Posts

Showing posts from January 28, 2021

पीयू का दीक्षांत समारोह 16 फरवरी को, अध्यक्षता करेगी महामहिम राज्यपाल

Image
  जौनपुर । प्रभारी अधिकारी प्रोटोकॉल ने बताया कि विश्वविद्यालय का 24वां दीक्षांत समारोह 16 फरवरी 2021 को आयोजित होने जा रहा है। जिसमें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति/ महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश करेंगी तथा अन्य विशिष्ट अतिथि भी समारोह में पधारेंगे। दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास 15 फरवरी 2021 को 2.30 बजे किया जाएगा। दीक्षांत समारोह से संबंधित समस्त कार्यक्रम विश्वविद्यालय के महंत अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में संपन्न होगा।

वैक्सीन लांचिग के बाद अब तक लक्ष्य के सापेक्ष 5586 लोगोंको किया गया प्रतिरक्षित

Image
जौनपुर। कोविड-19 टीका के लांचिंग के बाद  दूसरे टीकाकरण पर जिले में लक्ष्य 4746 के सापेक्ष कुल 3622 लोगों को टीका लगाया गया। इस तरह से लक्ष्य के सापेक्ष 76.88 प्रतिशत टीकाकरण हुआ। वहीं 16 जनवरी को 309 लोगों को लांचिंग के ही दिन ही टीका लगा दिया गया था जबकि शुक्रवार 22 जनवरी को 1655 लोगों को टीका लगाया गया। इस तरह से जिले में अब तक 5586 लोगों को टीका लगाकर प्रतिरक्षित किया जा चुका है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा लीलावती अस्पताल तथा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रेहटी में कोविड वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण किया गया तथा वैक्सीन लगवाने वालों को प्रमाण पत्र दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि जिले में 22 केंद्रों पर आयोजित 42 सत्रों में 4746 के सापेक्ष 3622 लोग प्रतिरक्षित किए गए।  पूर्व चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट (सीएमएस) डॉ. कुमुद शर्मा ने 11.30 के करीब लीलावती महिला चिकित्सालय में टीका लगवाया और आधे घंटे आब्जर्वेशन रूम में रहीं। एसीएमओ डॉ. सत्य नारायण हरिश्चंद्र, सर्विलांस मेडिकल आफिसर (विश्व स्वास्थ्य संगठन) डॉ. अभिजीत जोशे, जनपद वैक्सीन मैनेजर

पंचायत चुनावः गांव की सरकार बनाने के लिए सरकार अभी एक माह और करा सकती है इन्तजार, जाने कारण क्या है

Image
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का इंतजार थोड़ा बढ़ सकता है। ग्राम, क्षेत्र व जिला पंचायत के चुनाव अब मार्च के बजाय अप्रैल में होने की संभावना है। इसकी प्रक्रिया 19 मार्च को प्रदेश सरकार के कार्यकाल के चार साल पूरा होने के बाद प्रारंभ होने की प्रबल संभावना है। चुनाव चार चरणों में 15 से 30 अप्रैल के बीच कराए जा सकते हैं। एकाध चरण का मतदान मई में भी जा सकता है। त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) के आरक्षण की नीति का शासनादेश 15 फरवरी तक जारी हो सकता है। राज्य सरकार की मंशा पहले फरवरी के तीसरे सप्ताह से चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ कराकर 20 मार्च से 10 अप्रैल के बीच चुनाव संपन्न कराने की थी। इस पूर्व अनुमानित कार्यक्रम को लगभग एक माह आगे बढ़ाने की तैयारी है। अब मार्च के तीसरे सप्ताह में चुनाव कार्यक्रम जारी कराकर अप्रैल के अंत तक मतदान कराए जा सकते हैं।सूत्रों के मुताबिक इस चुनाव के लिए आरक्षण नीति को अंतिम रूप दे दिया गया है। अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह 15 फरवरी के आसपास इसका शासनादेश जारी कर सकते हैं। आरक्षण की व्यवस्था चक्रानुक्रम में रहेगी। इसमें यह शर्त

