बेरोजगारों के लिये रोजगार मेला आयोजित, हाईस्कूल इन्टर पास 15सौ लोगों की भर्ती


जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित ‘मिशन रोजगार कार्यक्रम‘ के अन्तर्गत जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन द्वारा निजी नियोजकों के सहयोग से 30 जनवरी 2021 को ‘वृहद रोजगार मेला का आयोजन‘ राजकीय आई0टी0आई0 सिद्दीकपुर जौनपुर में किया जाना है। जिसका शुभारम्भ राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव जी, आवास एवं शहरी नियोजन, उ0प्र0 द्वारा किया जायेगा। मेले में निजी क्षेत्र की 25 कम्पनियाॅं शामिल होगी तथा लगभग 1500 पदों की भर्ती करेंगी। मेले में सम्मिलित होने वाली प्रमुख कम्पनियाॅं धनवर्षा बायो प्लाटिंक प्रा0लि0, बयोटेक रिर्सच इंस्टीच्यूट इण्डिया, लार्सन एवं टुब्र्रों, मेक आर्गेनिक इण्डिया, कल्यानी सोलर पावर, मंगधा एग्रो टेक, टुडे होम इंफ्रास्टेक्चिर प्रा00लि0, निशान्त समाज समिति चन्दौली उ0प्र0, एक्स जेंट एक्वा प्रा0लि0, रेड्डी फाण्उडेशन इलाहाबाद, वर्धमान ट्रेक्सटाल्र्स, विथुना फर्टिलाइजर्स, श्री साॅंई सर्विस, मार्डन वी0 सिक्योरिटी फोर्स प्रा0लि0, जय कृषक एग्री प्लांट प्रा0लि0, रिर्वट नेट सोर्स प्रा0लि0, रिलायांस गुरूग्राम, पी0एस0जी0 सिक्योरिटी सर्विस, हैजेनवर्ग अपेरेल्स, एण्डवेक्ट स्किल प्रा0लि0, उद्योग विकास संस्थान, उद्योग विकास संस्थान है। 
इस मेले में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता-हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट एवं आई0टी0आई0 है, तथा आयु सीमा 18-35 वर्ष रखी गयी है। विभिन्न कम्पनियों द्वारा 8000-20000 हजार तक प्रतिमाह वेतन चयनित अभ्यर्थियों को दिया जायंेगा।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि मेले से सम्बन्धित कोई भी जाकारी जिला सेवायोजन कार्यालय एवं आनलाइन पोर्टल-  www.sewayojan.up.nic    पर प्राप्त कर सकते है। उन्होनंे यह बताया कि रोजगार मेले में शामिल युवक अपने समस्त प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, दो पासपोर्ट फोटो एवं आई0डी0प्रूफ साथ लेकर उपस्थित हो।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड