दो लाख रुपए का इनामी ठग अमन स्कोडा गिरफ्तार, नाम और पहचान बदल कर जानें कहां छिपा था

पंजाब पुलिस ने दो लाख के इनामी अमन स्कोडा को वाराणसी के रविंद्रपुरी से गिरफ्तार किया है। एक दिन पहले कॉलोनी के एक मकान में पंजाब पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की थी।
भेलूपुर पुलिस ने भी इस पर अनभिज्ञता जताई थी। सूत्रों के अनुसार, ठगी के कई मामलों में वांछित अमन स्कोडा तकरीबन 20 दिन से इस मकान में छुप कर रह रहा था। फिलहाल, पंजाब पुलिस अमन को अपने साथ ले गई। बताया गया कि वाराणसी में अपना नाम और पहचान बदल कर छिपा हुआ था।

Comments

Popular posts from this blog

राधा यादव के जलवे से झूम उठा जौनपुर का अजोसी गांव, महिला विश्वकप जीत पर मना जश्न

दुष्कर्म के मामलों में जौनपुर पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, कब्रिस्तान से पकड़े गए दो आरोपी

*जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने किया कृषि विज्ञान केंद्र बक्सा का औचक निरीक्षण*