विद्युत कर्मियों के खिलाफ ग्रामीण में गुस्सा करेंगे धरना प्रदर्शन पांच सौ परिवार अंधेरे में रात व्यतीत को मजबूर


जौनपुर। विद्युत कर्मियों के खिलाफ लामबन्द हुए ग्रामीणो में जबरदस्त गुस्सा है। जिला मुख्यालय पर देंगे धरना देने की चेतावनी दी है। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लाडलेपुर गांव के दलित बस्ती से जुड़े विद्युत सप्लाई विद्युत कर्मियों व अधिकारियो ने काट दी है। जिससे 500 से अधिक घरो के लोग अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर हैं। ग्रामीणों के अनुसार विद्युत कर्मियों ने सत्तापक्ष के इशारे पर विघुत सप्लाई काटी है।
जानकारी के अनुसार लाडलेपुर गांव में दलित बस्ती से जुड़ी हरिजन पासी पाल सोनकर जैसी समाज के 500 घरों की विद्युत सप्लाई काट दी है। जिसकी विद्युत सप्लाई विद्युत कर्मियों अधिकारियों ने किसी बात से खिन्न होकर काट दी। 500 घरों पर के लोग रात अंधेरे में पर बिताने पर मजबूर हैं। जिसमें कई ग्रामीणों ने कहा कि यह कार्रवाई सत्ता पक्ष के इशारे पर की गई है अगर शीघ्र विद्युत सप्लाई नहीं जोड़ी जाती है तो वह जिला मुख्यालय पर तीन दिन बाद पीड़ित ग्रामीण देंगे धरना प्रदर्शन मामले को मुख्यमंत्री के दरबार मे भी ले जाएंगे। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी सिंचाई बाधित हो गई है व अन्य कृषि कार्य रूक गए हैं ।रात में चारों तरफ अंधेरा फैला रहता है। यह कार्रवाई गांव के दबंग के इशारे पर की गई है। इस बारे में कई बार विद्युत विभाग के जेई व अन्य अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो सका। गांव के पूर्व प्रधान धीरेंद्र यादव गुड्डू ने कहा कि बिना किसी सूचना के नोटिस के विद्युत सप्लाई काटना गलत है और किसी का बिल भी बकाया नहीं है किस लिए यह विद्युत आपूर्ति काटी गई जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री समेत अन्य विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने जारी की दूसरी सूची जानें किसे कहां से लड़ा रही है चुनाव देखे सूची

यूपी में सात चरण में मतदान, जानें किस चरण में कौन सीट का होगा मतदान

भीषण हादसा: स्कॉर्पियो ने बाइक सवार तीन को रौदा, घटनास्थल पर तीनो की मौत