पुलिस की पिटाई से लिपिक की मौत, थाना प्रभारी सहित एक दरोगा हुआ लाइन हाजिर



उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के कोन क्षेत्र में पुलिस की पिटाई से रिटायर्ड लिपिक की मृत्यु हो गई और इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी और एक उपनिरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने मंगलवार को बताया कि कोन थाना इलाके के मिश्री गांव में सोमवार शाम जमीनी विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी। परिजनों का आरोप है कि विवाद के दौरान पुलिस ने रिटायर्ड लिपिक राजकुमार दुबे की पिटाई कर दी और जिससे उनकी हालत बिगड़ गयी। राजकुमार की हालत बिगड़ता देख पुलिसकमीर् मौके से फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि राजकुमार को परिवार के लोग जब तक इलाज के लिए ले जाने के पहले ही उसकी मृत्यु हो गयी थी। घटना के बाद मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के साथ वह मौके पर गये और मामले की जानकारी की। उन्होंने बताया की मृतक के परिजनों के तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही हैं। मामले में प्रभावी कार्रवाई नहीं करने व लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह व उप निरीक्षक सुनील कुमार दिक्षीत को लाइन हाजिर कर दिया है।


Comments

Popular posts from this blog

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**