राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्ट्रेट में शपथ ग्रहण, लोकतंत्र की मजबूती का संकल्प



जौनपुर। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल और प्रेक्षागृह में भव्य शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी परमानंद झा ने की। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने तथा निष्पक्ष, स्वतंत्र और निर्भीक मतदान सुनिश्चित करने की शपथ दिलाई।
अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक स्वर में शपथ दोहराते हुए संकल्प लिया कि वे देश की लोकतांत्रिक परंपराओं को अक्षुण्ण रखते हुए किसी भी धर्म, वर्ग, जाति, भाषा या प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना प्रत्येक चुनाव में अपने मताधिकार का जिम्मेदारी से उपयोग करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नंदन सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी लाल बहादुर, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, सह जिला विद्यालय निरीक्षक विवेक कुमार सिंह, ई-मैनेजर प्रतीक उपाध्याय सहित कलेक्ट्रेट के विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में मतदाता जागरूकता बढ़ाना, लोकतंत्र को मजबूत बनाना और प्रत्येक पात्र मतदाता को मतदान के प्रति प्रेरित करना रहा।

Comments

Popular posts from this blog

कबीरूद्दीनपुर में खूनी संघर्ष पुराने विवाद में युवक पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर सीसीटीवी असलहा लहराने का वीडियो हुआ वारयल

मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से 2 लाख लाभार्थियों के खातों में भेजी 2000 करोड़ की अनुदान राशि

बोलेरे की टक्कर से बाइक सवार युवक की गई जान साथी घायल