छठ पर्व पर जाम से थमा शहर, पैदल चलना भी हुआ मुश्किल

ओलंदगंज, शाही पुल, चहारसू व कोतवाली चौराहे पर दिनभर रेंगते रहे वाहन

जौनपुर। डाला छठ पर्व पर सोमवार को आस्था के सैलाब के बीच शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। गोमती नदी के घाटों की ओर जाने वाले मार्गों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। दोपहर होते-होते ओलंदगंज, शाही पुल, चहारसू चौराहा और कोतवाली चौराहा समेत प्रमुख मार्गों पर लंबा जाम लग गया।

स्थिति यह रही कि कई स्थानों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। सड़कों पर दोपहिया वाहन धीमी रफ्तार से रेंगते नजर आए, वहीं मुख्य मार्गों पर चार पहिया वाहन चालकों को घंटों फंसे रहना पड़ा।

छठ व्रती महिलाएं पूजा सामग्री लेकर घाटों की ओर बढ़ रही थीं, वहीं भारी भीड़ के कारण जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस को यातायात नियंत्रित करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

हालांकि जिला प्रशासन ने पहले से ही छठ पूजा के मद्देनजर शहर के भीतर चार पहिया वाहनों और ऑटो रिक्शा के संचालन पर रोक लगा रखी थी, बावजूद इसके भीड़ के दबाव में सभी व्यवस्थाएं बिखर गईं।

शाही पुल और ओलंदगंज चौराहे पर वाहनों की कतारें कई सौ मीटर तक लग गईं। कई श्रद्धालुओं ने अपने वाहन दूर खड़े कर पैदल ही घाटों की ओर रुख किया।

जाम की स्थिति से बचने के लिए पुलिस ने कई बार रूट डायवर्जन लागू करने का प्रयास किया, लेकिन भारी भीड़ और संकरे रास्तों के कारण राहत नहीं मिल सकी।

शाम तक नगर ट्रैफिक पुलिस, कोतवाली पुलिस व होमगार्ड के जवानों को प्रमुख चौराहों पर तैनात रहकर जाम खुलवाने में जुटे देखा गया।

छठ पूजा के चलते शहर के बाजार, मुख्य मार्ग और गोमती तटों के आसपास का इलाका देर रात तक आस्था और अव्यवस्था दोनों का संगम बना रहा।


Comments

Popular posts from this blog

रजिस्ट्री कार्यालय में हंगामा , करोड़ों की जमीन का मामला — पुलिस जांच में जुटी

जमीनी विवाद में चली लाठियां: बुजुर्ग महिला की मौत, तीन गंभीर — तीन आरोपी गिरफ्तार

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम