Posts

Showing posts from June 3, 2021

व्यापारी नेता एवं पत्रकार तथा मैहर मन्दिर के प्रधान न्यासी सूर्य प्रकाश जायसवाल का निधन, शोक की लहर

Image
जौनपुर। शक्तिपीठ माता मैहर देवी मंदिर के प्रधान न्यासी एवं बरिष्ट व्यापारी नेता तथा पत्रकारिता से जुड़े रहने वाले समाज सेवी रोडवेज निवासी सूर्य प्रकाश जायसवाल का आज वाराणसी में कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है। उनके निधन की खबर आते ही परिवार सहित जनपद के व्यापारियों तथा मीडिया जगत में शोक छा गया है।  बतादें सूर्य प्रकाश जायसवाल वर्तमान समय में परमानतपुर में स्थित मैहर मन्दिर के प्रधान न्यासी के रूप में माता की सेवा में लगे हुए थे। विगत दो माह पूर्व कोरोना की चपेट में आने पर परिजन उपचार के वाराणसी स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराये थे जहां पर आज सायं काल उनका निधन हो गया। सूर्य प्रकाश जायसवाल व्यापार मंडल से जुड़ कर प्रदेश पदाधिकारी के रूप में व्यापारियों की समस्याओ को लेकर आवाज उठाने में अग्रिम पंक्ति में रहते थे।  बता दें एक पत्रकार के रूप में समाज में अपनी भूमिका निभा चुके थे जनपद की सरजमीं से सविता साप्ताहिक समाचार पत्र का प्रकाशन करते हुए हमेशा जनहित के मुद्दे उठाते रहे है। हलांकि समय के साथ बदली परिस्थितियों में समझौता न कर पाने के कारण मीडिया से थोड़ा दूरी जर

विद्यालयों की मान्यता के आवेदन की तिथि 30 जून तक बढ़ी,जानें कैसे नियम हुए सरल

Image
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए स्कूलों को मान्यता देने की तारीख को और बढ़ा दिया है। पहले सरकार द्वारा 15 मई 2021 आवेदन की आखिरी तिथि थी लेकिन अब इसे यूपी सरकार ने बढ़ाकर 30 जून कर दिया है। जिससे तमाम स्कूल संचालकों को राहत मिलेगी और वह शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए मान्यता प्रदान के लिए आवेदन कर सकेंगे। 30 जून तक कर सकते हैं आवेदन इस संबंध में आदेश जारी करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत उत्पन्न असाधारण परिस्थितियों के कारण शैक्षिक सत्र 2021–22 के लिए विद्यालयों को मान्यता प्रदान किए जाने हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई 2021 बिना किसी लेट शुल्क के इसे बढ़ाकर 30 जून 2021 कर दिया गया है।  यूपी में अब कक्षा आठ तक के स्कूलों को मान्यता सिर्फ ऑनलाइन आवेदन करने पर ही मान्यता मिलेगी। सरकार ने ऑफलाइन सिस्टम खत्म कर दिया है। इससे एक ओर जहां स्कूल संचालकों को काफी आसानी होगी। वहीं मान्यता देने के नियम और कार्यवाही भी पारदर्शी होगी। इसके लिये प्रेरणा वेबसाइट पर इंटीग्रेट करते हुए इसकी शुरआत की जा चुकी ह

मानव जीवन को सुखी समृद्ध व संतुलित बनाये रखने के लिए वृक्षारोपण जरूरी - डॉ उषा बालचांदनी

Image
जौनपुर। कोरोना महामारी के संक्रमण ने हमें न सिर्फ पर्यावरण के प्रति जागरूक किया है अपितु पर्यावरण के करीब भी लाया है और पर्यावरण दिवस पर हमें सोचने और समझने को मजबूर किया है कि बिना पर्यावरण के हमारा अस्तित्व नहीं है। इसी संदर्भ में पर्यावरण के महत्व को रेखांकित करते हुए श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज, वाराणसी की प्रवक्ता डॉ उषा बालचंदानी द्वारा पर्यावरण दिवस पर अपने विचार व्यक्त करते  हुए बताया  गया कि मानव जीवन को सुखी, समृद्ध व संतुलित बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण का अपना विशेष महत्व है। मानव सभ्यता का उदय और आरम्भ में  प्रकृति अर्थात वृक्ष का महत्वपूर्ण योगदान रहा है   मानव को प्रारंभ से प्रकृति द्वारा जो कुछ प्राप्त होता रहा है उसे निरंतर प्राप्त करते रहने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है। वन ही प्रकृति का श्रृंगार है। वनों के द्वारा प्रकृति का जो रूप खिलता है, वह मनुष्य को प्रेरित करता है और वन ही मनुष्य, पशु-पक्षी, जीव-जंतु आदि के जीवन का आधार हैं। वन के द्वारा ही सबके स्वास्थ्य की रक्षा होती है। शुद्ध हवा हमे वृक्षों द्वारा ही प्राप्त होता है।  वृक्षों के बिना मानव

सपा नेता एवं पूर्व विधायक बाबा दूबे ने गरीब पीड़ित के सहयोग हेतु बढ़ाया हाथ

Image
जौनपुर। बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के बहोरिकपुर विझवट ब्लॉक महराजगंज निवासी ज्ञान प्रकाश दुबे जो कथावाचक थे, उसी कार्य से अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे,परिवार में बिमार माता,पत्नी और दो बच्चें हैं, 22 दिन पूर्व उनकी दु:खद मृत्यु हो गई। ऐसे में परिवार के सामने बड़ी समस्या आ गयी परिवार के मुखिया के मृत्यु के बाद घर की स्थिति दैनिक हो गयीं।  जब इस पीड़ित परिवार की समस्या समाजवादी सरकार के पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री अरूण दुबे को बतायी गयी तो तत्काल उस परिवार से संपर्क कर अपने पिता पूर्व विधायक बाबा दुबे को अवगत कराया। पूर्व विधायक बाबा दुबे ने ₹100000 की आर्थिक मदद उस पीड़ित परिवार के स्वयं घर जाकर पहुंचाने का काम सूचना मिलने के दूसरी सुबह ही कर दिया। वहीं पूर्व विधायक बाबा दूबे ने कहा सामाजिक कार्य के साथ असहाय लोगो की हर संभव मदद 35 वर्षों से करता आ रहा हूँ। आज एक बार पुनः स्वर्गीय ज्ञान प्रकाश दुबे जी के परिवार की मदद करते हुए मुझे आत्म संन्तुष्टि मिला है। ये भी कहा की जहां भी असहाय लोगों के बारे मे सुना जाता है उन तक पहुच कर थोड़ा दु:ख बांटने का प्रयास किया और आग

गिरोह की एक महिला सहित डकैती की योजना बनाते डकैत गिरफ्तार,

Image
जौनपुर। थाना चन्दवक की पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए एक महिला सहित पांच डकैतो को मौके से गिरफ्तार किया है । बदमाशो के कब्जे से 3 असलहा, तीन बाइक और लूट के 40 हजार रूपये बरामद हुआ है। इस मामले में एक महिला आरोपी का भी नाम आने के बाद उसे भी पकड़कर चारो आरोपियों के साथ जेल भेजा गया है।  अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा0 संजय कुमार ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए बताया कि चंदवक थाने की पुलिस मुखवीर की सूचना पर कोल्हुआ बाबा मंदिर कछवन गांव में डकैती की योजना बनाते हुए चार बदमाशो को गिरफ्तार किया है। एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। तलासी लेने पर इन आरोपियों के पास तीन अवैध तमंचा, तीन बाइक बरामद हुआ। पुछताछ में आरोपियों ने बताया कि दो दिन पूर्व हम लोगो ने एक सेमेंट व्यवसायी के कर्मचारी से पचास हजार रूपये लूटा था। बदमाशो की निशानदेही पर हबुसही गांव के निवासी पुनीता सिंह पत्नी स्व0 संजय सिंह के घर से लूट का 40 हजार रूपये,एक बाइक और बैग बरामद हुआ है। एसपी सिटी ने बताया कि माल की बरामदगी के समय महिला ने पुलिस का जमकर विरोध की थी तथा एक आरोपी को बचाने की पूरा कोशिश की। महिला थाना

कोरोना के चलते 07 साल तक की सजा वाले 119 विचाराधीन बन्दी हुए जेल से रिहा

Image
विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए जेल का वर्चुअल निरीक्षण जौनपुर। अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संरक्षण एवं अनुमति से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्ववाधान में बन्दियों को विधिक जानकारी प्रदान करने हेतु प्राधिकरण की सचिव शिवानी रावत की अध्यक्षता में आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कारागार, जौनपुर का वर्चुवल निरीक्षण एवं महिला बन्दियों के लाभार्थ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर बन्दियों के वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में पूॅंछे जाने पर डिप्टी जेलर सुनील दत्त मिश्रा द्वारा बताया गया कि जिला कारागार में कुल 1060 बन्दी है, 45 वर्ष से अधिक आयु वाले 211 बन्दियों को वैक्सीन की दोनों डोज तथा 20 बन्दियों को प्रथम डोज दिलायी जा चुकी है, वर्तमान में कुल 55 महिला बन्दी है 45 वर्ष से अधिक की 33 महिलायें है सभी महिलाओं का वैक्सीनेशन कराया जा चुका है। महिला बन्दियों के साथ 6 साल से कम उम्र के बच्चों की संख्या 09 है। वर्तमान में कोई बन्दी कोविड मरीज नहीं है।      न्यायपालिका की हाई पावर्ड कमेटी की बैठक 26 अप्रैल 2021 के दिशा

फैज में नौकरी लगने पर प्रेमिका से शादी करने से इनकार किया तो लड़की खुद पहुंच गई बारात लेकर जानें क्या है पूरा मामला

Image
एक साल से प्रेम सम्‍बन्‍ध बना कर लड़की का शारीरिक शोषण करने वाला युवक सेना में नौकरी पाने के बाद अपना मन बदल दिया और जब उसने शादी से इनकार कर दिया। तो उसके बाद लड़की ने जो कारनामा किया वह अब चर्चा का बिषय बन गया है। जी हां जनपद गोरखपुर के चौरी चौरा के सरदार नगर इलाके  के रामपुर गाँव में प्रेमी के घर खुद परिवार के साथ बारात लेकर पहुंच गई।  लड़के के दरवाजे पर रो-रोकर लड़की ने बताया कि लड़के की दो दिन बाद दूसरी लड़की से शादी होने वाली है। इस बात की भनक लगी तो वह बुधवार को गाजे-बाजे के साथ अपने परिवारीजनों को लेकर लड़के के घर पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस लड़के और लड़की के साथ दोनों पक्ष के लोगों को थाने ले आई। अब दोनों ओर से सुलह की कोशिशें हो रही हैं।  जानकारी के अनुसार झंगहा थानाक्षेत्र के कटहरिया निवासी एक लड़की का प्रेम प्रसंग चौरीचौरा के सरदारनगर इलाके के रामपुर रकबा निवासी एक लड़के से था। एक साल पहले लड़की ने लड़के के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। उसका कोर्ट में मामला चल रहा है। लड़की का कहना है कि लड़के की नौकरी सेना में लगन

ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण का निरीक्षण कर डीएम एसपी ने जानें क्या दिया निर्देश

Image
जौनपुर । राज्य सूचना आयुक्त, प्रमोद कुमार तिवारी के पैतृक गाँव शाहपुर, सर्वोदय इंटर कॉलेज में वृहद कोरोना टीकाकरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर द्वारा निरीक्षण कर जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान टीकाकरण के प्रति लोगो का उत्साह देखकर जिलाधिकारी द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया। एमओआईसी डॉ श्यामधर द्वारा बताया गया कि टीकाकरण कार्यक्रम में 45 वर्ष के ऊपर के 110 लोगों को टीकाकरण किया गया।150 लोगो की सैंपलिंग की गई। लक्षणयुक्त को दवा वितरित की गई। जिलाधिकारी द्वारा लोगों से पूछा गया कि टीका लगवाने के बाद किसी प्रकार की समस्या तो नहीं है। उन्होंने सचिव राजकुमार पांडे से पूछा कि गांव में कितने प्रवासी आए, जिस पर उन्होंने बताया कि 63 प्रवासी आए थे। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्रामीणों से कहा गया कि कोरोना खत्म नहीं हुआ है, मास्क का प्रयोग करें, समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज करते रहे। 

यूपी में भी इन्टर बोर्ड की परीक्षा हुई रद्द, माध्यमिक शिक्षा मंत्री का आदेश जारी

Image
जौनपुर। प्रधानमंत्री मोदी जी के निर्णयोपरान्त सीबीएसई इन्टर की परीक्षा रद्द किये जाने के पश्चात देश के तमाम प्रदेशों में इन्टर बोर्ड की परीक्षाओ को निरसत करने का आदेश निर्गत कर रहे थे लेकिन यूपी में सरकार के अन्दर मचे घमासान के कारण इन्टर बोर्ड की परीक्षा को लेकर निर्णय लिये जाने में विलम्ब हुआ। लेकिन आज प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने उत्तर प्रदेश में भी इन्टर बोर्ड की परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लेते हुए आदेश जारी कर दिया है। आज इन्टर बोर्ड की परीक्षा को रद्द करते हुए माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोविड काल में बच्चों के जीवन से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है। 

डीएम ने प्राइवेट अस्पतालों के बाउचर भुगतान पर जानें क्यों लगायी रोक,संचालको में खलबली

Image
जौनपुर। जनपद में कोविड 19 संक्रमण के दौरान आपदा में अवसर तलाशते हुए प्राइवेट अस्पतालों द्वारा मरीजों को लूटे जाने के बाद अब सरकारी खजाने को चूना लगाने के लिए प्राइवेट अस्पतालों द्वारा प्रशासन को भेजे गये बिल बाउचर को जिलाधिकारी द्वारा छानबीन के नाम पर रोके जाने के बाद आकंठ भ्रष्टाचार में गोताखोरी करने वाले प्राइवेट अस्पताल संचालको में खलबली मच गयी है। दूसरी ओर जिलाधिकारी का निर्णय पारदर्शिता का संकेत दे रहा है। यहां बतादें कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान शुरुआत में कोरोना मरीजों के उपचार हेतु अधिग्रहित एल 1 और एल 2 प्राइवेट अस्पतालों के संचालक द्वारा कृतिम दवा और आक्सीजन सिलेंडर का अभाव दिखा कर आपदा में अवसर खोज लिया गया और मरीजों और उसके परिजनों को खूब मनमानी लूटा गया। बाद में प्रशासन द्वारा जब रेट तय कर दिया गया कि प्राइवेट अस्पताल 4800, 7800, 9000 रूपये ही ले सकते है उसके बाद फिर लूट का नया तरीका खोजा उस समय बेड फुल का खेल करते हुए इसमें लूटपाट किया गया। इतना ही नहीं कोरोना का सबसे महत्वपूर्ण इंजेक्शन रेमडिसीवर जो 1500 का था को धड़ल्ले से 25 से 30 हजार रुपए तक में बेचते ह

तहसील अधिकारियों से न्याय न मिलने पर महिला ने किया आत्महत्या की कोशिश

Image
उत्तर प्रदेश इटावा जनपद के जसवंतनगर के गांव की 40 वर्षीय अनीता देवी मॉडर्न तहसील के अंदर खड़े शीशम के पेड़ पर 40 फीट की ऊंचाई पर चढ़ गई और दुपट्टे से फांसी लगाने की कोशिश की जिसे स्थानीय पुलिस प्रशासन ने बमुश्किल नीचे उतारा। फिलहाल थाना कोतवाली जसवंतनगर की पुलिस उस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया गया है, महिला शाहजहांपुर गांव की है महिला जमीन पर कब्जे को लेकर काफी दिनों से यहां चक्कर लगा रही थी आज दिन भर के बाद शाम 7 बजे के आसपास वह अचानक मॉडर्न तहसील परिसर की दीवार के बगल में खड़े एक शीशम के पेड़ पर चढ़ गई। घंटे भर बाद 8 बजे करीब मोबाइल पर वह किसी से बात कर रही थी तभी तहसील में तैनात गार्ड को उसकी आवाज सुनाई दी तो उसने मौजूद तहसीलदार व सीओ को सूचना दी। आधे घंटे के लगातार प्रयास के बाद बमुश्किल उसे नीचे उतारा जा सका है। उत्तर प्रदेश के इटावा में न्याय व्यवस्था का हाल बेहाल है यह बात हम नही कह रहे इस पीड़ित  महिला द्वारा किया गया कृत्य बयां कर रहा है। पीड़ित महिला को न्याय न मिलने से त्रस्त होकर महिला दिनभर पेड़ पर चढ़ी रही और तहसील में इस बात पर किसी ने ध्यान भ

यूपी सरकार का फैसला गंगा एक्सप्रेस वे को देगी मुफ्त में जमीन

Image
राज्य सरकार ने गंगा एक्सप्रेस वे के लिए ग्राम सभा की जमीन को मुफ्त देने का फैसला किया है। अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार ने बुधवार को इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है।मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ व प्रयागराज जिलों में ग्राम सभा की जमीनें औद्योगिक विकास विभाग को दी जाएंगी। राजस्व विभाग ने इस संबंध में इन जिलों के डीएम को निर्देश भेज दिया है। शासनादेश में कहा गया है कि ग्राम सभा की जमीनें राज्य सरकार के सेवारत विभागों को मुफ्त में देने की व्यवस्था है। इसके अलावा राज्य सरकार के वाणिज्यिक विभागों, केंद्र सरकार के विभागों, निजी उद्योगों, निजी कंपनियों, निजी संस्थानों, न्याय के लिए ग्रामीण क्षेत्र में चार गुना और शहरी क्षेत्र में दोगुना प्रचलित बाजार दर पर देने की व्यवस्था है। भूमि के मूल्य के अतिरिक्त मालगुजारी के 150 गुने के बराबर पूंजीकृत मूल्य वार्षिक किराया भी प्राप्त किया जाएगा। पनुर्ग्रहण का मूल्य जहां वह अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के प्राधिकरणों के लिए पुनर्ग्रहीत हो डीएम द्वारा निर्धारित सर्

यूपी डीजीपी की रेस में इन आईपीएस के साथ जौनपुर मूल के आईपीएस अधिकारी है शामिल

Image
  वर्तमान डीजीपी हितेश अवस्थी 30 जून को हो जायेगे रिटायर  यूपी में पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द्र अवस्थी इसी महीने रिटायर होने जा रहे हैं। 30 जून को उनके रिटायर होने के बाद एक जुलाई को प्रदेश को नया डीजीपी मिल जाएगा। अभी इसे लेकर कुछ साफ नही है। लेकिन नए डीजीपी को लेकर कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी (IPS) इस रेस में हैं। डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी को छह महीने का सेवा विस्तार होने की संभावना थी जो अब काफी कम दिख रही है। पुलिस महानिदेशक के पद सबसे ऊपर मुकुल गोयल का नाम है जो 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इस समय वह बार्डर सिक्यारिटी फोर्स (BSF) में एडीजी (ADG) के पद पर तैनात है। इसके बाद 1987 बैच के आरपी सिंह का नाम आता है जो आर्थिक अपराध शाखा और एसआईटी के पद पर तैनात है। वह काफी तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी कहे जाते हैं और कुर्सी के प्रबल दावेदारों में है। कई घोटालों की जांच में उनकी महती भूमिका रही है। इसके साथ ही पावर कारपोरेशन पीएफ घोटाले समेत कई अन्य घोटालों की जांच कर्र सफेदपोशो को बेनकाब करने का काम किया है।  इस रेस में जौनपुर मूल के निवासी 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी

हत्या का आरोपी बन्दी जेल फांसी लगाकर कर लिया आत्महत्या, जेल में मचा हडकंप

Image
सुल्तानपुर जेल में एक बंदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है, जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है़। दरअसल, बीती 30 अप्रैल की रात अमेठी थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ताला निवासी राहुल सिंह की हत्या हुई थी। इस मामले में अमेठी कोतवाली में कोतवाली क्षेत्र के सिलोखर गांव निवासी विपिन यादव समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। घटना के बाद विपिन पुलिस से बचने के लिए चंडीगढ़ भाग गया था, लेकिन जब पुलिस घर वालों पर लगातार दबाव बनाने लगी तो वो लौटकर आया और कोतवाली में खुद सरेंडर कर दिया। अमेठी पुलिस ने उसे 23 मई को कोर्ट में पेश किया जहां अदालत ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था। आज उसने जेल की बैरक में अचानक फांसी लगा ली, जिसके बाद हड़कंप मच गया। परिजनों का आरोप- पुलिस ने फंसाया परिजनों का कहना है़ कि वो काफी डरा हुआ था और उसने मृतक राहुल सिंह की हत्या नहीं की थी, लेकिन पुलिस ने उसके बेटे को फंसा दिया। वहीं जब जेल प्रशासन द्वारा विपिन के परिजनों को सूचना मिली क

अनाथ बच्चो की परवरिश के लिए सीएम की बाल सेवा योजना इन शर्तो के साथ धरातल पर उतारने की तैयारी

Image
कोविड काल में अपने माता-पिता या दोनों में से किसी एक को खोने वाले बच्चों के जीवन को संवारने के लिए तैयार उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के साथ ही उसे धरातल पर उतारने में महिला एवं बाल विकास विभाग पूरी मुस्तैदी से जुट गया है। इसके तहत चिन्हित बच्चों की लिस्टिंग समेत पात्रता की शर्तों और जिलों में योजना को अमलीजामा पहनाने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय कर दी गयी है। इस तत्परता का मूल उद्देश्य परेशान बच्चों को तत्काल मदद पहुंचाना और उनको गलत हाथों में जाने से बचाना है। इस योजना के तहत अनाथ हुए बच्चों के भरण, पोषण, शिक्षा, चिकित्सा आदि की व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा गया है।  मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से जिन बच्चों को लाभान्वित किया जाना है, उनकी श्रेणी तय कर दी गयी है- - योजना में शून्य से 18 साल के ऐसे बच्चे शामिल किये जायेंगे, जिनके माता-पिता दोनों की मृत्यु कोविड काल में हो गयी हो। - माता-पिता में से एक की मृत्यु 1 मार्च, 2020 से पहले हो गयी थी और दूसरे की मृत्यु कोविड काल में हो गयी अथवा दोनों की मौत 1 मार्च, 2020 से पहले हो गयी थी औ