Posts

Showing posts from February 25, 2025

युवाओं की एकता ही राष्ट्र की उन्नति: हेमंत तिवारी

Image
  मोहम्मद हसन के एनएसएस के छात्रों ने निकाली रैली जौनपुर। मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन मंगलवार को एनएसएस के छात्र छात्राओं ने रैली निकाली। अतिथियों ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि मान्यता प्राप्त समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने स्वास्थ्य जागरूकता और मानसिक सशक्तिकरण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत राष्ट्र की एकता और अखंडता हमें मजबूती प्रदान करती है। उन्होंने छात्रों को देशसेवा के प्रति निष्ठावान बनने की प्रेरणा दी। वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. कमर अब्बास ने गंभीर बीमारियों से बचाव पर जोर दिया। डॉ हैदर अब्बास एवंम डॉ अंबर खान ने अलग-अलग बीमारियों के बचाव के प्रति जागरूक किया एवंम उन्होंने तनाव से दूर रहकर शिक्षा प्राप्त करने की वकालत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता एमपी सिंह ने की। कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) हमें समाज में जागरूकता फैलाने, असहायों की मदद करने और राष्ट्र सेवा की प्रेरणा देती है। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्वांचल विश्वविद्यालय ...

जौनपुर के जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र को मिलेगा एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड, 4 मार्च को होगा सम्मान

Image
जौनपुर के जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र को द इंडियन एक्सप्रेस एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार उन्हें बहराइच और सहारनपुर जिलों में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के आकलन के आधार पर प्रदान किया जा रहा है।   यह सम्मान समारोह 4 मार्च 2025 को आईटीसी मौर्य, नई दिल्ली में आयोजित होगा, जिसमें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मुख्य अतिथि और डॉ. जितेंद्र सिंह (MoS, पीएमओ) विशिष्ट अतिथि होंगे।   इस पुरस्कार के लिए उन जिलाधिकारियों का चयन किया जाता है जिन्होंने प्रशासनिक नवाचार, महिला एवं बाल कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, तथा केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में अहम योगदान दिया है।   डॉ. दिनेश चंद्र को इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए आमंत्रित किया गया है और वे समारोह में शामिल होंगे।

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी कर रहे थे पति-पत्नी, अदालत में खुद कबूल किया गुनाह

Image
पाकिस्तानी एजेंटों के कहने पर अब्दुल रहमान और शाइस्ता कैसर ने ऑनलाइन मनी ट्रांसफर प्वाइंट ऑफ सेल (PoS) के जरिए अन्य आरोपियों के खातों में पैसे ट्रांसफर किए थे.विशाखापत्तनम जासूसी मामले में जासूस पति-पत्नी को हुई जेल विशाखापट्टनम के हाई-प्रोफाइल नौसेना जासूसी मामले में एक पति-पत्नी को दोषी करार देते हुए भारत सरकार की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की विशेष अदालत ने सोमवार (24 फरवरी, 2025) को सजा सुनाई है. ये मामला पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों से जुड़ा है  राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कोर्ट ने सोमवार को अब्दुल रहमान और उसकी पत्नी शाइस्ता कैसर को 5 साल 6 महीने की कैद की सजा सुनाई है. साथ ही दोनों पर UAPA एक्ट के तहत 5000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. अगर वो दोनों जुर्माना नहीं देते है तो उन्हें एक साल की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. जांच में क्या हुआ खुलासा? NIA ने इस मामले में अब तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर चार्जशीट दाखिल की है. अब्दुल रहमान और शाइस्ता कैसर को दिसंबर 2019 और जून 2020 के बीच गिरफ्तार किया गया था. NIA की जांच में खुलासा हुआ कि अब्दुल रहमान और शाइस्ता कैसर ...

ट्रंप की नई टैरिफ नीति का भारत पर कितना होगा असर? ये देश भी होंगे प्रभावित; चीन को लगा झटका

Image
ट्रंप के अमेरिकी सत्ता में आने के बाद से लगातार कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इसमें सबसे अधिक चर्चा टैरिफ को लेकर की जा रही है। ट्रंप ने कई देशों में आयात पर अतिरिक्त टैरिफ की घोषणा कर चुके हैं। एक रिपोर्ट में बताया गया कि अगर ट्रंप रिवर्स टैरिफ लगाते हैं तो इसका सबसे अधिक भारत के साथ कोरिया और थाइलैंड पर देखने को मिलेगा। पीटीआई, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के कार्यकाल में कई एशिया-प्रशांत अर्थव्यवस्थाओं को उच्च शुल्क का सामना करना पड़ सकता है। अगर ऐसा होता है तो इसका सबसे अधिक असर भारत, दक्षिण कोरिया और थाइलैंड पर होगा। दरअसल, रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट 'अमेरिकी व्यापार शुल्क से एशिया-प्रशांत अर्थव्यवस्थाओं पर असर पड़ने की संभावना' में कहा कि वियतनाम, ताइवान, थाइलैंड और दक्षिण कोरिया जैसी अर्थव्यवस्थाओं का अमेरिका के प्रति आर्थिक जोखिम अपेक्षाकृत अधिक है। इसका अर्थ है कि यदि शुल्क लगाया गया तो इनपर इसका सबसे बड़ा आर्थिक प्रभाव होगा।   ट्रंप लगाएंगे जवाबी शुल्क एसएंडपी ने कहा, 'भारत और जापान की अर्थव्यवस्थाएं ...

पांच दिवसीय विराट किसान मेला

Image
    सोमवार को महाकुम्भ मेला 2025 सेक्टर-9 (महाकुम्भ नगर निकट कलश द्वार) 05 दिवसीय विराट किसान मेला 2025 में कृषि सूचनातंत्र का सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत तृतीय दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 450 कृषक, स्टाल संचालक एवं  कृषि विभाग के सभी अनुभागों के समस्त कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।     उप कृषि निदेशक, प्रयागराज द्वारा सभी अतिथियों का अभिनन्दन करते हुए कृषि विभाग द्वारा संचालित राष्टीय खाद्य सुरक्षा मिशन, नेशनल मिशन आॅन ईडिबिल आॅयल (आयल सीड्स) एवं अनुदान पर कृषि रक्षा रसायन वितरण की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।  डा0 योगेश श्रीवास्तव, वैज्ञानिक शुआट्स-नैनी प्रयागराज द्वारा बागवानी प्रबन्धन के बारे में जानकारी देते हुए आम की खेती के उत्पादन तकनीकी, खाद एवं उर्वरकों के प्रयोग की पूर्ण जानकारी प्रदान की।  डा0 टी0डी0 मिश्रा, वैज्ञानिक शुआट्स-नैनी प्रयागराज ने बागवानी प्रबन्धन की चर्चा को आगे बढ़ाते हुए बताया कि अमरूद की फसल के थालों की निराई-गुड़ाई करके, जल की आपूर्ति आवश्यकतानुसार सुनिश्चित करना चाहिए,...