जफराबाद की संजना ने इसरो कार्यक्रम में हिस्सा लेकर किया जिले का नाम रोशनअंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ल ने टोपी पहनाकर बढ़ाया हौसला

जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के हरगोविंद इंटर कॉलेज अहमदपुर की छात्रा संजना कन्हैया गौतम ने इसरो द्वारा कुशीनगर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर जिले का नाम गौरवान्वित किया।

कक्षा 10 की छात्रा संजना ने इसरो और नमस्कार फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्पेस क्विज़ प्रतियोगिता में पहले जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्थान प्राप्त किया, जिसके बाद उसका चयन राज्य स्तर के लिए हुआ। वहां भी उसने शानदार प्रदर्शन कर चयन सुनिश्चित किया।

इसके बाद उसने कुशीनगर में आयोजित “एनालॉग एक्सपेरिमेंटल ट्रेनिंग पार्टिसिपेशन” में प्रथम स्थान हासिल किया। इस दौरान संजना ने रॉकेट लॉन्चिंग को लाइव देखा, स्पेस में जीरो ग्रेविटी के अनुभव और वैज्ञानिकों से अंतरिक्ष की चुनौतियों और समाधान के बारे में जाना।

कार्यक्रम में देशभर के कई आईआईटी के छात्र और अध्यापक शामिल हुए थे। इस अवसर पर भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ल ने संजना को अपनी पहनी हुई हस्ताक्षरित कैप भेंट कर सम्मानित किया और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

यह कार्यक्रम 26 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चला। एक नवंबर को संजना के लौटने पर प्रधानाचार्य डॉ. संजीव सिंह और अन्य अध्यापकों ने उसका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर :बरसठी में विवाहिता की रहस्यमयी मौत, पति सहित छह पर हत्या का मुकदमा

जौनपुर जिला अस्पताल में लगी अत्याधुनिक 32-स्लाइस सीटी स्कैन मशीन

राज्यमंत्री के पिता के अंतिम संस्कार में उमङा जन सैलाब ,अधिकारी नेताओं ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि