मिशन शक्ति अभियान बेटियों को बढ़ने में है अहम भूमिका : फेज 5.0
निडरता के साथ निकल रही हैं बेटियां
थरवई / सशक्त नारी समृद्ध प्रदेश के तहत मिशन शक्ति फेज 5.0 के द्वारा महिलाओं बेटियों व बालिकाओं को निरंतर जागरूक किया जा रहा है जिससे बेटियां निडरता के साथ घर से निकल रही हैं जिसमें सबसे बड़ी अहम भूमिका है मिशन शक्ति जागरूकता अभियान। महिलाओं, बेटियों व बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है जिसकी थीम है सशक्त नारी समृद्ध प्रदेश। सोमवार को मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना थरवई मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी निधि पटेल अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र थरवई के गारापुर में शिक्षण संस्थानों व प्रमुख चौराहों व बाजारों में जाकर महिलाओं व विद्यालय से आ रही बालिकाओं को उनकी सुरक्षा व अधिकार को लेकर उन्हें जागरूक किया और दिए गए वूमेन हेल्प लाइन नंबर 1090, महिला हेल्प लाइन नंबर 181, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नंबर 1076, पुलिस आपात डायल 112, साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 के बारे में जानकारी दी गई। वही रिचा वर्मा ने बताया की अगर कोई भी आपको परेशान करें तो ऐसे में घबरायें नहीं फोन उठाइये और डायल करिये हेल्प लाइन नंबर जिससे आपको कुछ ही समय में सहायता प्राप्त होगी। वहीं एस आई दिव्या यादव ने भी बालिकाओं को उनकी सुरक्षा व सम्मान को लेकर बताया और गुड टच व बैड टच के बारे में जानकारी दी। साइबर अपराध से बचने को लेकर सोशल मीडिया पर कम से कम जुड़ने की बात कही बिना जाने किसी भी वेबसाइब का प्रयोग न करने की बात कही। इस मौके पर टीम में एस आई रिचा वर्मा, जितेंद्र नाथ सिंह आदि मौजूद रहे।
कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment