राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्ट्रेट में शपथ ग्रहण, लोकतंत्र की मजबूती का संकल्प
जौनपुर। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल और प्रेक्षागृह में भव्य शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी परमानंद झा ने की। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने तथा निष्पक्ष, स्वतंत्र और निर्भीक मतदान सुनिश्चित करने की शपथ दिलाई।
अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक स्वर में शपथ दोहराते हुए संकल्प लिया कि वे देश की लोकतांत्रिक परंपराओं को अक्षुण्ण रखते हुए किसी भी धर्म, वर्ग, जाति, भाषा या प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना प्रत्येक चुनाव में अपने मताधिकार का जिम्मेदारी से उपयोग करेंगे।
इस अवसर का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में मतदाता जागरूकता बढ़ाना, लोकतंत्र को मजबूत बनाना और प्रत्येक पात्र मतदाता को मतदान के प्रति प्रेरित करना रहा।
Comments
Post a Comment