Posts

Showing posts from November 24, 2022

विद्युत कर्मियों के खिलाफ ग्रामीण में गुस्सा करेंगे धरना प्रदर्शन पांच सौ परिवार अंधेरे में रात व्यतीत को मजबूर

Image
जौनपुर। विद्युत कर्मियों के खिलाफ लामबन्द हुए ग्रामीणो में जबरदस्त गुस्सा है। जिला मुख्यालय पर देंगे धरना देने की चेतावनी दी है। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लाडलेपुर गांव के दलित बस्ती से जुड़े विद्युत सप्लाई विद्युत कर्मियों व अधिकारियो ने काट दी है। जिससे 500 से अधिक घरो के लोग अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर हैं। ग्रामीणों के अनुसार विद्युत कर्मियों ने सत्तापक्ष के इशारे पर विघुत सप्लाई काटी है। जानकारी के अनुसार लाडलेपुर गांव में दलित बस्ती से जुड़ी हरिजन पासी पाल सोनकर जैसी समाज के 500 घरों की विद्युत सप्लाई काट दी है। जिसकी विद्युत सप्लाई विद्युत कर्मियों अधिकारियों ने किसी बात से खिन्न होकर काट दी। 500 घरों पर के लोग रात अंधेरे में पर बिताने पर मजबूर हैं। जिसमें कई ग्रामीणों ने कहा कि यह कार्रवाई सत्ता पक्ष के इशारे पर की गई है अगर शीघ्र विद्युत सप्लाई नहीं जोड़ी जाती है तो वह जिला मुख्यालय पर तीन दिन बाद पीड़ित ग्रामीण देंगे धरना प्रदर्शन मामले को मुख्यमंत्री के दरबार मे भी ले जाएंगे। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी सिंचाई बाधित हो गई है व अन्य कृषि कार्य रूक गए हैं ।रा

धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण कर डीएम ने दिया यह शख्त निर्देश

Image
जौनपुर।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा चौकिया मंडी स्थित धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया कि आजकल 51 कुंटल 20 किलो धान की खरीद की गई। उन्होंने पूर्व में धान विक्रेताओं को फोन कर पूछा कि उनका भुगतान हुआ है कि नहीं जिस पर किसान लवटनराम एवं रमेश चंद्र मौर्य द्वारा बताया गया कि समय से भुगतान हो गया है। जिलाधिकारी ने अपने सामने धान का वजन करा कर तौल के सम्बन्ध में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओं को निर्देशित किया कि धान का नियमित रूप से उठान कराया जायें। उन्हाने क्रय केन्द्र प्रभारी असजद अंसारी को निर्देशित किया कि किसानो के लिए बैठने एवं पेयजल की समुचित व्यस्था रहें उन्हे किसी भी प्रकार की समस्या न हाने पाये।

पराली जलाने पर सोलह किसानो पर लगाया गया जुर्माना,वसूली शुरू

Image
जौनपुर। पराली जलाने पर मृदा एवं पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को सभी जानते है, इसके बावजूद खेतो में पराली जलाने के मामले कम नहीं हो सके है।अब तक जनपद में पराली जलाने वाले सोलह कृषकों से रू0 40,000.00 का जुर्माना लगाया गया है, जिसमें से रू0 20000.00 की वसूली भी की जा चुकी है। कम्बाईन हार्वेस्टर मशीन में एसएमएस न लगाने वाले किसानो पर भी कड़ाई की गई है। अब तक दो कम्बाईन हार्वेस्टर जब्त किये गये है।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अपील पर जनपद के किसानो के द्वारा गो आश्रयो में पराली दान करने पर उन्हे सम्मानित किया गया है। सरोजा देवी ग्राम प्रधान सरसौड़ा, धर्मापुर,  शेरबहादुर, सियाराम, रामदीन ग्राम-सिधाई, शाहगंज, तथा सुरेन्द्र सिंह, नवनीत सिंह, ग्राम जासोपुर,करंजाकला द्वारा लगभग 20कु0 पराली गोआश्रयो में दान की गई है, जिनके इस सराहनीय कार्य के लिये सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने किसानो से अपील करते हुये कहा है कि पराली व अन्य अवशेष के जलाये जाने से उठने वाले धुएं से वातावारण पर बुरा असर पड़ रहा है। किसान अपने खेतो में पराली कदापि न जलाये बल्कि ग्राम प्रधान व सचिव के सहयोग से गोआश

18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले ऐसे बने मतदाता, स्थान परिवर्तन और संशोधन करा सकते है -एडीएम वित्त

Image
जौनपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता 01 जनवरी 23 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण के अर्न्तगत मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 09 नवम्बर 22 को किया गया है। 01 जनवरी 23 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले समस्त अर्ह व्यक्तियों अथवा जिनके नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं है उन सभी मतदाताओं के नाम सम्मिलित किये जाने हेतु नियत फार्म-6, किसी नाम (मृतक/डबल/शिफटेड) पर आपत्ति हेतु फार्म-7 तथा स्थान परिवर्तन,किसी नाम में संशोधन अथवा जिनके पहचान पत्र खो/नष्ट हो गये है पहचान पत्र बनाये जाने हेतु फार्म-8 पर 08 दिसम्बर 2022 तक संबंधित बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर प्राप्त किये जायेगें। इस आशय की जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक विज्ञप्ति के जरिए दी है। निर्वाचक नामावलियां जनपद के समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों,निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पर निःशुल्क निरीक्षण हेतु उक्त अवधि में उपलब्ध रहेगी। उक्त अवधि के मध्य ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा  26 नवम्बर 22 को तृत

डीएम ने निर्माणाधीन सेतु कलीचाबाद का निरीक्षण कर दिया यह निर्देश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा निर्माणाधीन गोमती सेतु कलीचाबाद का निरीक्षण कर निर्माण कार्य के प्रगति की जानकारी ली।निरीक्षण में उन्होंने पाया कि पिलर बनाने का कार्य चल रहा था। उन्होंने सहायक अभियंता सेतु निर्माण खंड इकाई ए.के सिंह को निर्देशित किया कि मजदूरों की संख्या बढ़ाते हुए प्रत्येक दशा में कार्य दिसंबर 2023 तक पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि जो भी मटेरियल प्रयोग किए जा रहे हैं अच्छी गुणवत्ता के रहें। अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि एप्रोच मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा जाए। इस अवसर पर अवर अभियंता लालचन्द्र सहित अन्य उपस्थित रहे।

योगगुरू रामदेव को लेकर संसद बृजभूषण शरण सिंह हुए आक्रामक, महर्षि पतंजलि के नाम का योगगुरू कर रहे है दुरुपयोग

Image
योगगुरु बाबा रामदेव के पतंजलि आश्रम में तैयार क‍िए गए गाय के घी पर सवाल उठाकर विवादों के घेरे में आए कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने गुरुवार को बाबा रामदेव पर सीधा हमला बोला है। गुरुवार को सांसद वजीरगंज के कोड़र में महर्षि पतंजलि की जन्मस्थली का दौरा किया। उन्होंने महर्षि की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद प्रेसवार्ता के दौरान एक बार फिर उत्पादों पर पतंजलि के नाम का उपयोग करने पर सवाल उठाया। सांसद ने कहा कि इस नाम का इस्तेमाल बंद करिए। अन्यथा इस विषय को लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। बाराबंकी की एक सभा में उन्होंने पतंजलि कंपनी के देशी घी पर 21 नवंबर को सवाल उठाया था। सांसद ने कहा कि इसके बाद आचार्य बालकृष्ण ने उन्हें फोन किया था। उन्होंने कहा कि आपके बयान से हमारा काफी नुकसान हुआ है। आप एक वीडियो बनाकर अपने बयान का हमें अनापत्ति दे दीजिए। उन्‍होंने आगे कहा, पतंजलि के नाम पर उत्पाद बनाने वाली कंपनी को इस नाम का उपयोग करने का अधिकार किसने दिया है। पतंजलि के नाम पर अरबों-खरबों रुपये कमाने वालों ने महर्षि पतंजलि की जन्मस्थली के विकास को लेकर क्या किया। सांसद ने कह

डबल इंजन की सरकार का लाभ पाने के लिए नगर निगम में भाजपा को जितायें- सीएम योगी

Image
जनपद प्रयागराज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में यूपी का तेजी से विकास हो रहा है। विकास की यह रफ्तार जारी रखनी है तो एक बार फिर नगर निगम में भाजपा की सरकार का आना जरूरी है। नगर निगम में भाजपा की सरकार होने के कारण विकास कार्य में काफी तेजी आई है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज सहित पूरे प्रदेश में माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसका एक उदाहरण कल ही यहां के लोगों ने देखा है। गुंडा, माफिया और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।  सीएम योगी ने कहा कि गरीब छात्रों को कोचिंग के लिए सरकार ने अभ्यूदय कोचिंग योजना की शुरुआत की है। इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं। इसमें जो भी दिक्कतें हैं उनको दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर योगी ने 1295 लाख की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। स्वनिधि योजना, आवास योजना के 20 लाभार्थियों को चाबी सौंपी। इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सांसद केशरी देवी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीके सिंह, भाजपा काशी प्रांत अध्यक्ष महेशचंद्र श्रीवास्तव, शहर अध्यक्ष गणेश केशरवानी, अवधे

टीडीपीजी कॉलेज में बाहरी तत्वों की जांच शुरू पहले ही दिन दो पकड़ाए

Image
जौनपुर। टीडीपीजी कॉलेज में शिक्षक और छात्र के बीच विवाद के पश्चात अब कॉलेज प्रशासन ने बाहरी छात्रो के खिलाफ अभियान चलाना शुरू किया है। प्राचार्य प्रो. आलोक कुमार सिंह के निर्देश एवं संयोजकत्व में महाविद्यालय मुख्य प्रवेश गेट से लेकर  महाविद्यालय कैंपस के अन्दर सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इस  दौरान महाविद्यालय कैंपस में साइंस बिल्डिंग के पास अरविंद  यादव एवं एग्रीकल्चर बिल्डिंग में मुकेश सिंह नाम के दो लड़कों को पकड़ा गया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया।  प्राचार्य प्रो. आलोक कुमार सिंह ने कहा कि महाविद्यालय परिसर में छात्र निर्धारित गणवेश मे ही आये। निर्धारित गणवेश मे न होने पर महाविद्यालय में प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित किया गया है, प्राचार्य ने महाविद्यालय मे प्रवेशित सभी छात्र, छात्राओ के अभिभावकों से अनुरोध किया है, कि वे अपने पाल्य को महाविद्यालय के निर्धारित गणवेश में ही भेजें, जिससे अवांछित तत्वों की पहचान करके उन्हें पुलिस के हवाले किया जा सके। प्राचार्य ने कहा कि ऐसे बाहरी छात्रों की एक सूची बनाई जा रही है, जो आए दिन महाविद्यालय मे समस्या पैदा करते है।

उर्वरक खाद की आपूर्ति को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन,चेतावनी व्यवस्था न होने पर होगा आन्दोलन

Image
जौनपुर। प्रदेश में रबी की फसल की बुआई के लिए उर्वरक डीएपी की भारी कमी से परेशान किसानों की समस्या के तत्काल समाधान हेतु जिला एवं शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया और मांग किया कि समस्या का जल्द समाधान किया जाए अन्यथा की दशा में कांग्रेस आन्दोलन के लिए मजबूर होगी। प्रदेश कांग्रेस की तरफ से उर्वरक की भारी कमी की समस्या से पहले ही अवगत कराया जा चुका है किन्तु प्रदेश सरकार और प्रशासन अपने दायित्वों को पूरा करने में बिल्कुल असफल सिद्ध हुआ है। सहकारी समितियों के गोदामों पर मात्र एक बोरी खाद पाने के लिए भी किसानों की लम्बी कतार लग रही है और स्थानीय स्तर पर सरकारी अधिकारीगण समस्या के शीघ्र समाधान का कोरा आश्वासन ही दे रहे हैं। उधर केन्द्रीय उर्वरक मंत्रालय ने दावा किया है कि देश-प्रदेश में चालू रबी की फसल के लिए उर्वरक / डीएपी का बहुतायत स्टॉक है। स्पष्ट है कि किसानों के लिए खाद / उर्वरक - डीएपी की कमी की स्थिति जानबूझ कर पैदा की गई है। जिससे बिचौलियों को लाभ पहुंचे। वर्तमान रबी की फसल के लिए खाद / उर्वरक- डीएपी की भारी कमी प्रदेश के सभी मंडलों में इस वर्ष

भ्रष्टाचार के आरोप में डिप्टी कमिश्नर गिरफ्तार, विभाग में मचा हडकंप

Image
भ्रष्टाचार के एक मामले में प्रदेश सरकार का  राज्य कर विभाग के उपायुक्त के खिलाफ एक्शन हो गया है। करीब ढाई करोड़ रुपये के गबन के मामले में वाणिज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर मुन्नी लाल को गिरफ्तार किया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा (ईओडब्ल्यू) ने बुधवार देर रात करीब ढाई करोड़ रुपये के गबन में वाणिज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर मुन्नी लाल को लखनऊ में उनके आवास से गिरफ्तार किया है। मुन्नी लाल वर्तमान में लखनऊ स्थित वाणिज्य कर मुख्यालय में हाई कोर्ट का काम देख रहे थे। उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड के बार्डर पर गड़बड़ी बिजनौर में वर्ष 2005 में तैनाती के दौरान मुन्नीलाल पर राज्य जीएसटी में गड़बड़ी करने के मामले में ईओडबल्यू ने गिरफ्तार कर लिया है। आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा के अनुसार डिप्टी कमिश्नर व्यापार कर के पद पर रहते हुए मुन्नीलाल ने बिजनौर में तैनाती के दौरान उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड के बार्डर पर गड़बड़ी की थी। वह भागूवाला चेकपोस्ट पर तैनात थे। उस दौरान पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, बिहार, झारखंड से आने वाला लौह अयस्क चेक पोस्ट नौबतपुर से बहती (क्लियरेंस

पत्नी की हत्या कर छ टुकड़े करने वाले पति की जमानत याचिका खारिज

Image
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने पत्नी को मारने के बाद उसकी लाश छह टुकड़ों में काटकर और दो बैग में भरकर बाराबंकी के सफेदाबाद क्षेत्र में फेंकने के आरोप में गिरफ्तार पति की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। आरोप‍ित ने मुंबई में काम के दौरान वहीं की युवती से प्रेम संबंध के बाद व‍िवाह क‍िया था। चर‍ित्र पर शक होने के कारण लखनऊ बुलाकर हत्‍या की थी।   यह आदेश जस्टिस दिनेश कुमार सिंह की एकल पीठ ने अभियुक्त समीर खान की जमानत याचिका को खारिज करते हुए पारित किया। अभियोजन के अनुसार अभियुक्त मुंबई में एक चिकन शाप में काम करता था। उसका प्रेम संबंध वहीं की एक युवती से हो गया और दोनों ने शादी कर ली। शादी के कुछ समय बाद वर्ष 2020 में वह बलरामपुर स्थित अपने गांव चला आया। यहां से वह जब भी अपनी पत्नी को फोन करता तो उसका फोन व्यस्त जाता था, इससे उसे पत्नी के चरित्र पर शक होने पर घटना को अंजाम दिया। आरोप‍ित ने 25 जून 2020 को अपनी पत्नी को लखनऊ बुलाया और इंदिरा नगर स्थित किराए के मकान में रहने लगा। पांच जुलाई 2020 को दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसी वजह से समीर खान ने पत्नी की हत्या कर दी और उसकी लाश को