गिरोह की एक महिला सहित डकैती की योजना बनाते डकैत गिरफ्तार,


जौनपुर। थाना चन्दवक की पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए एक महिला सहित पांच डकैतो को मौके से गिरफ्तार किया है । बदमाशो के कब्जे से 3 असलहा, तीन बाइक और लूट के 40 हजार रूपये बरामद हुआ है। इस मामले में एक महिला आरोपी का भी नाम आने के बाद उसे भी पकड़कर चारो आरोपियों के साथ जेल भेजा गया है। 
अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा0 संजय कुमार ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए बताया कि चंदवक थाने की पुलिस मुखवीर की सूचना पर कोल्हुआ बाबा मंदिर कछवन गांव में डकैती की योजना बनाते हुए चार बदमाशो को गिरफ्तार किया है। एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। तलासी लेने पर इन आरोपियों के पास तीन अवैध तमंचा, तीन बाइक बरामद हुआ। पुछताछ में आरोपियों ने बताया कि दो दिन पूर्व हम लोगो ने एक सेमेंट व्यवसायी के कर्मचारी से पचास हजार रूपये लूटा था। बदमाशो की निशानदेही पर हबुसही गांव के निवासी पुनीता सिंह पत्नी स्व0 संजय सिंह के घर से लूट का 40 हजार रूपये,एक बाइक और बैग बरामद हुआ है। एसपी सिटी ने बताया कि माल की बरामदगी के समय महिला ने पुलिस का जमकर विरोध की थी तथा एक आरोपी को बचाने की पूरा कोशिश की। महिला थानाध्यक्ष व उनकी टीम द्वारा कड़ी मशकत करके उसे गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गये डकैतो के नाम शैलेश विश्वकर्मा, अंकित यादव, नीरज यादव, मुकेश गुप्ता एवं महिला पुनीता सिंह है। सभी को थाने में दर्ज लुट के मुकदमें मे जेल भेज दिया गया है। 

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची