Posts

Showing posts from November 1, 2025

पुलिस द्वारा 03 दिवसीय NCL जागरूकता अभियान 2.0 का सफल आयोजन

Image
जौनपुर पुलिस द्वारा 03 दिवसीय NCL जागरूकता अभियान 2.0 का सफल आयोजन नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक जौनपुर।भारत में लागू हुए नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन और जनजागरूकता के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय, उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशन में जनपद जौनपुर में 03 दिवसीय “NCL जागरूकता अभियान 2.0” चलाया गया। यह अभियान 30 अक्टूबर से 01 नवम्बर 2025 तक जनपद के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में संचालित किया गया। इस दौरान जनपदीय पुलिस टीमों ने छात्र-छात्राओं तथा उपस्थित सम्माननीय नागरिकों को नए आपराधिक कानूनों — भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) — के प्रमुख प्रावधानों एवं उनके व्यावहारिक क्रियान्वयन से अवगत कराया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये नए कानून औपनिवेशिक युग के दंडात्मक दृष्टिकोण से हटकर न्याय-आधारित प्रणाली की दिशा में एक बड़ा कदम हैं। अभियान के मुख्य बिंदु: विकसित भारत में फॉरेंसिक विज्ञान का बेहतर उपयोग महिलाओं के प्रति अपराध पर अब शून्य सहि...

जौनपुर में पॉक्सो एक्ट के मामले में दोषी को 20 वर्ष का कठोर कारावास, न्यायालय ने सुनाया फैसला

Image
जौनपुर,  पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे  “ऑपरेशन कनविक्शन”  एवं  मिशन शक्ति-5 अभियान  के तहत जौनपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुणवत्तापूर्ण विवेचना एवं अभियोजन द्वारा प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरूप दुष्कर्म के एक गंभीर मामले में न्यायालय ने दोषी को कठोर दंड सुनाया है। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश  पॉक्सो एक्ट (अनन्य) जौनपुर  की अदालत ने  मुकदमा अपराध संख्या 270/2023 , धारा  363/366/376 भादवि  व  5/6 पॉक्सो एक्ट , थाना सुजानगंज, जनपद जौनपुर में दोषी पाए गए अभियुक्त  अमित पुत्र राजेन्द्र गौतम निवासी सरैया थाना बरसठी जनपद जौनपुर  को  20 वर्ष के कठोर कारावास  तथा  ₹10,000 के अर्थदंड  से दंडित किया है। जौनपुर पुलिस द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों, पीड़िता के बयान और अभियोजन की प्रभावी पैरवी के आधार पर न्यायालय ने यह फैसला सुनाया। यह कार्रवाई “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत अपराधियों को त्वरित न्याय के माध्यम से कड़ी सजा दिलाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही ...

गणित ओलंपियाड में योग पांडेय प्रथम व अनन्या मौर्य द्वितीय, दस छात्र चयनित जनपद स्तरीय परीक्षा के लिए

Image
जौनपुर, मुंगराबादशाहपुर  विकास खंड मुंगराबादशाहपुर के ब्लॉक संसाधन केंद्र सटवां पर शनिवार को  गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता  का सफल आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी  डॉ. अविनाश सिंह  के निर्देशन में आयोजित इस परीक्षा में क्षेत्र के सभी उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। परिणाम घोषित होने पर  उच्च प्राथमिक विद्यालय पवांरा  के छात्र  योग पांडेय  ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ब्लॉक का नाम रोशन किया, जबकि  कम्पोजिट विद्यालय गरियांव  की छात्रा  अनन्या मौर्य  द्वितीय स्थान पर रहीं। उच्च प्राथमिक विद्यालय नडार  के  गणेश सिंह  ने तृतीय स्थान हासिल किया और  उच्च प्राथमिक विद्यालय आशापुर  की  अंशू सिंह  चतुर्थ स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता में पूरे ब्लॉक के सभी विद्यालयों से दो-दो प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। परीक्षा में गणित विषय से  20 वस्तुनिष्ठ एवं 10 अति लघु उत्तरीय प्रश्न  पूछे गए। देर शाम घोषित परिणाम के अनुसार  कुल दस ...

नगर पालिका अध्यक्ष समेत छ: नामजद व अन्य के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का वाद दर्ज

Image
मछली शहर पड़ाव पर गत दिनों गड्ढेदार सड़क पर करंट लगने व नाले में बहने से प्राची मिश्रा समेत 3 की हुई थी मौत  थाना व एसपी के समक्ष नहीं हुई सुनवाई, मृतका की बहन ने कोर्ट में लगाया न्याय की गुहार जौनपुर- कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव पर गड्ढेदार सड़क पर पानी जमा होने से गिरने,करंट लगने व नाले में बहने से 25 अगस्त को प्राची मिश्रा समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी।प्राची की बहन साक्षी मिश्रा पुलिस व प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने पर प्रभारी सीजेएम की अदालत में नगर पालिका अध्यक्ष समेत अच्छा नामजद वक्त अन्य अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट ने 12 नवंबर की तिथि नियत करते हुए थाना कोतवाली से इस बाबत रिपोर्ट मांगा है। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मियांपुर निवासी साक्षी मिश्रा पुत्री योगेश मिश्रा उर्फ लंबू पंडित ने सीजेएम की अदालत में अधिवक्ता उपेंद्र विक्रम सिंह व अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव के माध्यम से नगर पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी,अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग जौनपुर शहरी,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण...

हनुमान मंदिर में चोरी का पर्दाफाश, शातिर चोर गिरफ्तार

Image
वाराणसी पुलिस के लिए वांटेड अपराधी रहा शिवशंकर खेतासना थाना प्रभारी की तत्परता से मिली सफलता खेतासराय, जौनपुर।कस्बा के ऐतिहासिक संकट मोचन हनुमान मंदिर में चोरी की वारदात का पुलिस ने शनिवार को पर्दाफाश करते हुए घटना में शामिल एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी किये चांदी की बिक्री के 1600 रुपये बरामद किए हैं। खेतासराय थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अनिल कुमार पाठक के निर्देशन में गठित स्पेशल टीम ने इस शातिर चोर को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह वाराणसी में चांदी का कीमती सामान बेचकर ट्रेन द्वारा वापस खेतासराय लौट रहा था। पुलिस ने दावा किया कि गिरफ्तार अभियुक्त पेशेवर चोर है। वाराणसी पुलिस के लिए वह कभी वांटेड बना था। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत खेतासराय पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि मंदिर से चोरी करने वाला चोर वाराणसी में चांदी का कीमती सामान बेचकर ट्रेन द्वारा खेतासराय लौट रहा है। सूचना पूरी तरह से पुख्ता होने पर पुलिस टीम उप निरीक्षक कस्बा इंचार्ज अनिल कुमार पाठक, हेड कांस्टेबल संजय पाण्डेय ,कां...

श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का हवन पूजन भंडारे के साथ हुआ समापन |

Image
जौनपुर। खेतासराय क्षेत्र के अतरहीं गांव में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का हवन पूजन और भंडारे के पश्चात शुक्रवार की देर शाम समापन हो गया। इस दौरान कथावाचक आचार्य बालकृष्ण महाराज प्रयागराज ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि हमको मनुष्य का जीवन मिला है और श्रीमद्भागवत जी की कथा श्रवण मात्र से ही इस जीवन का उद्धार हो जाता है। हर व्यक्ति को भगवान की भक्ति जरूर करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि धरती पर मानव ही एक ऐसा प्राणी है जो भगवान की भक्ति छोड़कर बाकी सारे काम करता है, लेकिन जब अंत समय आता है तब वह भगवान की भक्ति करने का प्रयास करता है, हमें ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए, बल्कि जब से हम सोचने, समझने लायक हो, तब से ही हमें भगवान की भक्ति करनी चाहिए। माता-पिता को भी चाहिए कि अपने बच्चों को भगवान की भक्ति से जोड़ें ताकि उसका बचपन से ही भगवान में जुड़ाव हो सके।मुख्य यजमान छबिनाथ तिवारी, उनके पुत्र सूरज तिवारी और पुत्रवधू स्नेहा तिवारी ने पूज्य महाराज जी से आशीर्वाद लिया। हवन पूजन के पश्चात भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर आशीष ...

मो० हसन पी.जी. कॉलेज और आईईएसआर के बीच शैक्षणिक साझेदारी हेतु एमओयू हस्ताक्षर

Image
शोध, नवाचार और कौशल विकास की दिशा में एक नया अध्याय जौनपुर : जौनपुर स्थित मो० हसन पी.जी. कॉलेज और इंस्टिट्यूट ऑफ एमिनेंस साइंस एंड रिसर्च (IESR) के मध्य आज एक ऐतिहासिक एमओयू (Memorandum of Understanding) पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग को सुदृढ़ करने, नवाचार को प्रोत्साहन देने तथा छात्रों के शोध एवं तकनीकी कौशल के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह एमओयू कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान एवं आईईएसआर के डायरेक्टर ऑफ रिसर्च डॉ. अमित कुमार चतुर्वेदी द्वारा हस्ताक्षरित किया गया। यह सहयोग समझौता आगामी पाँच वर्षों तक प्रभावी रहेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने कहा कि इस समझौते से फैकल्टी ऑफ साइंस के अंतर्गत संचालित विषयों — बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, जूलॉजी और बॉटनी — के विद्यार्थियों को नई दिशा और अवसर प्राप्त होंगे। एमओयू के तहत इंटर्नशिप, छात्र प्रशिक्षण, और उन्नत प्रयोगशाला तकनीकों का व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया जाएगा, जिससे विद्यार्थी भविष्य में इंडस्ट्रियल करियर एवं उच्च अनुसंधान संस्थानों में...

विज्ञान प्रदर्शनी से छात्रों में बढ़ती है वैज्ञानिक सोच: डा. गोरखनाथ पटेल

Image
  प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में एक्शन एड आदित्य विरला कैपिटल फाउंडेशन के द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने माडल बनाकर दिखाया अपनी प्रतिभा  सिकरारा (जौनपुर) । बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी छात्रों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने का एक प्रभावी माध्यम है। जो उन्हें प्रयोगों के माध्यम से वैज्ञानिक सिद्धांतों को समझने, रचनात्मकता और आलोचनात्मक सोच को बढ़ावा देने के साथ अंधविश्वास को दूर करने में मदद करती है। उक्त बाते वे शनिवार को प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में एक्शन एड आदित्य विरला कैपिटल फाउंडेशन के द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि पद से बोल रहे थे।  उन्होंने कहा कि स्कूलों में होने वाले ऐसे आयोजनों से छात्रों को पाठ्य पुस्तकों से परे जाकर विभिन्न वैज्ञानिक अवधारणाओं को व्यावहारिक रूप से समझने में मदद करती है। प्रदर्शनी में लगे स्टाल पर जाकर उन्होंने बच्चों से उनके बनाये गए माडल से सम्बंधित सवाल पूछा तो बच्चों ने भी बेबाकी से जबाब भी दिया। बीएसए ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रमाणपत्र...

जफराबाद की संजना ने इसरो कार्यक्रम में हिस्सा लेकर किया जिले का नाम रोशनअंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ल ने टोपी पहनाकर बढ़ाया हौसला

Image
जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के हरगोविंद इंटर कॉलेज अहमदपुर की छात्रा  संजना कन्हैया गौतम  ने इसरो द्वारा कुशीनगर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर जिले का नाम गौरवान्वित किया। कक्षा 10 की छात्रा संजना ने  इसरो और नमस्कार फाउंडेशन  द्वारा आयोजित  स्पेस क्विज़ प्रतियोगिता  में पहले  जिला स्तर  पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्थान प्राप्त किया, जिसके बाद उसका चयन  राज्य स्तर  के लिए हुआ। वहां भी उसने शानदार प्रदर्शन कर चयन सुनिश्चित किया। इसके बाद उसने  कुशीनगर में आयोजित “एनालॉग एक्सपेरिमेंटल ट्रेनिंग पार्टिसिपेशन”  में  प्रथम स्थान  हासिल किया। इस दौरान संजना ने रॉकेट लॉन्चिंग को  लाइव देखा , स्पेस में  जीरो ग्रेविटी के अनुभव  और  वैज्ञानिकों से अंतरिक्ष की चुनौतियों और समाधान  के बारे में जाना। कार्यक्रम में देशभर के कई  आईआईटी के छात्र और अध्यापक  शामिल हुए थे। इस अवसर पर  भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ल  ने संजना को अपनी पहनी हुई  हस्ताक्षरित कैप भेंट कर...

पीडीए प्रहरी बनाएंगे हर नागरिक को मतदाता, वोटों की करेंगे सुरक्षा — सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी जौनपुर की मासिक बैठक शनिवार को सदर चुंगी, अल्फस्टीनगंज स्थित जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष  राकेश मौर्य  की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत जिला महासचिव  आरिफ हबीब  ने एजेंडे से सदन को अवगत कराते हुए की, जिसके बाद विस्तृत चर्चा और विचार-विमर्श हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा लागू  SIR प्रक्रिया  के तहत सरकारी बूथ लेवल ऑफिसर घर-घर जाकर मतदाता सूची तैयार कर रहे हैं। इस कार्य में पार्टी के बूथ लेवल एजेंट की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि अब हर कार्यकर्ता को  “पीडीए प्रहरी”  बनकर वोटों की निगरानी और मतदाता बनाने के कार्य में जुटना होगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा,  “अब पीडीए प्रहरी ही वोटों की रक्षा करेंगे।” राकेश मौर्य ने आगे बताया कि शिक्षक एवं स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए बड़ी संख्या में मतदाता फॉर्म भरवाकर जमा कराए जा रहे हैं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से सक्रिय और जागरूक रहकर संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। बैठक में विधायक  लकी यादव , पूर्व विधा...

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर संगोष्ठी एवं एकता रैली का आयोजन

Image
प्रयागराज। सोमवार को सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर मेरा युवा भारत, प्रयागराज एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में तथा अमृत एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट, प्रयागराज के नेतृत्व में संगोष्ठी, एकता रैली, प्रश्नोत्तरी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन गयादीन विश्वकर्मा इण्टरमीडिएट कालेज, भिदिउरा, थरवई, प्रयागराज में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार वल्लभभाई पटेल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात उनके जीवन चरित्र पर संगोष्ठी आयोजित हुई, जिसमें विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने लौह पुरुष सरदार पटेल के जीवन, उनके योगदान तथा राष्ट्रीय एकता के प्रति उनके दृष्टिकोण पर अपने विचार प्रस्तुत किए। ट्रस्ट के अध्यक्ष तीर्थराज विश्वकर्मा ने संबोधित करते हुए सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। तत्पश्चात विद्यालय परिसर से एकता रैली निकाली गई, जिसमें विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता के नारे लगाते हुए समाज में एकता, सद्भाव और राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट प...