ग्रामीण क्षेत्रो में निरस्त एवं रिक्त उचित दर की दुकानों को खुली बैठक कर एलाटमेंट की तिथियां घोषित जानें कब कहां होगी बैठक


जौनपुर । जिला पूर्ति अधिकारी ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के आदेश से जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में रिक्त एवं निरस्त चल रही उचित दर दुकानों में खुली बैठक की तिथि निर्धारित करते हुए उक्त रिक्त ग्राम पंचायतों में नियुक्ति कराने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत वार एक जिला स्तरीय अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है एवं निर्देशित किया गया है कि निर्धारित तिथियों में सम्बन्धित वि0ख0 के खण्ड विकास अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर अपनी उपस्थिति में बैठक सम्पन्न कराते हुए उचित दर विक्रेता का चयन कराना सुनिश्चित करेंगे। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में रिक्त चल रही दुकानों का विवरण निम्नवत् है:-
तहसील-सदर
वि0ख0-करंजाकला में 01 रिक्त ग्राम पंचायत-नरौली, वि0ख0-धर्मापुर में 01 रिक्त ग्राम पंचायत-सोनारी, वि0ख0-बक्शा में 01 रिक्त ग्राम पंचायत-गैरीखुर्द में, वि0ख0-सिकरारा में 02 रिक्त ग्राम पंचायतों क्रमशः भभौरी व हरखपुर में 27 अगस्त 2021 को खुली बैठक हेतु तिथि निर्धारित की गयी है, वि0ख0-सिरकोनी में 02 रिक्त ग्राम पंचायतों क्रमशः ग्राम पंचायत-भगरी में 27 अगस्त 2021 की तिथि तय किया गया एवं ग्राम पंचायत- सुल्तानपुर में  आज 18 अगस्त 2021 को खुली बैठक करायी गयी कोरम पूरा न होने के कारण स्थगित कर दी गयी।


तहसील-मड़ियाहूं
वि0ख0-रामनगर में 02 रिक्त ग्राम पंचायतों क्रमशः ग्राम पंचायत-दामोदरा में 18 अगस्त 2021 को एवं ग्राम पंचायत-परशुरामपुर में 21 अगस्त 2021 को खुली बैठक हेतु तिथि निर्धारित की गयी है। तहसील-केराकत के वि0ख0-मुफ्तीगंज में 01 रिक्त ग्राम पंचायत-भगथरी में 27 अगस्त 2021 को खुली बैठक हेतु तिथि निर्धारित की गयी है।


तहसील-बदलापुर
वि0ख0-बदलापुर में 01 रिक्त ग्राम पंचायत-जमऊपट्टी में 24 अगस्त 2021 को खुली बैठक हेतु तिथि निर्धारित की गयी है। वि0ख0-महाराजगंज में 01 ग्राम पंचायत-हटियारामनाथ में 23 अगस्त 2021 को खुली बैठक हेतु तिथि निर्धारित की गयी है। 


तहसील-शाहगंज
वि0ख0-शाहगंज में 02 रिक्त ग्राम पंचायतों क्रमशः कडै़ला व गुरदौली में, वि0ख0-सुईथाकला में 02 रिक्त ग्राम पंचायतों क्रमशः हुसैनाबाद व शेखपुर, वि0ख0-खुटहन में 02 रिक्त ग्राम पंचायतों क्रमशः दरना व अक्खीपुर में 27 अगस्त 2021 को खुली बैठक हेतु तिथि निर्धारित की गयी है।


तहसील-मछलीशहर के वि0ख0-मुंगराबादशाहपुर में 02 रिक्त ग्राम पंचायतों क्रमशः सराय चौहान व सरायकाशी में, वि0ख0-मछलीशहर में 01 रिक्त ग्राम पंचायत-नदान में 27 अगस्त 2021 को खुली बैठक हेतु तिथि निर्धारित की गयी है।

उपरोक्त तिथि के पूर्व यदि किसी ग्राम सभा की खुली बैठक में दुकान का चयन हो गया है तो उसे छोड़कर अन्य रिक्त ग्रामों में दुकान का चयन निर्धारित तिथि को किया जायेगा।


Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार