Posts

Showing posts from July 29, 2020

राम मन्दिर निर्माण हेतु भूमि पूजन साधू संतों के बजाय राजनैतिक द्वारा किया जाना धार्मिक मान्यताओं का उल्लंघन- जगदीश नरायन राय

Image
जौनपुर।  प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं सपा के वरिष्ठ नेता जगदीश नरायन राय ने आज अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण हेतु देश के प्रधानमंत्री द्वारा 5 अगस्त को किये जाने वाले भूमि पूजन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यह इतिहास में पहली बार होने जा रहा है है कि पूजा स्थल भगवान राम के मन्दिर निर्माण हेतु भूमि पूजन देश का प्रधानमंत्री ( राजनैतिक व्यक्ति ) करने जा रहा है। अब आदि काल से परम्परा रही है कि धार्मिक स्थलों के निर्माण हेतु भूमि पूजन का काम साधू संतो सन्यासीयों द्वारा किया जाता रहा है। ऐसा हमारे धार्मिक ग्रंथों में मान्यता भी है ।  उन्होंने यह भी सवाल खड़ा किया कि क्या यह मन्दिर मात्र भाजपा वालों के लिए है। क्योंकि इस मन्दिर के भूमि पूजन पर किसी भी विपक्षी दल के लोगों को नहीं बुलाया गया है। मन्दिर तो सभी लोगों का होता है लेकिन भाजपा इसे अपनी जागीर बनाने की फिराक में है। साथ ही यह भी कहा कि आज देश कोरोना संक्रमण के संकट से जूझ रहा है उससे निपटने की कोई व्यवस्था सरकार करने में असफल हो रही है। चूंकि बिहार का चुनाव करीब है इसीलिए मन्दिर का भूमि पूजन कर बिहार में अपनी पीठ थपथपान

कोरोना बना बाधक, बंदियों की कलाई पर बहनें नहीं बांध सकेंगी राखी

Image
जौनपुर  । कोरोना संक्रमण का असर भाई बहनों के रक्षाबंधन त्योहार पर स्पष्ट रूप से  दिखेगा। जेलों में बंदियों की कलाई पर बहनों का  प्यार व दुलार इस वर्ष नहीं देखने को नहीं मिलेगा । क्योंकि रक्षा बंधन के दिन जेल में  मुलाकात पर रोक लगा दी गई है। जिसके चलते बहनें जेल में बंद भाईयों को राखी बांधने नहीं आ पाएंगी। हालांकि जेल प्रशासन अभी उच्चाधिकारियों के आदेश का इंतजार कर रहा है। लेकिन अभी तक मुलाकात पर प्रतिबंध बरकरार है।    यहाँ बता दे कि वर्षों से एक परम्परा चली आ रही थी कि हर साल बहनों की विशेष मुलाकात होती थी और जिला कारागार में एक हजार से अधिक पुरुष बंदी हैं। सभी की कलाईयों पर बहन का प्यार रक्षा सूत्र दिखाई देता रहा है। इस वर्ष भी तीन अगस्त को इस बार भाई-बहनों का पर्व रक्षा बंधन मनाया जाएगा लेकिन जिला कारागार के बन्दियो की कलाई सूनी रहेगी। हर वर्ष रक्षा बंधन पर जिला कारागार में बहनों के लिए विशेष मुलाकात की व्यवस्था की जाती थी और बहनें राखी बांधने के लिए जिला कारागार पहुंचती थीं, लेकिन इस बार यह संभव नहीं दिख रहा है। 20 मार्च से ही जिला कारागार में बंदियों की मुल

इसरो के देहरादून ऑनलाइन पाठ्यक्रमों का नोडल केंद्र बना पीयू

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की उपलब्धि में एक और अध्याय जुड़ गया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के देहरादून स्थित भारतीय रिमोट सेंसिंग संस्थान ने अपने आउटरीच प्रोग्राम के अन्तर्गत ऑनलाइन पाठ्यक्रमों का संचालन करने के लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय के रज्जु भैया संस्थान में भू एवं ग्रहीय विज्ञान विभाग को नोडल केंद्र के रूप में शामिल कर लिया। आईआईआरएस आउटरीच प्रोग्राम ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करके अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और इसके अनुप्रयोगों में अकादमिक और उपयोगकर्ता सेगमेंट को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करता है। इस कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म, लाइव एंड इंटरएक्टिव मोड (जिसे EDUSAT के रूप में जाना जाता है) और ई-लर्निंग मोड का उपयोग करके दो वितरण प्रणाली विकसित की गई है। लाइव और इंटरएक्टिव क्लास के अंतर्गत रिमोट सेंसिंग, भौगोलिक सूचना प्रणाली, ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम और संबंधित भू-स्थानिक प्रौद्योगिकियों के उपयोग के बारे में प्रशिक्षण दिया जाता है।  ई-लर्निंग मोड स्व-पुस्तक और शिक्षार्थी केंद्रित हैं और ऑनलाइन सिम्युलेट

अधिवक्ताओं के बीच आह्वान पत्र वितरित करते समय सपाइयों ने भाजपा को भ्रष्टाचारी एवं विनाशकारी सरकार से नवाजा

Image
जौनपुर।  सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश में सपाइयों द्वारा देश एवं प्रदेश की सरकारों की गलत नीतियों एवं रूके विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच वितरित किये जाने वाला आह्वान पत्र यहां जनपद जौनपुर में अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष समर बहादुर यादव के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट कचहरी के अधिवक्ताओं में वितरित किया गया।  इस अवसर पर सपाइयों ने  प्रदेश की योगी सरकार सहित केन्द्र की मोदी सरकार पर जबरदस्त हमला बोलते दोनों सरकारो को भ्रष्टाचारी एवं विनाशकारी सरकार बताया और तर्क प्रस्तुत करते हुए सिद्ध करने का प्रयास भी किया । इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं शाहगंज के विधायक शैलेन्द्र यादव ललई ने ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज उत्तर प्रदेश अपराध प्रदेश बन गया है आम आदमी डरा सहमा हुआ है। रोज हत्या लूट बलात्कार अपहरण गरीबों की जमीन पर भाजपायी भू माफियाओ द्वारा कब्जा आदि संगीन अपराध हो रहे है और योगी जी सब कुछ आल इज वेल का फरमान सुनाने में मस्त है। आज हमारी बहन बेटियां सड़क पर चलने से भयभीत है बेटी बचाओ का नारा देने वाली सरकार बेटियों की सुरक्षा नहीं क

योगी जी क्या कर रही है आपकी पुलिस, कानपुर में फिर एक हत्या और फिरौती की घटना

Image
उत्तर प्रदेश के कानपुर में अपराधों का सिलसिला ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। पिछली घटनाओं से राहत नहीं मिली कि जिले में फिर एक नया मामला सामने आ गया है। जहाँ एक शख्स के अपहरण होने का और उसके बाद उसकी लाश बरामद होने का मामला सामने आया है। थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात में वादी राजेश कुमार पुत्र शिवनाथ सिंह नि0 चौरा थाना भोगनीपुर कानपुर देहात ने दिनांक 16.07.2020 को अपने भाई ब्रजेश कुमार पुत्र शिवनाथ जो कि नेशनल धर्मकांटा पर काम करता था, वह धर्मकांटा में बने कमरे के अंदर सो रहा था। सुबह देखा तो उसका भाई वहाँ पर नहीं था, कमरे में ताला लगा हुआ था। तो वो लोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला। दिनांक 17.07.2020 को समय 09.40 पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा 20 लाख रूपये की फिरौती की मांग की गयी थी। जिसके संबंध में थाना भोगनीपुर पर मु0अ0स0 350/20 धारा 364A IPC पंजीकृत किया गया। उक्त अपहृत की बरामदगी हेतु कई टीम लगाकर लगातार दबिश दी जा रही थी व सुरागरसी पतारसी से ज्ञात हुआ कि घटना वाले दिन अभियुक्त सुबोध सचान पुत्र रामकेश सचान नि0 कान्हा खेड़ा थाना देवराहट जनपद कानपु

शर्मसार करने वाली घटना दलित महिला की लाश श्मसान घाट पर जलाने से रोका गया ,शिकायत पहुंची सीएम दरबार

Image
 लखनऊ: कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर आगरा में ऊंची जाति के लोगों द्वारा श्मशान में चिता से एक दलित महिला का शव उतरवा कर अंतिम संस्कार नहीं करने देने की शर्मसार घटना की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराने की मांग की है। नेता कांग्रेस विधान मण्डल दल आराधना मिश्रा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को भेजे अपने पत्र में कहा है कि देश में आजादी के लगभग 73 साल बाद शर्मसार करने वाली जो घटना अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल ताजनगरी आगरा में घटित हुई है। उससे प्रत्येक भारतवासी का सिर शर्म से झुक गया है। चिता से एक महिला का शव मात्र इसलिये हटा दिया गया क्योंकि वह ‘‘दलित’’ थी, और उसके पिता और 02 साल के बेटे को मजबूर किया गया कि वे उस महिला का शव कहीं और ले जाकर अंतिम संस्कार करें। आराधना मिश्रा ने कहा है कि मानवता को शर्मसार करने वाली दलित उत्पीड़न की यह घटना हर देश- विदेश के पर्यटक आते हैं तथा केन्द्र और प्रदेश में दलित हित का ढिंढोरा पीटने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, तो ऐसे में ताजनगरी आगरा में घटित होने वाली यह घटना उन