व्यापारी नेता एवं पत्रकार तथा मैहर मन्दिर के प्रधान न्यासी सूर्य प्रकाश जायसवाल का निधन, शोक की लहर



जौनपुर। शक्तिपीठ माता मैहर देवी मंदिर के प्रधान न्यासी एवं बरिष्ट व्यापारी नेता तथा पत्रकारिता से जुड़े रहने वाले समाज सेवी रोडवेज निवासी सूर्य प्रकाश जायसवाल का आज वाराणसी में कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है। उनके निधन की खबर आते ही परिवार सहित जनपद के व्यापारियों तथा मीडिया जगत में शोक छा गया है। 
बतादें सूर्य प्रकाश जायसवाल वर्तमान समय में परमानतपुर में स्थित मैहर मन्दिर के प्रधान न्यासी के रूप में माता की सेवा में लगे हुए थे। विगत दो माह पूर्व कोरोना की चपेट में आने पर परिजन उपचार के वाराणसी स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराये थे जहां पर आज सायं काल उनका निधन हो गया। सूर्य प्रकाश जायसवाल व्यापार मंडल से जुड़ कर प्रदेश पदाधिकारी के रूप में व्यापारियों की समस्याओ को लेकर आवाज उठाने में अग्रिम पंक्ति में रहते थे। 
बता दें एक पत्रकार के रूप में समाज में अपनी भूमिका निभा चुके थे जनपद की सरजमीं से सविता साप्ताहिक समाचार पत्र का प्रकाशन करते हुए हमेशा जनहित के मुद्दे उठाते रहे है। हलांकि समय के साथ बदली परिस्थितियों में समझौता न कर पाने के कारण मीडिया से थोड़ा दूरी जरूर बनाये लेकिन लेखन कार्य से अनवरत जुड़े रहे है।
उनके निधन की खबर मिलते ही पत्रकार गण जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिल देव मौर्य, महामंत्री शम्भूनाथ सिंह, बरिष्ट पत्रकार लोलारक दूबे, आशीष पान्डेय, कमर हसनैन दीपू, राज कुमार सिंह, मनीष श्रीवास्तव, दीपक सिंह रिंकू, मो अब्बास, फूलचन्द यादव, बृजेश यदुवंशी, राजेश श्रीवास्तव, अवधेश तिवारी आदि पत्रकारो ने शोक संवेदना व्यक्त किया है। 

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया

जानिए डीएम जौनपुर ने आखिर 25 मई को अवकाश क्यो घोषित किया