प्रदेश में भोजपुरी के प्रति बढ़ते लगाव से फिल्म निर्माताओंके हौसले बढ़े हैं- अमरपाली दूबे


जौनपुर । प्रदेश की योगी सरकार ने जब से फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए नोएडा में फिल्म सिटी बनाने का आह्वान किया और जमीन काम भी शुरू कर दिया ऐसे में प्रदेश में फिल्म निर्माताओं व निर्देशक की दिलचस्पी बढ़ने लगी  है ये बातें भोजपुरी फिल्म निर्माता राजेश राय ने जनपद के एक होटल में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा है। 
 श्री राय ने कहा कि फिल्म निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी के साथ मिलकर हॉरर फिल्म "पूर्वा" बनाने का फैसला किया ,जिसमें मेगास्टार अभिनेत्री अमरपाली दुबे मुख्य किरदार में नजर आयेगी तो वही अभिनेता इम्तियाज असलम शेख फिल्म की मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्मों को कैद करने के लिए कैमरामैन डीएपी सिद्धार्थ अपनी टीम के साथ मौजूद रहेंगे। इस मौके पर अभिनेत्री अमरपाली दुबे ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से भोजपुरी फिल्म के प्रति लोगों का प्यार बड़ा है उससे हम लोगों का हौसला बढ़ रहा है और सरकार भी मदद कर रही है ऐसे में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का भविष्य बहुत ही सुंदर है । निर्माता राजेश राय ने कहा कि एक बड़े बजट की फिल्म  शीराज़ ए हिंद  की सरजमी पर बनाने  का जो मौका मिला है उसे जब पर्दे पर उतारा जाएगा तो आपकी दिलचस्पी और प्यार जरूर मिलेगा। इस मौके पर अतिथियों व जिले के सम्मानित लोगों का सम्मान अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर किया गया। कार्यक्रम में का संचालन सलमान शेख ने किया तथा आभार  अंकित साहू ने प्रकट किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष माया टंडन पूर्व अध्यक्ष दिनेश टंडन, डॉ विनोद प्रसाद सिंह, संत प्रसाद राय, डॉ.जंगबहादुर सिंह, अनिल गुप्ता ,संदीप पाण्डेय, फैसल हसन तबरेज ,अरविंद सिंह, अरुण त्रिपाठी,  डॉ अजीत कपूर,अमित गुप्ता शकील अहमद ,राहिल शेख, स्वीटी, संदीप वर्मा ,सुशील,  सत्यम, आदित्य, सोमेश्वर  केसरवानी, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

विद्युत विभाग द्वारा 17, 18 एवं 19 जुलाई 2025 को किया जायेगा मेगा कैम्प का आयोजन

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम