*मा0 गृहमंत्री श्री अमित शाह जी और मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा डीएम सम्मानित*

 

मुख्यमंत्री युवा विकास अभियान में सूबे में सबसे आगे रहने पर जनपद जौनपुर के डीएम डॉ0 दिनेश चंद्र को मा0 गृहमंत्री श्री अमित शाह जी और मा0 मुख्यमंत्री जी ने किया सम्मानित

 “उत्तर प्रदेश दिवस“ के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सीएम युवा उद्यमी योजना के तहत बेहतरीन कार्य करने वाले 5 जिलों के जिलाधिकारियों को मा0 केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने सम्मानित किया।
     जौनपुर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के अलावा रविन्द्र कुमार जिलाधिकारी आजमगढ़, अनुनय झा जिलाधिकारी हरदोई,अनुपम शुक्ला जिलाधिकारी अंबेडकर नगर और मृदुल चौधरी जिलाधिकारी झांसी को भी गृह मंत्री जी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
              गौरतलब है कि मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर, जिलाधिकारी जौनपुर डॉ0 दिनेश चंद्र के अथक प्रयासों से जौनपुर जनपद कई महीनों से शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त कर रहा है। इस योजना में आजमगढ़ दूसरे और हरदोई तीसरे स्थान पर है। यूपी दिवस के अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  जिलाधिकारी जौनपुर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
             मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का सतत प्रयास है कि यूपी एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी को प्राप्त करे।
             जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने बताया कि स्वरोजगार प्रदान करने के युवाओं को बैंक से जोड़ने के लिए के लिए विशेष अभियान चलाया गया। जौनपुर को 2500 युवाओं को वर्तमान वित्तीय वर्ष में स्वरोजगार के लिए लोन दिलवाने का लक्ष्य दिया गया था। लक्ष्य के सापेक्ष 8240 आवेदनपत्र प्राप्त हुए। इनमें से 7033 आवेदनपत्र बैंक को भेजे गए। परीक्षण के बाद 3315 आवेदकों को ऋण स्वीकृत किया गया। इस तरह से लक्ष्य के सापेक्ष ऋण स्वीकृत का 132 प्रतिशत रहा। इस तरह से जौनपुर जनपद पूरे राज्य में लक्ष्य से अधिक युवाओं को योजना का लाभ पहुंचाकर पहले स्थान पर रहा।

Comments

Popular posts from this blog

कबीरूद्दीनपुर में खूनी संघर्ष पुराने विवाद में युवक पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर सीसीटीवी असलहा लहराने का वीडियो हुआ वारयल

मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से 2 लाख लाभार्थियों के खातों में भेजी 2000 करोड़ की अनुदान राशि

बोलेरे की टक्कर से बाइक सवार युवक की गई जान साथी घायल