Posts

Showing posts from October 27, 2025

मऊ से बहला-फुसलाकर लाई गई युवती से सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार

Image
लाइन बाजार थाना क्षेत्र के महंगुपुर में घटी वारदात, एक आरोपी अब भी फरार जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के महंगुपुर गांव में एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पीड़िता की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। पुलिस ने तीन नामजद युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता मऊ जनपद की निवासी है। उसकी सोशल मीडिया चैटिंग के जरिए आरोपियों में से एक युवक से पहचान हुई थी। उसी के बहाने युवती को जौनपुर बुलाया गया, जहां उसे महंगुपुर क्षेत्र में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार को ही मामला दर्ज कर लिया था। सोमवार को युवती का मेडिकल परीक्षण कराया गया। थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सतीश मौर्य निवासी बिहरोजपुर थाना जफराबाद तथा वारिश अली निवासी ताड़तला थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरा आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है...

पुलिस की पहल पर आपसी मतभेद हुआ समाप्ति

Image
हंसी खुशी से साथ रहने को तैयार हुए पति-पत्नी खेतासराय,जौनपुर -मिशन शक्ति अभियान के तहत एंटी रोमियो पुलिस टीम ने पति-पत्नी के मध्य हुए विवाद पर दोनों पक्षों से संपर्क कर उन्हें थाने में बुलाकर वार्ता की। इस दौरान दोनों पति-पत्नी को आपसी मतभेद भूलकर साथ रहने और पारिवारिक कर्तव्यों का पालन करने की सलाह दी गई। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि वार्ता के दौरान दोनों पति-पत्नी ने आपसी मतभेद और विवाद को भूलकर साथ रहने की बात कही। पुलिस टीम ने दोनों के बीच सामंजस्य बैठाकर पारिवारिक कर्तव्यों का निर्वहन करने की सलाह दी और उनके परिवार के साथ राजी-खुशी भेज दिया गया । इस मौक़े पर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, उप निरीक्षक रविन्द्रनाथ तिवारी, महिला हेड कांस्टेबल रीना राव, महिला कांस्टेबल नेहा यादव, पुजा कुमारी, सुमन मौजूद व अन्य रहे ।

श्वेता सिंह बी पी एड प्रथम वर्ष की छात्रा 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल

Image
स्नेहा शर्मा बास्केट बॉल में आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टीम में चयन थरवई / सोमावर को अंतर महाविद्यालयीय शूटिंग खेल और बास्केट बाल खेल प्रतियोगिता प्रो राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय प्रयागराज में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में प्रयागराज के प्रसिद्ध कॉलेज बेनी माधव सिंह कॉलेज बिगहिया बीपीएड प्रथम वर्ष की छात्रा श्वेता सिंह इस शूटिंग खेल प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल में जीत हासिल कर गोल्ड को किया अपने नाम। वहीं बीपीएड प्रथम वर्ष की एक और छात्रा स्नेहा शर्मा ने बास्केटबॉल खेल में भी जीत हासिल की और ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी के लिए हुआ चयन। इस जीत खुशी में बेनी माधव सिंह पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ डी वी सिंह, अध्यक्ष कृपा राम मिश्र, सचिव माधुरी सिंह, डॉ सीमा सिंह, डॉ बबिता सिंह, बीपीएड विभागाध्यक्ष डॉ वी डी सिंह, शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता राम प्रसाद, परवीन जहां, सुप्रीती मिश्रा, शालू पाण्डेय, डॉ राम कैलाश यादव, करुणेश शुक्ला, सूर्य प्रताप, प्रशांत पाण्डेय, कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी गोपाल जी, सत्यनारायण मिश्र आदि सभी ने जीत हासिल की दोनों छात्राओं को ढेर सार...

स्वास्थ्य टीम द्वारा प्राथमिक स्कूल के बच्चों का किया परिक्षण

Image
थरवई/ मुख्य चिकित्साधिकारी प्रयागराज के कुशल निर्देशन में प्राथमिक विद्यालय औरहा उपरहा में सोमवार को ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य टीम की ओर से पोषण पखवाड़ा पर स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया । इस जाँच शिविर में प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी के सभी बच्चों को स्वास्थ्य चिकित्सा धिकारी डॉ. एस. के. सिंह टीम के साथ मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि बच्चों की उज्जवल भविष्य के लिए उचित शिक्षा के साथ-साथ उचित स्वास्थ्य भी अनिवार्य है। प्राथमिक विद्यालय के बच्चों का वर्ष में एक बार  व आंगनबाड़ी तृतीय के बच्चों का साल में दो बार परीक्षण किया जाता है। प्राथमिक विद्यालय औरहा उपरहा के 69 व आंगनबाड़ी के 28 बच्चों का परीक्षण किया गया जिसमें आंगनवाड़ी के दो बच्चों का वजन कम पाया गया जिन्हें उचित दवाइयां दी गई । मौके पर स्वास्थ्य टीम में डाॅ० महेंद्र साहू, अखिलेश सिंह नेत्र परीक्षण, पूजा पाण्डेय एएनएम ने भी स्वास्थ्य पर बच्चों को ध्यान की बात कही। आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहायिका सुशीला देवी भी मौजूद थीं। डॉ एस के ने बताया की अगर स्वास्थ्य में किसी भी प्रकार की बीमारी पायी जाती है तो उन्हें प्राथमिक स्तर प...

वैभव विश्वकर्मा के दम पर जीता देव स्पोर्ट्स फाइनल मुकाबला

Image
फाफामऊ / देव स्पोर्ट्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे अंडर 12 नवरात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार देव स्पोर्ट्स बनाम तुलसी क्रिकेट क्लब कुंडा के बीच निर्धारित 40 ओवर का फाइनल मैच खेला गया जिसमें देव स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया बल्लेबाजी करने उतरी तुलसी क्रिकेट क्लब ने 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाने में कामयाब रही जिसमें सु्प्लेंद्र यादव 47 रन युवराज शुक्ला 19 रन श्याम सिंह यादव 18 आदर्श मिश्रा 15 रन यशस्वी मिश्रा 11 रन अभिनव सिंह 10 रन का योगदान रहा गेंदबाजी श्रेयांश पटेल 2 विकेट आयुष्मान मिश्रा 2 विकेट सजल 2 विकेट विकास पटेल 1 विकेट वैभव विश्वकर्मा 1 विकेट लेने में कामयाब रहे वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी देव स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने 36.1 ओवर में 7 विकेट खो कर 155 रन बनाकर फाइनल का खिताब अपने नाम किया जिसमें वैभव विश्वकर्मा  110 गेंद में 91 रन नाबाद बनाएं आकाश पटेल 23 रन गेंदबाज़ी में श्याम सिंह यादव 2 विकेट  मैन ऑफ द मैच वैभव विश्वकर्मा 110 गेंद में नाबाद 91 रन बेस्ट बल्लेबाज वैभव विश्वकर्मा 4 मैच में 176...

डीआईजी सीआरपीएफ ने दिलाई भ्रष्टाचार मुक्त भारत की शपथ

Image
थरवई (प्रयागराज) : सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र परिसर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र के डीआईजी धीरज कुमार रहे। इस अवसर पर उन्होंने जवानों को भ्रष्टाचार मुक्त भारत निर्माण की शपथ दिलाई और जीवन के हर क्षेत्र में ईमानदारी, सत्यनिष्ठा एवं पारदर्शिता बनाए रखने का संकल्प दोहराया। डीआईजी धीरज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि “भ्रष्टाचार एक ऐसी सामाजिक बुराई है जो आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक विकास में सबसे बड़ी बाधा बनती है।” उन्होंने सभी अधिकारियों व जवानों से आह्वान किया कि वे अपने कार्यों में पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखें। उन्होंने कहा कि यदि हर नागरिक ईमानदारी और सत्यनिष्ठा से अपने दायित्वों का पालन करेगा तो भ्रष्टाचार स्वतः समाप्त हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि समाज को स्वच्छ और पारदर्शी बनाने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए जागरूक रहना चाहिए और किसी भी प्रकार के अन्याय या अनैतिक कार्य के खिलाफ खड़े होना चाहिए।सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर जवानों ने स...

