सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर संगोष्ठी एवं एकता रैली का आयोजन



प्रयागराज। सोमवार को सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर मेरा युवा भारत, प्रयागराज एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में तथा अमृत एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट, प्रयागराज के नेतृत्व में संगोष्ठी, एकता रैली, प्रश्नोत्तरी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन गयादीन विश्वकर्मा इण्टरमीडिएट कालेज, भिदिउरा, थरवई, प्रयागराज में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार वल्लभभाई पटेल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात उनके जीवन चरित्र पर संगोष्ठी आयोजित हुई, जिसमें विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने लौह पुरुष सरदार पटेल के जीवन, उनके योगदान तथा राष्ट्रीय एकता के प्रति उनके दृष्टिकोण पर अपने विचार प्रस्तुत किए। ट्रस्ट के अध्यक्ष तीर्थराज विश्वकर्मा ने संबोधित करते हुए सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। तत्पश्चात विद्यालय परिसर से एकता रैली निकाली गई, जिसमें विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता के नारे लगाते हुए समाज में एकता, सद्भाव और राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट प्रदान की गई, जिससे उनमें उत्साह और गर्व की भावना जागृत हुई।
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राएँ, शिक्षकगण, ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर सरदार पटेल जी के आदर्शों को अपनाने और देश की एकता-अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया।

Comments

Popular posts from this blog

रजिस्ट्री कार्यालय में हंगामा , करोड़ों की जमीन का मामला — पुलिस जांच में जुटी

जमीनी विवाद में चली लाठियां: बुजुर्ग महिला की मौत, तीन गंभीर — तीन आरोपी गिरफ्तार

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम