प्रधानी के चुनाव की रंजिश में जमकर चले लाठी डंडा, तीन घायल

दोनों पक्षों से महिला सहित नौ आरोपितों के खिलाफ केस
खुटहन (जौनपुर)26 अक्टूबर
पंचायत चुनाव के तिथि की अभी घोषणा भी नहीं हो पाई है। संभावित समय छह माह से अधिक के कयास लगाए जा रहे हैं। लेकिन आगामी चुनाव को लेकर गंंवई माहौल अभी से गर्म होना शुरू हो गया है। जमालुद्दीनपुर गांव में चुनावी रंजिश को लेकर वर्तमान प्रधान और पड़ोस के संभावित प्रत्याशी के बीच चुनावी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट हो गई। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों से नौ आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गांव निवासी बेचन अली का आरोप था कि वह आगामी पंचायत चुनाव में प्रधान पद का संभावित उम्मीदवार हैं। जिसको लेकर पड़ोसी व वर्तमान प्रधान मोहम्मद इमरान उससे रंजिश रखता है। आरोप था कि गत शुक्रवार वह अपने घर बैठा था तभी मोहम्मद इमरान, रियाज, जियायुल और मोहम्मद युनूस उसके पास पहुंच चुनाव को लेकर कहासुनी करते हुए उसे लाठी डंडा से पीटने लगे। ग्रामीणों ने बीच बचाव कर उसे बचाया। जाते जाते आरोपितों ने छत पर टांगें गये चुनावी बैनर को फाड़ डाला।वहीं दूसरे पक्ष के युनूस का आरोप है कि वह घर से गांव की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह पड़ोसी के घर के सामने पहुंचा, वहां घात लगाए बैठे बेचन अली, मोहम्मद इकरार, मोहम्मद अजहर, अमीना खातून और ज़ैद उसे मारने लगे। बचाव को आया मेरा पुत्र व गांव का प्रधान मोहम्मद इमरान को भी पीटकर घायल कर दिए। मामले में पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

Comments

Popular posts from this blog

समर्थ पोर्टल पर सुझाव देकर ‘विकसित उत्तर प्रदेश 2047’ मिशन में भागीदार बनें: जिलाधिकारी

छत से फायरिंग करने वाला दबंग गिरफ्तार, मामूली विवाद में चली गोली

जौनपुर में जुआ खेलते हुए 5 युवक गिरफ्तार, वायरल वीडियो के बाद पुलिस की कार्रवाई