पीयू का दीक्षांत समारोह 16 फरवरी को, अध्यक्षता करेगी महामहिम राज्यपाल
जौनपुर । प्रभारी अधिकारी प्रोटोकॉल ने बताया कि विश्वविद्यालय का 24वां दीक्षांत समारोह 16 फरवरी 2021 को आयोजित होने जा रहा है। जिसमें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति/ महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश करेंगी तथा अन्य विशिष्ट अतिथि भी समारोह में पधारेंगे। दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास 15 फरवरी 2021 को 2.30 बजे किया जाएगा। दीक्षांत समारोह से संबंधित समस्त कार्यक्रम विश्वविद्यालय के महंत अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में संपन्न होगा।