मिशन शक्ति अभियान बेटियों को बढ़ने में है अहम भूमिका : फेज 5.0

Image
निडरता के साथ निकल रही हैं बेटियां  थरवई / सशक्त नारी समृद्ध प्रदेश के तहत मिशन शक्ति फेज 5.0 के द्वारा महिलाओं बेटियों व बालिकाओं को निरंतर जागरूक किया जा रहा है जिससे बेटियां निडरता के साथ घर से निकल रही हैं जिसमें सबसे बड़ी अहम भूमिका है मिशन शक्ति जागरूकता अभियान। महिलाओं, बेटियों व बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है जिसकी थीम है सशक्त नारी समृद्ध प्रदेश। सोमवार को मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना थरवई मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी निधि पटेल अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र थरवई के गारापुर में शिक्षण संस्थानों व प्रमुख चौराहों व बाजारों में जाकर महिलाओं व विद्यालय से आ रही बालिकाओं को उनकी सुरक्षा व अधिकार को लेकर उन्हें जागरूक किया और दिए गए वूमेन हेल्प लाइन नंबर 1090, महिला हेल्प लाइन नंबर 181, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नंबर 1076, पुलिस आपात डायल 112, साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 के बारे में जानकारी दी गई। वही रिचा वर्मा ने बताया की अगर कोई भी आपको परेशान करें तो ऐसे में घबरायें नहीं फोन उठाइये और डायल करिये हेल्प लाइन नंबर जिससे आपक...

भारत विकास परिषद शौर्य द्वारा 'भारत को जानो प्रतियोगिता' का हुआ आयोजन

Image
प्रतियोगिता में या तो व्यक्ति जीतता है या सीखता : एसपी सिटी   'भारत को जानो' नामक पुस्तक एक ज्ञानवर्धन संकलन : बीएसए जौनपुर जौनपुर। भारत विकास परिषद शौर्य के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. संदीप पाण्डेय के नेतृत्व में 'भारत को जानो' प्रतियोगिता का आयोजन शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय होली चाइल्ड एकेडमी में किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर डॉ. गोरखनाथ पटेल एवं संस्थान के प्रबंधक डॉ. अशोक सिंह के हाथों भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुर्ष्पापण एवं दीप प्रज्वलन के द्वारा किया गया। पूर्व महिला संयोजिका ज्योति श्रीवास्तव द्वारा वंदेमातरम गीत गाया गया। इस कार्यक्रम में सम्पूर्ण प्रतियोगिता का आयोजन प्रकल्प प्रमुख नित्यानंद पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया जिसमें सर्वप्रथम जनपद के 28 विद्यालयों के कुल 5800 छात्रों में से चयनित 237 छात्रों की लिखित परीक्षा ली गई और जिसमें वरिष्ठ बच्चों में 20 छात्रा और कनिष्ठ वर्ग के बच्चों में 18 छात्र का चयन मंचीय कार्यक्रम में क्विज परीक्षा के लिए किया गया।...

भारत विकास परिषद शौर्य द्वारा 'भारत को जानो प्रतियोगिता' का हुआ आयोजन

Image
प्रतियोगिता में या तो व्यक्ति जीतता है या सीखता : एसपी सिटी   'भारत को जानो' नामक पुस्तक एक ज्ञानवर्धन संकलन : बीएसए जौनपुर जौनपुर। भारत विकास परिषद शौर्य के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. संदीप पाण्डेय के नेतृत्व में 'भारत को जानो' प्रतियोगिता का आयोजन शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय होली चाइल्ड एकेडमी में किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर डॉ. गोरखनाथ पटेल एवं संस्थान के प्रबंधक डॉ. अशोक सिंह के हाथों भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुर्ष्पापण एवं दीप प्रज्वलन के द्वारा किया गया। पूर्व महिला संयोजिका ज्योति श्रीवास्तव द्वारा वंदेमातरम गीत गाया गया। इस कार्यक्रम में सम्पूर्ण प्रतियोगिता का आयोजन प्रकल्प प्रमुख नित्यानंद पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया जिसमें सर्वप्रथम जनपद के 28 विद्यालयों के कुल 5800 छात्रों में से चयनित 237 छात्रों की लिखित परीक्षा ली गई और जिसमें वरिष्ठ बच्चों में 20 छात्रा और कनिष्ठ वर्ग के बच्चों में 18 छात्र का चयन मंचीय कार्यक्रम में क्विज परीक्षा के लिए किया गया।...

थाने से 100 मीटर की दूर मिली अधेड़ व्यक्ति की लाश

Image
जफराबाद।स्थानीय थाने से चंद कदम दूर सड़क के किनारे सोमवार को लगभग तीन बजे एक लगभग 45 वर्षीय अधेड़ की लाश मिली।पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही कर रही है। थाने से कुछ दूर एक व्यक्ति एक पेड़ के नीचे औंधे मुंह पड़ा हुआ था।किसी व्यक्ति की नजर उस पर पड़ी।उसने थाने पर सूचना दिया।सूचना पर चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए।उन्होंने शव की जेब से एक बन्द मोबाइल तथा 15 हजार 425 रुपये तथा कुछ विजिटिंग कार्ड बरामद किया।मोबाइल चार्ज करने के बाद मृतक की शिनाख्त भदय शाह पुत्र स्वर्गीय नारायण शाह निवासी हाथमंडल थाना बनमा इकहरी जनपद सहरसा बिहार के रूप में हुई।मृतक के पुत्र नीतीश कुमार ने मोबाइल पर बताया कि उसके पिता 23 अक्टूबर को आनंद बिहार दिल्ली  से ट्रेन से अपने घर आ रहे थे।उसने बताया कि जब वे घर नही पहुंचे तो उन लोगो ने उन्हें खोजना शुरू किया।तब पता चला कि भदय शाह को 24 अक्टूबर को दिन में 11 बजे जफराबाद स्टेशन तथा तीन बजे दीवानी न्यायालय जौनपुर में देखा गया था।घटना की सूचना पर परिजन बिहार से जफराबाद के लिए निकल चुके है।

सोशल मीडिया पर जाति विशेष पर रील पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार

Image
खुटहन पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, इंस्टाग्राम पर करता था भड़काऊ पोस्ट जौनपुर। खुटहन थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर जाति विशेष को लेकर आपत्तिजनक रील पोस्ट करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अमित कुमार गौतम (21 वर्ष) पुत्र राकेश गौतम निवासी धमौर, थाना खुटहन है। थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने अमित को उसके घर से गिरफ्तार किया। अभियुक्त ने इंस्टाग्राम पर जातिगत भावनाओं को भड़काने वाली रील बनाकर पोस्ट की थी, जिसके बाद मामला सामने आने पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया पर इस प्रकार की भड़काऊ व समाज विरोधी सामग्री फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय तथा उपनिरीक्षक सत्येंद्र नारायण सिंह शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

गोमती के घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब, डूबते सूर्य को अर्घ्य देने उमड़ीं महिलाएं

Image
छठ महापर्व पर गोपी घाट, हनुमान घाट और विषर्जन घाट पर गूंजे छठ मैया के गीत जौनपुर। आस्था, श्रद्धा और सूर्योपासना के महापर्व छठ पर सोमवार को जौनपुर की गोमती नदी के घाटों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। शहर के प्रमुख घाट  गोपी घाट, हनुमान घाट, विषर्जन घाट समेत अन्य तटों पर हजारों श्रद्धालु सूर्य देव को अर्घ्य देने पहुंचे। शाम होते-होते घाटों पर छठ मैया के भजन और लोकगीतों की गूंज के बीच महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सुसज्जित होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। गोमती की लहरों पर तैरते दीपकों और नारियल, फल, सिंघाड़ा, गुड़-आटा के अर्घ्य से पूरा माहौल भक्तिमय बन गया। छठव्रतियों ने निर्जला उपवास रखते हुए पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। व्रतधारिणियों ने सिर पर पूजन की टोकरी रखकर गोमती तट तक पहुंचकर सूर्यदेव की आराधना की। कई स्थानों पर लोगों ने भजन कीर्तन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी कीं। घाटों पर नगर पालिका और प्रशासन की ओर से साफ-सफाई, रोशनी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस और होमगार्ड के जवान लगातार गश्त कर श्रद्धालुओं की सुरक्ष...

छठ पर्व पर जाम से थमा शहर, पैदल चलना भी हुआ मुश्किल

Image
ओलंदगंज, शाही पुल, चहारसू व कोतवाली चौराहे पर दिनभर रेंगते रहे वाहन जौनपुर। डाला छठ पर्व पर सोमवार को आस्था के सैलाब के बीच शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। गोमती नदी के घाटों की ओर जाने वाले मार्गों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। दोपहर होते-होते ओलंदगंज, शाही पुल, चहारसू चौराहा और कोतवाली चौराहा समेत प्रमुख मार्गों पर लंबा जाम लग गया। स्थिति यह रही कि कई स्थानों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। सड़कों पर दोपहिया वाहन धीमी रफ्तार से रेंगते नजर आए, वहीं मुख्य मार्गों पर चार पहिया वाहन चालकों को घंटों फंसे रहना पड़ा। छठ व्रती महिलाएं पूजा सामग्री लेकर घाटों की ओर बढ़ रही थीं, वहीं भारी भीड़ के कारण जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस को यातायात नियंत्रित करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि जिला प्रशासन ने पहले से ही छठ पूजा के मद्देनजर शहर के भीतर चार पहिया वाहनों और ऑटो रिक्शा के संचालन पर रोक लगा रखी थी, बावजूद इसके भीड़ के दबाव में सभी व्यवस्थाएं बिखर गईं। शाही पुल और ओलंदगंज चौराहे पर वाहनों की कतारें कई सौ मीटर तक लग गईं। कई श्रद्धालुओं ने अपने वा...

नेवादा में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत बेटियों को किया गया जागरूक

Image
जफराबाद। मिशन शक्ति फेज-5 के तहत सोमवार को क्षेत्र के  अभिनव पब्लिक इंटर कॉलेज नेवादा  में बालिकाओं को आत्मनिर्भर, जागरूक और निडर बनने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान छात्राओं को शासन की विभिन्न सुरक्षा और सहायता योजनाओं की जानकारी दी गई तथा समाज में निर्भीक होकर अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम में  थाना जफराबाद की एंटी रोमियो टीम  की  महिला उपनिरीक्षक मिथिलेश कुमारी  और  प्रज्ञा सिंह  ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर बेटी को न सिर्फ खुद के लिए बल्कि अपने परिवार, रिश्तेदारों और आसपास की अन्य महिलाओं को भी जागरूक करना चाहिए। उन्होंने छात्राओं को बताया कि किसी भी आपात स्थिति में शासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों — पुलिस आपातकालीन सेवा  112 , स्वास्थ्य सेवा  102/108 , वूमेन पावर लाइन  1090 , चाइल्ड हेल्पलाइन  1098 , महिला हेल्पलाइन  181 , मुख्यमंत्री हेल्पलाइन  1076 , तथा साइबर अपराध शिकायत  1930  — का तुरंत उपयोग करें। इस मौके पर  एचसीपी दयाशंकर पांडे...

गोमती घाटों पर उमड़ा आस्था का महासैलाब, छठ पर्व पर डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण

Image
जौनपुर।छठ महापर्व के अवसर पर सोमवार को जौनपुर के गोमती नदी के घाटों पर आस्था का महासैलाब उमड़ पड़ा। हजारों श्रद्धालुओं ने सूर्य उपासना कर अपनी आस्था व्यक्त की। इस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने नौका से सभी घाटों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने कहा कि छठ पूजा हमारी संस्कृति, धर्म और आस्था का सुंदर संगम है। यह पर्व भक्त और भक्ति के बीच का समन्वय स्थापित करता है। श्रद्धालु प्रकृति की गोद में बैठकर सूर्य देव का आवाहन करते हैं, जो एक अत्यंत पवित्र और प्राचीन परंपरा है। उन्होंने बताया कि धार्मिक ग्रंथों में वर्णन है कि भगवान श्रीराम और माता सीता ने भी छठ पूजा की थी। बाद में पांडवों और द्रौपदी ने भी इस व्रत को किया था। यह साधना और श्रद्धा का कठिन व्रत है, जिसमें मन्नत मांगने वाले भक्तों की प्रार्थना छठी मैया स्वीकार करती हैं — ऐसी मान्यता है। वहीं, जिलाधिकारी ने सुरक्षा और साफ-सफाई की व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि एसपी जौनपुर द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। नगर पालिका द्वारा घाटों पर साफ-सफाई और प्रकाश की व्यवस्था भी बेहतर...

थाने से चंद कदम दूर पेड़ के नीचे मिला अधेड़ का शव, पहचान बिहार निवासी के रूप में

Image
जफराबाद।  स्थानीय थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर करीब तीन बजे थाने से लगभग 100 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे एक पेड़ के नीचे अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू की। पुलिस ने मृतक की जेब से एक बंद मोबाइल फोन, 15,425 रुपये नकद और कुछ विजिटिंग कार्ड बरामद किए। मोबाइल चार्ज करने के बाद मृतक की पहचान  भदय शाह (45 वर्ष)  पुत्र स्वर्गीय नारायण शाह निवासी हाथमंडल, थाना बनमा इकहरी, जनपद सहरसा (बिहार) के रूप में हुई। मृतक के पुत्र  नीतीश कुमार  ने बताया कि उनके पिता 23 अक्टूबर को आनंद विहार, दिल्ली से ट्रेन द्वारा घर लौट रहे थे। लेकिन घर न पहुंचने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। इस दौरान जानकारी मिली कि भदय शाह को 24 अक्टूबर को दिन में 11 बजे जफराबाद रेलवे स्टेशन और दोपहर 3 बजे दीवानी न्यायालय जौनपुर में देखा गया था। घटना की सूचना मिलने पर परिजन बिहार से जफराबाद के लिए रवाना हो चुके हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

प्रधानी के चुनाव की रंजिश में जमकर चले लाठी डंडा, तीन घायल

Image
दोनों पक्षों से महिला सहित नौ आरोपितों के खिलाफ केस खुटहन (जौनपुर)26 अक्टूबर पंचायत चुनाव के तिथि की अभी घोषणा भी नहीं हो पाई है। संभावित समय छह माह से अधिक के कयास लगाए जा रहे हैं। लेकिन आगामी चुनाव को लेकर गंंवई माहौल अभी से गर्म होना शुरू हो गया है। जमालुद्दीनपुर गांव में चुनावी रंजिश को लेकर वर्तमान प्रधान और पड़ोस के संभावित प्रत्याशी के बीच चुनावी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट हो गई। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों से नौ आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव निवासी बेचन अली का आरोप था कि वह आगामी पंचायत चुनाव में प्रधान पद का संभावित उम्मीदवार हैं। जिसको लेकर पड़ोसी व वर्तमान प्रधान मोहम्मद इमरान उससे रंजिश रखता है। आरोप था कि गत शुक्रवार वह अपने घर बैठा था तभी मोहम्मद इमरान, रियाज, जियायुल और मोहम्मद युनूस उसके पास पहुंच चुनाव को लेकर कहासुनी करते हुए उसे लाठी डंडा से पीटने लगे। ग्रामीणों ने बीच बचाव कर उसे बचाया। जाते जाते आरोपितों ने छत पर टांगें गये चुनावी बैनर को फाड़ डाला।वहीं दूसरे पक्ष के युनूस का आरोप है कि वह घर से गांव की तरफ जा रहा था...

दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज

Image
खुटहन (जौनपुर)26 अक्टूबर नगवां गांव के पानी की टंकी के पास बाइक सवार युवक को पीछे से चाकू घोंपकर फरार हो जाने के दो अज्ञात आरोपितों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। तिघरा गांव निवासी मोहम्मद समीर ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि वह गत 23 अक्टूबर की शाम किसी काम से नगवां गांव गया था। वहां से लौटते समय पानी की टंकी के पास उसकी बाइक को पीछे से ओवरटेक कर रहे दो नकाबपोश बाइक सवारों ने चलती बाइक में उस पर चाकू से वार कर दिया। चाकू उसकी  पीठ पर लगा। वह बाइक को रोक शोर मचाने लगा तो हमलावर फरार हो गए।

महिला से छेड़खानी, मारपीट व मार डालने की धमकी देने का आरोपित धराया

Image
खुटहन (जौनपुर): छेड़खानी का विरोध करने पर महिला को जान से मारने की धमकी देने के मुकदमे में वांछित दो आरोपितों में से एक को थाना पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्र के एक गांव की महिला ने स्वजन के साथ 13 अक्टूबर को थाने में पहुंचकर तहरीर दी। आरोप लगाया कि 12 अक्टूबर की शाम धमौर खास निवासी आलम व आंबेडकर नगर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के मित्तूपुर उसरहा निवासी इसरार उसे पकड़कर बदनीयती से छेड़खानी करने लगे। विरोध करने पर मारा-पीटा व जान से मार डालने की धमकी दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुट गई। थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय, उपनिरीक्षक होरिल यादव व हमराहियों ने मिले सुराग पर दबिश देकर इमामपुर चट्टी पर खड़े होकर कहीं भागने की फिराक में वाहन की प्रतीक्षा कर रहे आलम को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। दूसरे आरोपित की पुलिस तलाश कर रही है।

*जौनपुर में सोते युवक पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, 50% तक झुलसा*

Image
*अज्ञात हमलावर फरार, जिला अस्पताल में भर्ती* जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के बेलापार गांव में रविवार की देर रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। गांव के एक युवक को सोते समय अज्ञात लोगों ने पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। घटना में युवक गंभीर रूप से झुलस गया है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, बेलापार गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद यादव का 30 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार यादव, जो वाहन चलाकर परिवार का गुज़ारा करता है, रविवार की रात करीब ढाई बजे नौपेड़वा बाजार के पीछे नहर किनारे स्थित अपने घर के टिनशेड के नीचे चारपाई पर सो रहा था। इसी दौरान अज्ञात लोग पहुंचे और उसके ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। युवक की चीख-पुकार सुनकर परिवारजन मौके पर पहुंचे और आग बुझाकर किसी तरह उसे नौपेड़वा सीएचसी ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक विनोद के शरीर का लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा जल गया है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार हैं और उनके पहचान क...