Posts

Showing posts from February 1, 2021

तड़तड़ाई गोलियां: सपा नेता एवं सभासद जमीन के कारोबारी बाला यादव को गोली मार कर हत्या

Image
  जौनपुर। थाना लाईन बाजार क्षेत्र स्थित सिटी स्टेशन पर आज रात्रि 8.30 बजे नगर पालिका के सभासद एवं भू माफिया तथा सपा नेता बाला यादव को हौसला बुलंद बदमाशो ने गोली मार कर हत्या कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारियों सहित आस पास थानों की पुलिस बल मौके पर पहुंच कर छान बीन शुरू कर दिए हैं। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत कायम हो गया है।  मिली जानकारी के अनुसार आज रात्रि 8.30 बजे बाला यादव सिटी स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर खड़ा होकर अपने कुछ लोगों से बात कर रहे थे। तभी हौसला बुलंद बदमाशो ने स्टेशन पर पहुंच कर बाला यादव को लक्ष्य करके गोलियां बरसना शुरू कर दिये। गोली लगने से जख्मी बाला यादव घटना स्थल पर गिरे और वही पर उनकी मौत हो गयी है।  बतादे कि बाला यादव जमीन के प्लाटिंग का कारोबार करते हुए तमाम विवादित जमीन औने पौने लेकर अथवा कमजोरो की जमीन आदि जबरिया हड़प लेते रहे है। दबंग एवं अपराध की दुनियां में सक्रिय बाला यादव अपने दबंगयी के बदौलत सैदनपुर वार्ड से नगर पालिका के सभासद बन गये थे ।इसके अलावा समाज वादी पार्टी की राजनीति करते रहे तथा सपा के बड़े नेताओं के सम्

किसान समाधान शिविर में 401 मामले निस्तारित

Image
जौनपुर। जनपद के समस्त विकास खण्डों में स्थित राजकीय कृषि बीज भंडारो पर  कृषि विभाग द्वारा पीएम किसान समाधान कैम्प आयोजित किया गया । तीन दिनों तक चलने वाले प्रधानमंत्री किसान समाधान दिवस कैम्प के पहले दिन कुल दो हजार से ज्यादा किसानों ने अपने डाटा संशोधन हेतु अभिलेख जमा किया। जिसमें से 401 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया लंबित 1670 मामलों का निस्तारण जिला मुख्यालय से कराया जाएगा। उप परियोजना निदेशक कृषि प्रसार डा. रमेश चंद्र यादव ने बताया कि कैम्प में किसानों की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से सम्बंधित समस्याओं का निराकरण तीन फरवरी तक किया जाएगा। उन्होंने किसानों से अपील किया कि ऐसे किसान जिनके खाते में पैसा नहीं जा रहा है अपने समस्त अभिलेख यथा आधार, बैंक पासबुक,खतौनी की छायाप्रति लेकर आना होगा। मौके पर उनके डाटा की त्रुटियों को ठीक किए जाने से उनके भी खाते में सम्मान निधि का पैसा जाने लगेंगे।

प्रदेश में भोजपुरी के प्रति बढ़ते लगाव से फिल्म निर्माताओंके हौसले बढ़े हैं- अमरपाली दूबे

Image
जौनपुर । प्रदेश की योगी सरकार ने जब से फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए नोएडा में फिल्म सिटी बनाने का आह्वान किया और जमीन काम भी शुरू कर दिया ऐसे में प्रदेश में फिल्म निर्माताओं व निर्देशक की दिलचस्पी बढ़ने लगी  है ये बातें भोजपुरी फिल्म निर्माता राजेश राय ने जनपद के एक होटल में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा है।   श्री राय ने कहा कि फिल्म निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी के साथ मिलकर हॉरर फिल्म "पूर्वा" बनाने का फैसला किया ,जिसमें मेगास्टार अभिनेत्री अमरपाली दुबे मुख्य किरदार में नजर आयेगी तो वही अभिनेता इम्तियाज असलम शेख फिल्म की मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्मों को कैद करने के लिए कैमरामैन डीएपी सिद्धार्थ अपनी टीम के साथ मौजूद रहेंगे। इस मौके पर अभिनेत्री अमरपाली दुबे ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से भोजपुरी फिल्म के प्रति लोगों का प्यार बड़ा है उससे हम लोगों का हौसला बढ़ रहा है और सरकार भी मदद कर रही है ऐसे में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का भविष्य बहुत ही सुंदर है । निर्माता राजेश राय ने कहा कि एक बड़े बजट की फिल्म  शीराज़ ए हिंद  की सरजमी पर बनाने  का जो मौका मिला है उसे ज

