Posts

Showing posts from September 1, 2022

जौनपुर के प्रेमी आजमगढ़ की प्रेमिका की ग्रामीणो ने ऐसे करादी शादी, बनी चर्चा का बिषय

Image
  आजमगढ़ के फूलपुर तहसील क्षेत्र के मकसुदिया गांव में चोरी छिपे प्रेमिका से मिलने आए युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। गांव स्थित झारखंडे महादेव मंदिर में ग्रामीणों ने प्रधान की मौजूदगी में प्रेमी युगल की शादी करा दी। मामला बुधवार का है।  फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के बेलसिया गांव निवासी प्रियंका पुत्री रामचेत चौहान का जनपद जौनपुर अंतर्गत खुटहन थाना के पनौली गांव निवासी विकेश वर्मा पुत्र मदन चंद वर्मा के साथ काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बुधवार को विकेश अपनी प्रेमिका से मिलने मकसुदिया गांव आया था। इस बीच प्रेमी युगल को एक साथ देख ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने बेलसिया के प्रधान इश्तियाक अहमद को बुलवाया। उधर यह घटना क्षेत्र में तेजी से फैल गई। देखते ही देखते काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। प्रधान इश्तियाक ने विकेश के परिजनों को फोन कर पूरी जानकारी दी और मौके पर बुलाया। मौके पर पहुंचे प्रेमी के परिजनों और प्रेमिका के परिजनों की आपसी सहमती पर झारखंड महादेव मंदिर में बुधवार की शाम को विधि-विधान से प्रेमी युगल की शादी करा दी गई। इस अवस

दीवानी न्यायालय में अनमय की मदद का चला अभियान, अधिवक्ताओं ने किया अर्थदान

Image
जौनपुर। दीवानी न्यायालय परिसर में स्पाइनल मस्कुलर एंट्रोपी टाइप एक रूपी गम्भीर बीमारी से पीड़ित सुल्तानपुर निवासी सात माह के बच्चे अनमय के उपचार हेतु आवश्यक 16 करोड़ रुपये इकट्ठा करने के क्रम में दीवनी न्ययालय के वरिष्ठ अधिवक्ता विकास तिवारी शांडिल्य के अगुवाई में अधिवक्ताओं का एक समूह न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के चैंबर में जा जाकर मदद हेतु आह्वाहन किया तत्पश्चात अधिवक्ता बार एसोसिएशन भवन के मुख्य द्वार पर अनमय मदद के नाम का एक पोस्टर के साथ खड़े होकर मदद की गुहार पूरे दिन लगाते रहे। अधिवक्ताओं का अनमय की मदद करने के लिए रुचि तब देखने को मिली जब पोस्टर पर लगे अनमय के खाता संख्या का बार कोड स्कैन करने के लिए अधिवक्ताओं की लंबी कतार लग गयी और अधिवक्ताओं ने संवेदनशीलता दिखाते हुए बारी बारी से सम्बंधित खाते में अपनी स्वेच्छा धनराशि सहयोग के रूप में दान की। एक बच्चे के लिए अधिवक्ताओं का यह भाव देखकर दीवानी न्यायालय में आये फरियादी ताली बजाते रहे। उक्त अवसर पर अधिवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि आम जनमानस के सहयोग से आज दोपहर तक अनमय से सम्बंधित खाते में लगभ

पत्नी के लिए छोड़ा इस्लाम अपनाया सनातन धर्म, सलीम से बना राजवीर जानें पूरा मामला

Image
विवाह पूर्व हिंदू रही पत्नी पर घरवालों के जुल्म बढ़ते देख बीते दिनों अयोध्या रोड पर रहने वाले सलीम ने इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया। अब वह सलीम से राजवीर सिंह बन गए। राजवीर की पत्नी ने अपने जेठ और ससुर पर प्रताड़ना के साथ ही यह आरोप लगाया था कि पति की अनुपस्थिति में ससुरालीजन गौ मांस बनाने और खाने का दबाव बनाते थे। मामले में बीबीडी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। सनातन धर्म ग्रहण करने वाले राजवीर सिंह ने गुरुवार को पत्नी और बेटी के साथ भगवा वस्त्र धारण कर हवन पूजन किया और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर द‍िया। सलीम से राजवीर सिंह बने व्यवसायी ने कहा कि सनातन धर्म में कोई आडम्बर नहीं सबसे अच्छा है। इस दौरान राजवीर के घर पर अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी व अन्य लोग भी मौजूद थे। अयोध्या रोड पर रहने वाले राजवीर ने 14 साल पहले रायबरेली की रहने वाली एक हिंदू लड़की से निकाह किया था। महिला ने इस्लाम अपना लिया था। राजवीर के मुताबिक इसके बाद उनके पिता और बड़े भाई ने पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। धार्मिक टिप्पणी

