सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव एक बार फिर हो गये कोरोना पाजिटिव

जौनपुर। जौनपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्याम सिंह यादव एक बार फिर से कोरोना संक्रमण संक्रमित हो गये है ऐसा आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ है। कोरोना पाजिटिव होने की खबर वायरल करते हुए सांसद श्री यादव ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। यहां बतादे कि विगत माह में सांसद परिवार के कई सदस्य कोरोना संक्रमण से संक्रमित हो गये थे जिसके बाद सांसद खुद आइसोलेशन में हो गये थे। अप्रैल में आरटीपीसीआर की जांच कराया रिपोर्ट पाजिटिव आते ही सांसद एक बार फिर से आइसोलेट होते हुए आम जनता से अपील किया है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए खुद प्रयास करें और गाइड लाइन का पालन करते हुए सुरक्षित रहे।