Posts

Showing posts from October 7, 2020

अब लखनऊ में सत्ता की नाक के नीचे महिला का अपहरण,पुलिस हाँफ रही है

Image
यूपी में लगातार महिला अपराधों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। सरकार की शख्ती केवल कागज के पन्नों तक सीमित नजर आ रही है  अपराधी अनवरत महिलाओं को निशाना बनाने से नहीं चूक रहे है। ताजा मामला राजधानी लखनऊ का है। जहां अपनी दो साल की बेटी के साथ खरीदारी करने गई महिला का बेटी समेत सरेबाजार अपहरण कर लिया गया है। अपरहरणकर्ता ने महिला के ही फोन से महिला के पति को व्हाट्सअप मैसेज भेज कर 30 लाख की फिरौती मांगी है। महिला के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है, इस मामले की पड़ताल कर रही पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमें महिला एक दुकान से अकेले निकल कर ई-रिक्शा में बैठते दिखाई दे रही है। राजधानी लखनऊ के कैसरबाग कोतवाली क्षेत्र के नजीराबाद में एक महिला अपनी दो साल की बेटी के साथ खरीदारी करने बाजार गई थी, जहां से बेटी समेत उसका अपहरण हो गया। महिला के परिजनों के मुताबिक उन लोगों ने महिला के मोबाइल पर फोन किया तो घंटी जा रही थी, लेकिन फोन नहीं उठा और करीब आधे घंटे बाद फोन भी बंद हो गया। इस दौरान महिला के पति के पास महिला के ही मोबाइल से व्हाट्सअप मैसेज आया, जिसमे कहा गया क

मल्हनी उप चुनाव:भाजपा नेताओं का निर्देश कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में प्रचार के लिए निकले

Image
जौनपुर। मल्हनी विधानसभा के उप चुनाव हेतु भाजपा ने अपने प्रत्याशी का ऐलान भले ही नहीं किया है लेकिन भाजपा के नेता गण चुनावी कैम्पेनिंग शुरू किया हुआ है इसी क्रम में आज  भारतीय जनता पार्टी ने मल्हनी उपचुनाव को लेकर एक संगठनात्मक बैठक जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के अध्यक्षता में किया। जिसमें  मुख्य अतिथि वाराणसी के महेश चंद्र श्रीवास्तव  रहे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी का नारा सबका साथ सबका विकास के नारे को लेकर चल रही है भाजपा चुनाव आप जैसे कार्यकर्ताओं के बल पर लड़ा जाता है। आज से ही सभी कार्यकर्ता अपने-अपने प्रभाव क्षेत्र में प्रचार के लिये निकल जाये। सेक्टर संयोजक अपने-अपने सेक्टर पर लग जाए और बूथ अध्यक्ष अपने अपने बूथ पर प्रचार में लग जाये। उन्होंने कार्यकर्ताओ से कहा कि चुनाव होने में बहुत दिन नहीं रह गया इसलिये सभी कार्यकर्ता अभी से चुनाव में लग जाये मल्हनी विधानसभा का चुनाव एक ऐतिहासिक चुनाव होगा आप लोग इसके गवाह होंगे और आपकी मेहनत से ही ये सम्भव होगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर हम सब इमानदारी से अपना समय दें और सोच को सकारात्मक रखें तो हमे सफलता अवश्य

18 अक्टूबर एवं 01नवम्बर को लगेगी लोक अदालत,वादकारी निस्तारित कराये मुकदमा

Image
 जौनपुर। सिविल जज सी0डि0/प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मोहम्मद फिरोज ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं  जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एमपी सिंह के मार्गदर्शन व आदेशानुसार लघु आपराधिक वादों के निस्तारण हेतु 18 अक्टूबर 2020 को माइक्रो लोक अदालत एवं वैवाहिक वादों एवं मोटर वाहन दुर्घटना प्रतिकर वादों के निस्तारण हेतु 01 नवंबर 2020 को ई-लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।   वादकारियों एवं अधिवक्तागण से अपील है कि उनका आयोजित होने वाली लोक अदालत में लघु आपराधिक वादों, वैवाहिक वादों एवं मोटर वाहन दुर्घटना प्रतिकर वादों का सुलह समझौता के माध्यम से अधिकाधिक वादों का निस्तारण कराते हुए अवसर का लाभ उठाएं।

केराकत हत्या काण्ड:पुलिस ने किया खुलासा पुरानी रंजिस को लेकर करायी गयी शैलेन्द्र की हत्या

Image
जौनपुर। थाना केराकत की पुलिस ने बीडीसी सदस्य शैलेन्द्र यादव के हत्या काण्ड का खुलासा करते हुए जो कहानी बताया उसके अनुसार उसकी हत्या पुरानी रंजिस को लेकर किराये के बदमाशो से करायी गयी है। इसमें पुलिस ने तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके पास से हत्या मे प्रयुक्त असलहा बरामद कर लिया है।  इस सम्बन्ध में यहाँ मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक,राज करन नय्यर ने बताया कि गत 5 अक्टूबर 20 को घटना के पश्चात पुलिस ने मु.अ.सं. 354 /20 धारा 302,/120 बी भा.द.वि. के तहत मुकदमा पंजीकृत करके पुलिस की टीम अपराध के खुलासे में जुट गयी। जिसे आज पुलिस ने सर्की रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये बदमाशो ने स्वीकार किया कि उनके द्वारा शैलेन्द्र यादव निवासी मुरलीपुर  को  मनियरा मोढ़ के पास गोली मारा था। जिसकी अस्पताल जाते समय रास्ते में मौत हो गयी।  पुलिस अधीक्षक ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त मुकेश यादव, सुशील गिरी ने राम अनिल की पुरानी रंजिस को लेकर उसके कहने पर शैलेन्द्र यादव की हत्या किया है।  मुकेश यादव निवासी मुरलीपुर तो सुशील गिरी भैरोभानपुर का निवास

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का जिला समन्वयक पद से विकास दुबे बर्खास्त

Image
 जौनपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में सूडा मुख्यालय द्वारा आवंटित कार्य को समय से पूरा न करने, बार-बार चेतावनी के देने के बावजूद भ्रष्टाचार में लिप्त रहने सम्बन्धी मामले को गंभीरता से लेते हुए योजना की कन्सलटेन्ट कंपनी मेसर्स सरयू बाबू इंजीनियर्स इण्डिया प्रा0लि0 सूडा भवन लखनऊ ने मंगलवार को विकास दुबे को जिला समन्वयक (डी0सी0) पद से बर्खास्त कर दिया है।  उक्त आशय की जानकारी देते हुए परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी से अब विकास दुबे का कोई लेना-देना नही है। अतः शहरी आवास के सभी लाभार्थियों को सचेत किया जाता है कि यदि वे विकास दुबे से किसी प्रकार का लेन-देने करते हैं, तो उसके जिम्मेदार वे स्वयं होंगे।  यह भी सचेत किया जाता है कि जिन-जिन लाभार्थियों को अभी हाल ही में द्वितीय किस्त की धनराशि प्राप्त हुई है, वे उस पैसे से अपने निर्माणाधीन आवास का कार्य पूर्ण करायें। किसी भी जे0ई0, सर्वेयर, दलाल, बिचैलियें को एक भी पैसे देने की आवश्यकता नही है। इस मामले में खबर यह भी है कि पी ओ डूडा के भ्रष्ट कार्यों का साझीदार बनने से विकास दूबे

संगठन की शक्ति से ही व्यापार मंडल होगा सशक्त - इंदु सिंह

Image
जौनपुर। तहसील  मछलीशहर के  मीरगंज बाजार का शपथ ग्रहण समारोह में व्यापार मंडल के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदू  मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए कहा कि संगठन में एकता के ही माध्यम से व्यापार मंडल को सशक्त बनाया जा सकता है यदि बाजार के संपूर्ण व्यापारी व्यापार मंडल को एकता के साथ चलाएंगे तो मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि व्यापार मंडल अपने आप में सशक्त एवं मजबूत होगा और आपकी आवाज सत्ता शासन अधिकारी दबा नहीं पाएंगे और आपकी एकजुटता के कारण कोई भी अपराधी व अवांछनीय तत्व बाजार की तरफ नजर उठाकर भी नहीं देख पाएगा! उक्त बातें उन्होंने नौ गठित इकाई को शपथ ग्रहण कराते समय कहीं! समारोह को विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री आरिफ हबीब जिला कोषाध्यक्ष उमेश चंद्र गुप्ता श्री राजेश सिंह श्री ध्रुव चंद गुप्ता श्री जीवन लाल अग्रहरी ,, राजेश अग्रहरी , बसंत अग्रहरी आदि ने संबोधित करते हुए नवगठित इकाई को अपना आशीर्वाद दिया तत्पश्चात व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंद्रभान सिंह इंदू का जन्मदिन केक काटकर समारोह पूर्वक मनाया गया और उपस्थित जनों

उत्तर प्रदेश इस समय अपराध प्रदेश बन गया है, अब यहाँ सुरक्षित नहीं है बेटियां - संजय सिंह

Image
जौनपुर । आम आदमी पार्टी के नेता एवं राज्य सभा सदस्य संजय सिंह यहाँ मीडिया से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश इस समय अपराध प्रदेश बन गया है। प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा का कोई प्रबन्ध नहीं है रोज कहीं न कहीं बेटियों की अस्मत लूटी जा रही है। हाथरस की घटना ने तो विश्व स्तर पर चर्चा का बिषय बनी हुई है। उन्होंने कहा कि आखिर क्या बात है कि हाथरस की घटना के मामले सुप्रीम कोर्ट के जज की देख रेख में सरकार जांच कराने से परहेज कर रहीं हैं। पीड़ित परिवार को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलनी चाहिए। जब पीड़ित परिवार कहता है कि सीबीआई जांच पर भरोसा नहीं है तो और जांच सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में करायी जाये तो इससे परहेज क्यों है सरकार किसे बचाना चाहती है। हाथरस मे बेटी की लाश के परिवार के लोग उसके माता-पिता गिड़गिड़ाते रहे कि लाश हमे जलाने दिया जाये हम अपनी धार्मिक परम्परा के अनुसार दाह-संस्कार करना चाहते हैं लेकिन पुलिस नहीं मानी और रात्रि को  2 बजे जला दिया। ऐसा क्यों किया है। राज्य सभा सदस्य श्री सिंह ने कहा कि आज प्रदेश का कोई ऐसा जिला नहीं बचा है जहां महिला अपराध न