मजदूरी के लिए श्रमिकों ने महिला की कर दिया हत्या,मुकदमा दर्ज हत्यारे हुए गिरफ्तार

Image
जौनपुर। थाना कोतवाली सदर स्थित मुहल्ला खुरचनपुर में पैसे के लेन देन के विवाद में दो पेंटरो ने आज बाद दोपहर एक महिला को धारदार हथियार कैंची  से प्रहार करके महिला की हत्या कर दिया है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजते हुए  दोनो हत्यारों को गिरफ्तार कर जांच लिया है।  मिली जानकारी के अनुसार थाना सरायखाजा क्षेत्र स्थित  छबीलेपुर गांव के निवासी डाॅ विजय सिंह नगर कोतवाली थाना क्षेत्र में खुरचनपुर मुहल्ले में अपना निजी मकान बनवा कर अपने  परिवार के साथ रहते थे। घटना के संदर्भ में एसपी सिटी डाॅ संजय कुमार ने अपना बयान जारी करते हुए जानकारी दिया है कि डाॅ विजय सिंह ने पूरे मकान की पेटिंग ईशपुर मोहल्ले निवासी दो युवको से कराया था। आज दोपहर दोनों उनके घर पैसा मांगने पहुंचे थे घर में उनकी पत्नी नीतू सिंह मौजूद थी पैसे के लेन देने को लेकर  विवाद हो गया। दोनो युवको ने पास में रखी कैची उठा कर महिला के उपर  प्रहार करके गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घायलावस्था में महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर

डाॅ0 अखिलेश्वर शुक्ला बने राजा श्री कृष्ण दत्त पीजी कालेज के प्राचार्य , ग्रहण किया पदभार

Image
जौनपुरः वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर से सम्बद्ध राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जौनपुर के फौजी प्रशिक्षण प्राप्त, एन0सी0सी0 के संघीय अधिकारी रहे, डाॅ0 (कैप्टन) अखिलेश्वर शुक्ला ने प्राचार्य पदभार आज दिनांक 01 फरवरी 21को ग्रहण किया। यह आदेश प्रशासक/क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, वाराणसी डाॅ0 ज्ञानप्रकाश वर्मा द्वारा कुलसचिव, वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर, जिलाधिकारी जौनपुर, उच्च शिक्षा अधिकारी, प्रयागराज एवं संबंधित को भी सूचित किया गया।  डाॅ0 (कैप्टन) अखिलेश्वर शुक्ला मूल रूप से बिहार के सासाराम जनपद के निवासी है। आपकी प्रारम्भिक शिक्षा ग्रामीण परिवेश से प्रारम्भ होकर श्रीमती ऐनी बेसेन्ट द्वारा स्थापित सेन्ट्रल हिन्दू ब्वायज स्कूल, कामच्छा वाराणसी से इण्टरमीडिएट, श्रीमती ऐनी बेसेन्ट से प्रेरित होकर पं0 मदन मोहन मालवीय ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, (बी0एच0यू0) की स्थापना की थी वहां से स्नातक, स्नातकोत्तर तथा शोध कार्य पूर्ण किया। महामना की बगिया में 14 वर्ष के लम्बे अध्ययन व अनुभव के पश्चात सन् 1991 में राजा श्रीकृष्ण दत्त

जौनपुर जल्द बनेगा प्राधिकरण शासन को प्रस्ताव भेजने के लिए डीएम का निर्देश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नियंत्रक प्राधिकरणी क्षेत्र संबंधी बोर्ड की बैठक में जौनपुर को प्राधिकरण बनाए जाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। विनिमय क्षेत्र के समस्त 233 राजस्व गांव में बिना नक्शा पास कराए ,बिजली का कनेक्शन ,पानी ,हाउस टैक्स रजिस्ट्रेशन सहित नगर पालिका के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ नहीं दिया जाएगा।जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट जेई एवं लेखपाल की एक कमेटी बनाई। उन्होंने कहा कि लेखपाल के गांव में यदि कोई अवैध निर्माण करता है तो उसकी जिम्मेदारी तय की जाएगी । जिलाधिकारी द्वारा विकास प्राधिकरण बनाए जाने का अनुमोदन दिया और शासन को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष माया टंडन, नगर मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्रि सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

जिला पंचायत के औचक निरीक्षण में अनुपस्थिति अधिकारी एवं कर्मचारी से डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण

Image
जौनपुर। जनपद में जिलाधिकारी की जिम्मेदारी संभालने के पश्चात पहली बार जिलाधिकारी  मनीष कुमार वर्मा द्वारा जिला पंचायत कार्यालय  का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य अधिकारी जगत प्रसाद मौर्य ,वरिष्ठ लिपिक सविता श्रीवास्तव ,ड्राइवर लल्लन प्रसाद, सहायक लेखाकार प्रीति जायसवाल, चपरासी राकेश कुमार श्रीवास्तव, दफ्तरी बबीता श्रीवास्तव अनुपस्थित मिले। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त अनुपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यालय में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए ।खराब अलमारियों को निष्प्रयोज्य घोषित एवं फर्नीचर , दीवार का प्लास्टर ठीक कराये । उन्होंने निर्देश दिया कि जिनका कार्यो का टेंडर हो गया हैं उनका कार्य जल्द से जल्द शुरू कराये। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समय से कार्यालय में उपस्थित रह कर शासन की मंशा के तहत विकास के कार्यों को गति प्रदान करें  लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य नहीं हो सकती है। 

माता पिता की सेवा न करने वाला आखरत में गुनाह का है हकदार - मौ. शेख हसन जाफर

Image
जौनपुर । क़दम रसूल छोटी लाइन इमामबाड़े भंडारी रेलवे स्टेशन पर रविवार की शाम  राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी  मरहूम सै.इकबाल क़मर  की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित मजलिस को खिताब करते  मौलाना शेख हसन जाफर ने कहा कि वाल्दैन की खिदमत करने से बड़ा पुण्य कुछ भी नही है । जिस इंसान ने अपने माता पिता की सेवा नहीं की वो दुनियां मे भी ठोकरे खायेगा और आखरत में भी गुनाह का हकदार होगा ।  मौलाना ने कहा कि हज़रत मोहम्मद साहब ने अपनी बेटी फातिमा ज़हरा को अपने जिगर का टुकड़ा करार दिया  था,हजरत फातिमा को तकलीफ देना रसूल को कष्ट देने जैसा है,बावजूद इसके हुकूमत ने उनपर ज़ुल्म ढाया यहाँ तक की उनके घर के दरवाजे को जला दिया गया फ़ातिमा बीबी ने अपने इस्लाम को ज़िंदा रखने के लिये सारी तकलीफ सही पर उफ़ तक नही किया। मजहब-ए-इस्लाम को हम तक लाने वाले का नाम हजरत मोहम्मद है। वहीं दीन-ए-मोहम्मदी को परवान चढ़ाने वाले का नाम हजरत अली है और दीन- ए -इस्लाम को बचाने वाली हैं  बीबी फातिमा। जनाबे  फातिमा ने समाजी जिंदगी के पहलू को जमाने पर इतना उजागर किया कि औरतें सीरते फातिमा पर चलने लगीं। अगर आज भी उनके बताए रास्ते पर चला जा

जन अधिकार पार्टी का राज्यपालको ज्ञापन सरकार किसानों का उत्पीड़न बन्द करें

Image
जौनपुर। प्रदेश के भागीदार संकल्प मोर्चा की सहयोगी जन अधिकार पार्टी द्वारा विगत वर्ष 2020 जून से लगातार केन्द्र सरकार की गलत नीतियों, नयी शिक्षा नीति, श्रम नीति, डीजल पेट्रोल के कीमतों में जबरदस्त बृद्धि एवं पिछड़े वर्ग के आरक्षण समाप्त करने तथा क्रीमी लेयर व्यवस्था लागू करने के खिलाफ धरना के पश्चात अब प्रत्येक सोमवार को महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को दिये जा रहे मांग पत्र के क्रम में आज भी जन अधिकार पार्टी के वाराणसी मंडल प्रभारी नसीम खांन के नेतृत्व में पार्टी जनों ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। अब इनके मांग पत्र में किसान मुद्दा भी जुड़ गया है । इस संदर्भ में बात करते हुए मंडल प्रभारी नसीम खांन ने कहा कि हमारे पार्टी नेतृत्व ने निर्णय लिया है कि जब तक हमारी मांगो को सरकार पूरी तरह से स्वीकार नहीं करेगी तब तक पार्टी जन प्रत्येक सोमवार को धरना प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन राज्यपाल को भेजते रहेंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश में चल रही जन विरोधी सरकार ने अब तो हद कर दिया है। देश के किसानों को कुचलने का काम कर रही है । यह पहली सरकार है जिस

सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों के चयन हेतु बनाया नया नियम,जाने किसकी होगी नियुक्ति

Image
उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के चयन के लिए बनने वाली चयन समिति में अब महिला अधिकारी का होना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं चयन के लिए पहली वरीयता गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले परिवार के सदस्य को दी जाएगी। चयन के लिए शहरी क्षेत्र के लिए गरीबी की आय सीमा 56460 रुपये और गांव में 46080 रुपये निर्धारित की गई है। इसके अलावा 62 वर्ष की होने पर सेवाएं स्वत: खत्म हो जाएंगी।  प्रदेश में लम्बे समय से 50 हजार पद रिक्त हैं। इस संबंध में बाल विकास सेवा व पुष्टाहार की अपर मुख्य सचिव एस राधा चौहान ने आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों व सहायिकाओं की नियुक्ति प्रक्रिया का पुनर्निधारण कर दिया है। इसके अलावा पहले की योग्यताएं पूर्ववत ही रखी गई हैं। हाईस्कूल पास युवतियां ही आंगनबाड़ी और मिनी केंद्र पर कार्यकर्त्रियों तैनात की जा सकेंगी। सहायिकाओं के लिए शैक्षिक योग्यता न्यूनतम पांचवीं पास रखी गई है। इन पदों पर चयन के लिए आयु सीमा 21 से 45 वर्ष है। वहीं सहायिका से आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद पर चयन के लिए उम्र सीमा 50 वर्ष निर्धारित की गई है। पांच वर्ष सहायिका के पद पर काम करने वाली ही कार्

आज से बदल सकते है दैनिक जीवन के कई नियम, नहीं निकलेगा एटीएम से पैसा

Image
आज यानी 1 फरवरी 2021 से आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े कई नियम बदल जाएंगे। अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने, एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम और एटीएम से पैसा निकालने जैसे नियम शामिल है। एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट भी पेश करेंगी जिसमें वह प्रोडक्ट पर सीमा शुल्क बढ़ा या घटा सकती है तो वह प्रोडक्ट आगे महंगे और सस्ते हो सकते हैं। आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में.. 1 फरवरी को बदल सकते हैं सिलेंडर के दाम 1 फरवरी से सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होगा। हालांकि, बीते साल दिसंबर में 2 बार रसोई गैस की कीमतें बढ़ चुकी हैं। इस साल जनवरी में कंपनियों ने दाम नही बढ़ाए थे। अब फरवरी महीने में देखना होगा की कंपनियां दाम बढ़ाती है या नहीं। हर महीने की पहली तारीख को कंपनिया रसोई गैस सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर के दाम तय करती हैं।  नहीं निकाल पाएंगे इन एटीएम से पैसा पंजाब नेशनल बैंक (PNB) एक फरवरी से अपने एटीएम से पैसे निकालने के नियमों में बदलाव करने जा रहा है। पीएनबी ने देशभर में बढ़ते एटीएम ( ATM) फ्रॉड को रोकने के लिए बड़ा सराहनीय कदम उठाया है। अगर आपका भी पीएनबी में बैंक खाता है तो ये आ

फैक्ट्री मालिक की लाश पेड़ से लटकती मिलने से मच गयी सनसनी, छानबीन में जुटी पुलिस

Image
लखनऊ। राजधानी लखनऊ स्‍थि‍त सरोजनीनगर में दारोगा खेड़ा नहर के पास रविवार को लापता फैक्ट्री मालिक अविनाश सिंह का शव मफलर के सहारे पेड़ से लटका मिला। आशंका जताई जा रही है कि अविनाश सिंह की हत्या कर लाश को लटकाया गया था। पुलिस हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी हुई है। पीजीआइ थाने में अविनाश की गुमशुदगी दर्ज थी। इंस्पेक्टर पीजीआइ आशीष कुमार द्विवेदी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। सभी बिंदुओं पर पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस का गैर जिम्मेदाराना बयान - बोली खुद करो पति की तलाश यहां बता दे कि मूलरूप से सोनभद्र जिले के ओबरा निवासी अविनाश सिंह यहां परिवार के साथ वृंदावन योजना सेक्टर चार में रहते थे। अविनाश सरोजनीनगर स्थित अमौसी औद्योगिक क्षेत्र में नेक्स्ट जेन फूड प्रोडक्ट के नाम से नमकीन की फैक्ट्री चलाते थे। अविनाश की पत्नी निधि कटियार के मुताबिक, अविनाश रोज की तरह अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से शनिवार सुबह करीब आठ बजे घर से फैक्ट्री गए थे। शाम करीब 6:15 बजे अविनाश ने फोन कर फैक्ट्री से घर के लिए निकलने की बात बताई थी। शनिवार रात आठ बजे तक अविनाश घर नहीं प

दूल्हा से दूल्हन ने नहीं किया शादी तो बन्धक बनाये गये बराती ,जाने क्या है मामला

Image
जौनपुर । जिले के थाना केराकत कोतवाली क्षेत्र के नाऊपुर में दिव्यांग दूल्हे को देख दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया। काफी मान-मनौव्वल पर भी बात नहीं बनी तो घरातियों ने दूल्हा समेत बरात को बंधक बना लिया। घंटों पंचायत के बाद विवाह की तैयारियों पर हुए खर्च की अदायगी के बाद बरात वापस लौटी। नाऊपुर निवासी एक युवती की शादी बिहार के सासाराम में तय हुई थी। बीते शुक्रवार की रात को दूल्हा बरात लेकर नाऊपुर पहुंचा। द्वारचार के बाद शादी का वक़्त आया तो लड़के को दूसरे के सहारे आता देख कन्या पक्ष वालों को शक हुआ। छानबीन की तो पता चला कि दूल्हा विकलांग है। इसकी जानकारी होते ही दुल्हन ने शादी से मना कर दिया। मामला बिगड़ता देख घरातियों ने बरातियों को बंधक बना लिया। पूरी रात पंचायत चलती रही। सुबह होने पर आसपास के गांव के लोगों की उपस्थिति में शादी की तैयारी में हुए खर्च की अदायगी के बाद बरात वापस ले जाने पर सहमति बनी। पुलिस ने घटना की जानकारी से इंकार किया है।