शोसल मीडिया के जरिये महिलाओं के शोषण कर्ता को पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

Image
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एक ऐसे शातिर युवक को गिरफ्तार किया है, जो फेसबुक ,वाटसप और इंस्टाग्राम आदि शोसल साइड पर लड़कियों की आईडी बनाकर उनसे दोस्ती करता था फिर उनसे अश्लील बातें भी करते हुए उसे पर्सनल चैट को सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर के साथ अपलोड करने की धमकी देकर लड़कियों से आर्थिक शोषण करता था। आरोपी को पुलिस क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की पहचान विनीत मिश्रा के तौर पर हुई है। मूल रूप से शाहजहांपुर के चौक थाना क्षेत्र का निवासी वर्तमान में लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में किराए के मकान में रहता है । लखनऊ के डीसीपी (क्राइम) पीके तिवारी के अनुसार  विनीत मिश्रा महिलाओं की आईडी बनाकर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लड़कियों से दोस्ती करता था। फिर उनसे बातचीत के दौरान वह अश्लील चैट भी करता था। डीसीपी के मुताबिक आरोपी विनीत उसी अश्लील चैट के साथ उनकी फोटो को जोड़कर वायरल करने की धमकी देता था। लड़कियां उसके जाल में फंस जाती थी और ब्लैकमेलिंग का शिकार हो रही थी। इस तरह अब तक शातिर आरोपी ने सैकड़ों लड़कियों को ब्लैकमेल कर उनसे आर्थिक शोषण किया है. व

बेरोजगारों के लिये रोजगार मेला आयोजित, हाईस्कूल इन्टर पास 15सौ लोगों की भर्ती

Image
जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित ‘मिशन रोजगार कार्यक्रम‘ के अन्तर्गत जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन द्वारा निजी नियोजकों के सहयोग से 30 जनवरी 2021 को ‘वृहद रोजगार मेला का आयोजन‘ राजकीय आई0टी0आई0 सिद्दीकपुर जौनपुर में किया जाना है। जिसका शुभारम्भ राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव जी, आवास एवं शहरी नियोजन, उ0प्र0 द्वारा किया जायेगा। मेले में निजी क्षेत्र की 25 कम्पनियाॅं शामिल होगी तथा लगभग 1500 पदों की भर्ती करेंगी। मेले में सम्मिलित होने वाली प्रमुख कम्पनियाॅं धनवर्षा बायो प्लाटिंक प्रा0लि0, बयोटेक रिर्सच इंस्टीच्यूट इण्डिया, लार्सन एवं टुब्र्रों, मेक आर्गेनिक इण्डिया, कल्यानी सोलर पावर, मंगधा एग्रो टेक, टुडे होम इंफ्रास्टेक्चिर प्रा00लि0, निशान्त समाज समिति चन्दौली उ0प्र0, एक्स जेंट एक्वा प्रा0लि0, रेड्डी फाण्उडेशन इलाहाबाद, वर्धमान ट्रेक्सटाल्र्स, विथुना फर्टिलाइजर्स, श्री साॅंई सर्विस, मार्डन वी0 सिक्योरिटी फोर्स प्रा0लि0, जय कृषक एग्री प्लांट प्रा0लि0, रिर्वट नेट सोर्स प्रा0लि0, रिलायांस गुरूग्राम, पी0एस0जी0 सिक्योरिटी सर्

स्मृतियों में नारी विमर्श पुस्तक के लोकार्पण पर नारियों के योगदान पर चर्चा

Image
जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संस्थान के विशेश्ववरैया सभागार में आज गुरुवार को विश्वविद्यालय के शिक्षक डॉ. महेंद्र प्रताप यादव की पुस्तक 'स्मृतियों में नारी विमर्श' (हिंदू विधि के आलोक में) का लोकार्पण समारोह मनाया गया। इस अवसर पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एवम रांची वि. वि. के पूर्व कुलपति प्रो. डॉ सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने वैदिक काल से लेकर वर्तमान समय तक के नारियों के योगदान पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता पर चर्चा करते हुए कहा विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम इंडस्ट्री पर आधारित होने चाहिए तभी रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने गुणवत्तापरक शिक्षा के विद्यार्थियों और शिक्षकों को टिप्स दिए। पूर्व  प्राचार्य डॉ. मनराज यादव ने महिला विमर्श पर विस्तार से चर्चा की। विशिष्ट अतिथि कांशी हिंदू विश्वविद्यालय इतिहास एवं पुरातत्व विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. विभा त्रिपाठी ने कहा कि स्त्रियां मंत्रदृष्टा थी समय के साथ परिवर्तन आया मगर उनकी स्थिति में कोई ठहराव नहीं आया। उन्होंने कहा कि महिलायें  घर के दहलीज से निकलक

कलेक्ट्रेट में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थिति मिले कर्मचारियों से डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलों संयुक्त कार्यालय, नजारत, भूमि सुधार, शस्त्र अभिलेखागार तथा भू-अभिलेखागार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ए.सी.आर.ए. सविता श्रीवास्तव, टाइपिस्ट कमलेश मौर्य, आपदा प्रवीण कुमार श्रीवास्तव को अनुपस्थित मिलने पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।  निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी कर्मचारियों की जीपीएफ, पासबुक अपडेट रहें तथा शासनादेश गार्ड फाइल में लगाया जाए। रिकॉर्ड रूम में पुरानी फाइलों को बस्ते में बांधकर रखने के निर्देश दिए और कहा कि रिकॉर्ड रूम में साफ-सफाई रखें फाइलों में किसी भी कीमत पर दीमक न लगने पाए। जिलाधिकारी ने कहा कि कर्मचारी नेम प्लेट सामने रखें। लाइब्रेरी  का निरीक्षण करते हुए जवाहर सोनकर को निर्देश दिया है कि लाइब्रेरी की पुस्तकों को इंडेक्स के हिसाब से रखें। व्यापार कर रजिस्टर का निरीक्षण करते हुए पटल प्रभारी सतीश कुमार श्रीवास्तव पूछा कि वाणिज्य कर में कितनी वसूली हुई है शाम तक विवरण प्रस्तुत करें।  फार्म रूम के निरीक्षण के दौरान आईज

बीकॉम ऑनर्स स्वागत समारोह में कुलपति ने छात्रों को बताया जीवन में सफलता का सूत्र

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल  विश्वविद्यालय में संचालित बीकॉम ऑनर्स पाठ्यक्रम  में नवागंतुक छात्र-छात्राओं के स्वागत समारोह का आयोजन बीकॉम ऑनर्स के संस्थापक बैच के छात्र-छात्राओं द्वारा बुधवार शाम को किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य ने सभी छात्र छात्राओं को उत्प्रेरित किया और जीवन में सफल होने के महत्वपूर्ण सूत्र बताए। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम  से छात्र-छात्राओं के अंदर छुपी हुई प्रतिभा का पता चलता है और इस को निखारने का एक अवसर मिलता है। उन्होंने छात्र और शिक्षक के संबंधों को प्रगाढ़ बनाने पर बल दिया जिससे कि शिक्षार्थियों का बहुआयामी विकास हो सके। इस अवसर पर प्रो मानस पांडे ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना  की प्रोफेसर पांडे ने संस्थापक बैच के छात्र छात्राओं को नीव का पत्थर बताया और विभाग में उनके योगदान की सराहना की इस अवसर पर बीकॉम ऑनर्स पाठ्यक्रम के संयोजक डॉ आशुतोष कुमार सिंह ने नवागंतुक छात्र छात्राओं को पूर्वांचल विश्वविद्यालय की गरिमा के अनुकूल व्यवहार एवं व्यक्तित्व विकास के लिए प्रेरित किया।

मिशन शक्ति अभियान के तहत स्नेहिका गर्ग बनी कोतवाली की थानेदार

Image
  जौनपुर। सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान के तहतहरिहर सिंह पब्लिक स्कूल की कक्षा 11 की छात्रा स्नेहिका गर्ग को एक दिन के लिये थाना कोतवली की थानेदार बनाया गया। एक दिन की थानेदार सुश्री गर्ग ने जनता की फरियाद सुन कर उसका निराकरण किया।  उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद जौनपुर में भी महिलाओं को सशक्त करने की मुहिम जारी है । इस कड़ी में जौनपुर में आज कक्षा 11वीं की छात्रा स्नेहिका गर्ग हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल,वाजिदपुर जौनपुर को थाना कोतवाली जौनपुर का प्रभारी बनाया गया। स्नेहिका गर्ग द्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा कार्य सम्पादित किया गया । स्नेहिका ने थाने पर आए फरियादियों की शिकायत को सरलता पूर्वक सुनते हुए उसके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर इन्सपेक्टर कोतवाली संजीव मिश्रा द्वारा छात्रा को पूरा सहयोग प्रदान किया गया।  इस संदर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक सिटी ग्रामीण सिटी डा संजय कुमार ने जारी अपने बयान में कहा है प्रदेश की सरकार मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को जागरूक करने का अभियान चला रही है। इसी के तहत

नौकरी का सपना देखने वालों के लिए,डाक विभाग ने निकाली विभिन्न पदों पर भर्तियां

Image
India Post GDS Recruitment 2021, Delhi Postal Circle Vacancy:  दिल्ली में नौकरी का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी है. डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak posts) के सैकड़ों पदों पर भर्ती निकाली है. इस वैकेंसी के तहत योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 26 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक दिल्ली पोस्टल सर्किल में कुल 233 पदों पर भर्तियां निकली हैं. महत्वपूर्ण तारीखें (Delhi Postal Circle GDS Notification 2021 Important Dates)...  ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 27 जनवरी 2021  ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 26 फरवरी 2021 वर्ग के आधार पर वैकेंसी सामान्य वर्ग- 99 पद EWS वर्ग- 17 पद OBC वर्ग- 62 पद PWD-A वर्ग- 02 पद PWD-B वर्ग- 02 पद PWD-C वर्ग- 01 पद PWD-DE वर्ग- 01 पद SC वर्ग- 37 पद ST वर्ग- 12 पद योग्यता  इस वैकेंसी के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी विषयों के साथ 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. उम्मीदवारों का चयन 10वीं

पंचायत चुनावः आरक्षण में लागू होगा नया फार्मूला, चार चरणों में चुनाव की तैयारी

Image
उत्तर प्रदेश में होने जा रहे त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में सीटों के आरक्षण का नया फार्मूला लागू होगा। हालांकि यह फार्मूला चक्रानुक्रम पर ही आधारित होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंचायतीराज विभाग ने प्रदेश सरकार को चार फार्मूलों का एक प्रस्ताव तैयार कर भेजा है, इसमें से किसी एक फार्मूले पर सरकार को निर्णय लेना है।  फिलहाल यह तय हो गया है कि इस नये फार्मूले से ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष यानि यह सभी छह पद प्रभावित होंगे। बताते चलें कि वर्ष 2015 में हुए त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में तत्कालीन सपा सरकार ने ग्राम पंचायतों के सदस्य व ग्राम प्रधान की सीटों का आरक्षण शून्य घोषित कर उसे नये चक्रानुक्रम के हिसाब से करवाया गया था। मौजूदा सत्तारूढ़ भाजपा और प्रदेश सरकार दोनों का ही यह मानना है कि पिछले चुनाव में पंचायत चुनाव का आरक्षण तत्कालीन प्रदेश सरकार ने अपनी सुविधा के हिसाब से तय करवाया था इसलिए इस बार चक्रानुक्रम का पुराना फार्मूला नहीं चलेगा।  20 फरवरी के बाद सार्वजनिक होगा फार्मूला