Posts

Showing posts from December 4, 2022

आइए जानते है छिपकली ने दो घन्टे तक कैसे बाधित कर दी थी बिजली

Image
चंदासी स्थित विद्युत उपकेंद्र के एक ट्रांसफार्मर के पैनल में रविवार को बाद दोपहर एक छिपकली ने विद्युत आपूर्ति में ऐसी बाधा पहुंचायी कि विभाग में हड़कंप मच गया। छिपकली को फंसकर मर जाने से दो फीडरों के करीब ढाई हजार घरों की बिजली आपूर्ति दोपहर एक बजकर 55 मिनट से अपराह्न तीन बजकर 15 मिनट तक एक घंटे 20 मिनट ठप रही। उपकेंद्र पर मौजूद बिजलीकर्मियों ने छिपकली को निकालने के बाद पैनल की मरम्मत कर आपूर्ति बहाल की। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। चंदासी उपकेंद्र से निकलने वाले फीडर संख्या तीन व छह की बिजली आपूर्ति दोपहर के एक बजकर 55 मिनट पर अचानक ठप हो गई। इससे उपकेंद्र पर तैनात बिजलीकर्मियों में हड़कंप मच गया। पहले तो गड़बड़ी का पता नहीं चला पर जब गहनता से जांच की गई तो पाया गया कि पैनल में छिपकली के फंसने के कारण हुए शार्ट सर्किट से आपूर्ति ठप हुई है। इसके बाद कर्मचारियों ने इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को दी और उनके निर्देश पर ट्रांसफार्मर की आपूर्ति बंद कर मरी छिपकली को बाहर निकाला और पैनल की मरम्मत शुरू की। कर्मचारियों ने मरम्मत कार्य कर करीब एक घंटे 20 मिनट बाद आपूर्ति बहा

पूर्व विधायक विजय मिश्र पर फिर सरकार का कहर, बहू का बंगला हुआ सील

Image
पूर्व विधायक विजय मिश्रा की बहू रूपा मिश्रा के लखनऊ स्थित बंगले को सीज कर द‍िया गया है। भदोही पुलिस की टीम ने लखनऊ पहुंच कर कुर्की की कार्रवाई की। भदोही पुलिस इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया क‍ि हमें पूर्व विधायक विजय मिश्रा की बहू रूपा मिश्रा के लखनऊ स्थित बंगले को सीज करने का आदेश दिया गया है। बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आगे की जांच चल रही है। सदर तहसील लखनऊ की नायब तहसीलदार आकृति श्रीवास्तव ने बताया क‍ि गैंगेस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर हुई है। विजय मिश्रा की पत्नी रामलली मिश्रा ने कहा क‍ि तीन दिन पहले हमें बंगला खाली करने की सूचना मिली थी, हमने 24 घंटे का समय मांगा था और उन्होंने दे दिया था, इसलिए हम मकान खाली कर रहे हैं।

कोहरे ने ली चालक की जान,केमिकल भरे टैंकर को पलटने से घटित हुई घटना

Image
जौनपुर। जनपद के थाना नेवढ़िया क्षेत्र स्थित हथेरा गांव के पास बीती देर रात केमिकल से भरा टैंकर सड़क के किनारे खांई में पलटने से चालक की मौत हो गयी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंकर नम्बर के जरिए मालिक और चालक की शिनाख्त करने के बाद शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजते हुए अन्य विधिक कार्रवाई किया है। पुलिस सूत्र के अनुसार टैंकर का मालिक अशोक कुमार यादव मुम्बई का निवासी है और चालक जनपद जौनपुर के थाना मड़ियाहूँ क्षेत्र का निवासी प्रमोद यादव था जिसका इस दुर्घटना में मौत हो गयी। टैंकर स्वामी ने पुलिस को बताया कि बरेली से टैंकर केमिकल भर कर रांची के लिए चला था रास्ते में चालक टैंकर लेकर अपने घर थाना क्षेत्र मड़ियाहूँ गया था वहां से देर रात रांची के लिए निकला था कि रास्ते में दुर्घटना हो गई और चालक की मौत हो गयी।  थानाध्यक्ष ने बताया कि रात में कोहरे के कारण टैंकर सड़क के किनारे गया और पलट गया तथा लगभग 20 से 25 फिट नीचे खाई में जा गिरा। चालक नीचे दब कर दम तोड़ दिया। खबर मिलने पर पुलिस ने क्रेन के जरिए टैंकर को बाहर निकलवाया और उसके बाद शव को निकाल

