सीएए के सच की जानकारी क्या भाजपा नेताओं को है ?
जौनपुर । सीएए के बिषय में सच क्या है सायद किसी को पता नहीं है । इसीलिए तो भाजपा के नेता गण ये जनता में स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रहे हैं कि सीएए क्या है । हां एक बात भाजपा नेतृत्व ने सभी को रटा दिया है कि सीएए से किसी भी भारतीय को कोई नुकसान नहीं है ।बस यही बात सभा से लेकर शोसल मीडिया पर भाजपा जनो द्वारा बतायी जा रही है । अभी एक दो दिन पहले भोजपुरी फिल्मों के स्टार एवं गोरखपुर से वर्तमान में सांसद रवि किशन जो 2014 के पहले भाजपा को पानी पी पी कर गलियाते रहे और कांग्रेस के तारीफ में कसीदे पढ़ते रहे आज कांग्रेस को गलियाने में जुटे हुए हैं । अपने पिता की मृत्यु के उपरांत उनका क्रियाकर्म करने अपने गांव आने पर मीडिया से रूबरू हुए तो बस इतना बताया कि सीएए से किसी भी भारतीय को कोई नुकसान नहीं है ।क्यों नहीं है यह नहीं बता सके और बात पलट दिया तथा जेएनयू की घटना पर पहुंच गये और कांग्रेस पर ठीकरा फोड़ दिया कि कांग्रेस पागल हो गईल बा अपने गुन्डन से फोड़वावत बा छात्रन क कपार । कहने का मतलब है कि रवि किशन सीएए क्यों भारतीयों के लिए नुकसान देय नहीं है यह स्पष्ट नहीं कर सके क्योंक