Posts

Showing posts from March 15, 2024

जनपद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रमजान महीने के पहले जुमा की सम्पन्न हुई नमाज

Image
जौनपुर। इस्लामिक पवित्र महीने के पहले जुमे की नमाज शहर के अन्दर बड़ी तादाद में मुसलमानों ने विभिन्न मस्जिदों में अदा की।इस मौके पर ऐतिहासिक शाही अटाला मस्जिद, पुलिस लाइन जामा मस्जिद में खेताब करते हुए इमाम जावेद अहमद ने कहा कि रमजान में लोग इबादत की आदत डालें उसके बाद साल भर वैसे ही इबादत करें जिस तरीके से सारे काम में से वक्त निकाल कर रमजान में लोग इबादत करते हैं ,वही इमाम ए शाही अटाला मस्जिद मौलाना सलाहुद्दीन ने नमाज ए जुमा अदा कराई। शाही बड़ी मस्जिद मे मौलाना अबू हुरैरा ने जुमे की नमाज़ अदा कराई उसके पहले उन्होंने बताया की रोजेदारों को चाहिए कि वह अपने पड़ोसियों, रिश्तेदारों में उन लोगों का भी ख्याल रखे जो कि गरीबी की वजह से रमजान में परेशान नजर आते है। शाही पुल स्थित शेर मस्जिद के क़ारी इश्तेयाक ज़िया ने नमाज़ अदा कराई ,खानकाह रशिदिया मीरमस्त मे मौलाना मेराज ने नमाज़ अदा कराई , मदीना मस्जिद नवाब साहब का हाता मे मौलाना अहमद रज़ा ज़ाफ़री ने नमाज़ अदा कराई, हादी रजा मस्जिद पॉलिटेक्निक चौराहे पर कारी आफ़ाक ने तो वही जामा मस्जिद अहमद खां मंडी में हाफिज अब्दुल हक ने नमाज अदा कराई इस मौ

दो लाख रुपए का इनामी ठग अमन स्कोडा गिरफ्तार, नाम और पहचान बदल कर जानें कहां छिपा था

Image
पंजाब पुलिस ने दो लाख के इनामी अमन स्कोडा को वाराणसी के रविंद्रपुरी से गिरफ्तार किया है। एक दिन पहले कॉलोनी के एक मकान में पंजाब पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की थी। भेलूपुर पुलिस ने भी इस पर अनभिज्ञता जताई थी। सूत्रों के अनुसार, ठगी के कई मामलों में वांछित अमन स्कोडा तकरीबन 20 दिन से इस मकान में छुप कर रह रहा था। फिलहाल, पंजाब पुलिस अमन को अपने साथ ले गई। बताया गया कि वाराणसी में अपना नाम और पहचान बदल कर छिपा हुआ था।

16 मार्च को होगा लोकसभा चुनाव के तिथियों का एलान

Image
देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कल यानी 16 मार्च को कर दिया जाएगा। इसके साथ ही कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा भी की जाएगी। चुनाव आयोग की ओर से बताया गया कि लोकसभा चुनाव और कुछ राज्य विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कल की जाएगी। चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका एलान करेगा। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और उससे पहले नई सरकार के गठन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। लोकसभा चुनाव के साथ आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी एलान हो सकता है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में चुनाव होंगे या नहीं? यह भी कल साफ हो जाएगा। चुनाव की तारीखों के एलान को ECI के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। 

पहले प्रेम, फिर शादी से इनकार,पुलिस की दखल, इसके बाद थाने में हुई शादी, जानें प्रेम कहांनी का खेल

Image
पहले प्रेम,फिर शादी से इन्कार और फिर पुलिस का दखल के बाद शादी। पुलिस  दखल से यहां मामला बिगड़ा नहीं। बल्कि शादी से इन्कार कर रहे प्रेमी को पकड़कर लाया गया। दोनों पक्षों के मां-बाप शादी पर रजामंद हुए और थाना परिसर सात जन्मों के बंधन में बंधने के लिए फेरों का साक्षी बना। यह मामला है जनपद सुल्तानपुर के मोतिगरपुर थाने की मनीता पुत्री राजदेव निषाद ग्राम खैरहा का। बृहस्पतिवार सुबह मनीता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि वह और दियरा गांव निवासी विकास उर्फ घूरे चौधरी एक दूसरे से प्रेम करते हैं। लेकिन अब किसी कारणवश विकास उससे शादी नहीं करना चाहता। युवती की शिकायत पर पुलिस प्रेमी को पकड़कर थाने ले आई। कुछ ही देर में प्रेमी और प्रेमिका दोनों ही पक्षों के परिजन भी थाने पहुंच गए। वहां काफी देर तक दोनों पक्षों में शादी को लेकर बातचीत हुई और अंतत: दोनों पक्ष शादी पर राजी हो गए। इसके बाद शाम को थाना परिसर में ही हनुमान मंदिर में परिजनों व पुलिस की मौजूदगी में प्रेमी युगल की शादी कराई गई। इसके गवाह बने घरवालों के साथ ही अन्य लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद भी दिया।

प्राइवेट स्कूल बच्चो के सुरक्षा के साथ कर रहे है खिलवाड़,फिटनेस विहीन बसे दोड़ा रहे है सड़क पर,आरटीओ ने कार्रवाई की दी चेतावनी

Image
जौनपुर। जनपद में मान्टेसरी और प्राइवेट प्राथमिक विद्यालयो के प्रबंधन बच्चो के अभिभावको से किराए के नाम पर धनोपार्जन का खेल जहां कर रहे है वहीं पर बच्चो के सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे है। जी हां इसका खुलासा आरटीओ ने विद्यालयो में चलने वाली बसो के फिटनेस को लेकर अपनी रिपोर्ट स्पष्ट कर दिया है। जिले कै कई ऐसे स्कूली वाहन हैं जिनका फिटनेस नहीं है लेकिन फिर भी वे धड़ल्ले से सड़कों पर चल रहे हैं। इन वाहनों से हादसे भी होते रहते हैं। परिवहन विभाग ने ऐसे 116 वाहनों को चिह्नित कर नोटिस भेजा है। अधिकारियों का कहना है कि अगर तय समय सीमा में इन वाहनों का फिटनेस सही नहीं कराया गया तो इन्हें सीज किया जाएगा। एआरटीओ विभाग में 754 स्कूल वाहन पंजीकृत हैं। इसमें 568 बस जबकि 186 मैजिक वाहन है। इसमें से 75 बस व 41 मैजिक का फिटनेस फेल है। इन्हें विभाग की तरफ से बीते फरवरी माह में नोटिस भेजा गया था, लेकिन अभी तक लोगों ने इन वाहनों की फिटनेस जांच नहीं करवाई है। अब ऐसे अनफिट वाहन में अगर एक भी बच्चा चेकिंग के दौरान मिल गया तो गाड़ी मालिक के साथ स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई ह