थाने से चंद कदम दूर पेड़ के नीचे मिला अधेड़ का शव, पहचान बिहार निवासी के रूप में

जफराबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर करीब तीन बजे थाने से लगभग 100 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे एक पेड़ के नीचे अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू की।

पुलिस ने मृतक की जेब से एक बंद मोबाइल फोन, 15,425 रुपये नकद और कुछ विजिटिंग कार्ड बरामद किए। मोबाइल चार्ज करने के बाद मृतक की पहचान भदय शाह (45 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय नारायण शाह निवासी हाथमंडल, थाना बनमा इकहरी, जनपद सहरसा (बिहार) के रूप में हुई।

मृतक के पुत्र नीतीश कुमार ने बताया कि उनके पिता 23 अक्टूबर को आनंद विहार, दिल्ली से ट्रेन द्वारा घर लौट रहे थे। लेकिन घर न पहुंचने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। इस दौरान जानकारी मिली कि भदय शाह को 24 अक्टूबर को दिन में 11 बजे जफराबाद रेलवे स्टेशन और दोपहर 3 बजे दीवानी न्यायालय जौनपुर में देखा गया था।

घटना की सूचना मिलने पर परिजन बिहार से जफराबाद के लिए रवाना हो चुके हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Comments

Popular posts from this blog

समर्थ पोर्टल पर सुझाव देकर ‘विकसित उत्तर प्रदेश 2047’ मिशन में भागीदार बनें: जिलाधिकारी

छत से फायरिंग करने वाला दबंग गिरफ्तार, मामूली विवाद में चली गोली

जौनपुर में जुआ खेलते हुए 5 युवक गिरफ्तार, वायरल वीडियो के बाद पुलिस की कार्रवाई