मतदाता सूची पुनरीक्षण का निरीक्षण करते हुए डीएम जौनपुर ने दिया यह शख्त निर्देश

Image
जौनपुर।विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा टी०डी० इंटर एवं डिग्री कॉलेज में बनाए गए बूथ संख्या 403 से 408 तक का निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बीएलओ को निर्देशित किया कि घर-घर जाकर लोगों को गरुड़ एप के द्वारा आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक करने के लिए जागरूक किया जाए।  उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में 18 वर्ष के मतदाता छूटने न पाए और जेंडर रेशियो बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक महिला मतदाताओं को जोड़ने का कार्य किया जाए।  जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों से अपील की है कि स्वैच्छिक रूप से गरुड़ ऐप के माध्यम से वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर कर सकते हैं। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सुनील कुमार सहित बीएलओ उपस्थित रहे।

पार्क का उद्घाटन करने के बाद डीएम जौनपुर ने सफाई व्यवस्था को लेकर कही यह बड़ी बात

Image
जौनपुर। आजादी के अमृत महोत्सव@75 के थीम पर प्रतिबद्ध 75 जनपद 75 घंटे 750 निकाय अभियान के समापन कार्यक्रम अंतर्गत नगर पालिका परिषद जौनपुर द्वारा विलोपित किए गए GVP (संवेदनशील कूड़ा संग्रहण स्थल) के स्थान पर उसको सुंदर पार्क में परिवर्तित किए स्थल का जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा फीता कटकर शुभारंभ किया गया।अधिशासी अधिकारी सन्तोष कुमार मिश्र के निर्देशन में पार्क में पौधे, बेंच तथा सेल्फी प्वाइंट बनाया गया। जिलाधिकारी ने बच्चो से स्वच्छता पर बातचीत की, कलाकारों द्वारा स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी आम जनमानस को स्वच्छता बनाए रखने में नगर पालिका को सहयोग देने की अपील के साथ साथ नगर पालिका द्वारा इस अच्छे कार्य के लिए सराहना भी किये। अधिशासी अधिकारी द्वारा लोगो को रोड व गलियों में कूड़ा न डालने, कचरा नगर पालिक द्वारा स्थापित कूड़ेदान में डालने की अपील के साथ साथ निजी प्लॉट वालो को कचरा इकट्ठा होने, घर का ईंट पत्थर का मलबा रोड पर पाए जाने पर कड़ी करवाई किए जाने की बात कही। साथ ही नगर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में देश में अच्छे रैंक प्राप्त करने हेतु ल

जानिए मुर्गा काटने के दुकान से कैसे मिला गुड्डू की लाश,पुलिस कर रही है जांच

Image
जौनपुर। खुटहन के गौसपुर बाजार में शनिवार को मुर्गे की दुकान पर रहस्यमय स्थिति में मृत व्यक्ति का शव पड़ा मिला। शरीर पर कहीं भी चोट नहीं थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई होगी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट होगा। शाहजहांपुर जनपद के सेहरामऊ क्षेत्र के मियांपुर बंजारनपुरवा के 48 वर्षीय गुड्डू गौसपुर बाजार में कई वर्षों से किराए पर कमरा लेकर रहते थे। वह साइकिल से गांव-गांव फेरी लगाकर बिसातबाना के सामान बेचते थे। सुबह मुर्गा की दुकान पर रखे लकड़ी के तख्त पर उनका शव मिला। दुकानदार जब दुकान खोलने पहुंचा तो सोया हुआ समझकर जगाने का प्रयास किया। शरीर में कोई हलचल न होने पर बाजार के एक निजी डाक्टर को बुलाया। डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। वह दुकान पर कब पहुंचे और किन हालात में मौत हुई, यह कोई नहीं बता पा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की। थाना प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चौबे का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण पूरी तरह साफ हो सकेगा। आगे उसी आधार पर क