलाज के लिए ले जाने के पहले ही उसकी मृत्यु हो गयी थी। घटना के बाद मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के साथ वह मौके पर गये और मामले की जानकारी की। उन्होंने बताया की मृतक के परिजनों के तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही हैं। मामले में प्रभावी कार्रवाई नहीं करने व लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह व उप निरीक्षक सुनील कुमार दिक्षीत को लाइन हाजिर कर दिया है।