दुकानदार ने अपनी मजदूरी मांगी तो बदमाशो ने मारी गोली, पुलिस कर रही है छानबीन

Image
जौनपुर। थाना बदलापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित चन्दन शहीद मार्ग पर बीती देर रात को मजदूरी मांगने पर दबंगो ने युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया है जिसका प्राथमिक उपचार बदलापुर सीएचसी पर किये जाने के बाद अब जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। दूसरी ओर पुलिस घटना को संज्ञान में लेने के पश्चात छानबीन और दबंग बदमाशो की तलाश शुरू कर दिया है। मिली खबर के अनुसार घायल युवक शरद त्रिपाठी को मोबाइल की दुकान है वह मोबाइल रिपेयरिंग का भी काम करता है। बुधवार की देर रात एक मोटरसाइकिल अपाचे पर सवार होकर तीन बदमाश आये और मोबाइल की मरम्मत कराया तथा स्क्रीन गार्ड लगवाया। इसके शरद ने मोबाइल बनाने की मजदूरी और स्क्रीन गार्ड का पैसा मांगा तो बदमाशो ने उसके उपर गोली दाग दी। इसके बाद मोटरसाइकिल पर सवार हो कर बदमाश फरार हो गये। इधर गोली की आवाज सुनते ही मौके पर आफरा तफरी मच गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले घायल युवक को उपचार के लिए भेजा फिर घटना की तफ्तीश शुरू करते हुए हमलावरो की तलाश शुरू कर दिया है ।

विद्युत विभाग के जर्जर तार दे रहे है दुर्घटना को दावत,विभाग के लोग बेखबर क्यों

Image
जौनपुर। विद्युत उप केन्द्र कबीरूद्दीनपुर  विकास खण्ड धर्मापुर बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते इस विद्युत केन्द्र से विछये गये तार को जर्जर होने के कारण जन जीवन का गम्भीर खतरा बना हुआ है।लेकिन विभाग के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है। विद्युत कर्मचारियों के कृत्य से आवाम दहशत में जीने को मजबूर हो गये है। यहां बता दे कि इस विद्युत उप केन्द्र से वर्ष 80 के दशक में बिजली का तार बिछाया गया था जो वर्तमान में जर्जरावस्था को पहुंच गया है। जिसके कारण अक्सर तार टूटता रहता है परिणाम स्वरूप जन जीवन को खतरा रहने के साथ साथ विद्युत आपूर्ति की समस्या पूरे इलाके में बनी रहती है। मजेदार बात यह भी है कि जर्जर तार ग्रामीण जनो के छतो घास फूस के मड़हो के उपर से जाने के कारण गम्भीर दुर्घटना का हर समय दावत दे रहे है। विगत लगभग दो-तीन साल से ग्रामीण जन विद्युत विभाग के अधिकारियो और कर्मचारियो से जर्जर तार बदलने के लिए ध्यानाकर्षक कर रहे है लेकिन विभाग है कि ग्रामीण जनो की बात सुन ही नही रहा है।  विभाग में फिल्ड के कर्मचारियों की माने तो जर्जर तार की सूचना उच

राष्ट्रीय पोषण माह का मतलब सबलनारी साक्षर बच्चा स्वास्थ्य भारत- मनीष कुमार वर्मा डीएम

Image
जौनपुर।बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा पोषण अभियान के अन्तर्गत माह सितम्बर 2022 को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय पोषण माह 01 सितम्बर से शुरु होकर 30 सितम्बर तक चलेगा। आज राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत हेतु कलेक्ट्रेट से रैली निकाली गयी। जिसे हरी झण्डी  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने दिखाते हुए रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह की थीम ‘‘सशक्त, सबलनारी, साक्षर बच्चा, स्वस्थ भारत’’ है। राष्ट्रीय पोषण माह में 05 विभागों-बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, खाद्य एवं रसद तथा ग्राम विकास विभाग द्वारा मिलकर काम किया जायेगा। इस माह पोषण पंचायत, पोषण वाटिका का निर्माण, स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा, गृह भ्रमण, सामुदायिक गतिविधि का आयोजन किया जायेगा।  राष्ट्रीय पोषण माह में महिला एवं स्वास्थ्य, बच्चा और शिक्षा-पोषण भी पढ़ाई भी, लैंगिक संवेदनशीलता जैसे विषयों पर लोगों को जागरूक किया जायेगा। राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत 25 सितम्बर से 30 सितम्बर तक व जन सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। जनपद में सभी 5321

सेना में अहीर रेजीमेंट का हो गठन - शिवपाल सिंह यादव अध्यक्ष प्रसपा

Image
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी तैयारी में लगे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को लखनऊ में मीडिया के साथ अपनी योजनाओं को साझा किया। सामाजिक न्याय की लडऩे के लिए यदुकुल पुनर्जागरण मिशन के अध्यक्ष डीपी यादव के साथ हाथ मिलाने वाले शिवपाल सिंह यादव ने भारतीय सेना में अहीर रेजीमेंट के गठन की भी मांग की है। इटावा के जसवंतनगर से समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हम सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ेंगे। आज हम डीपी यादव के साथ यदुकुल पुनर्जागरण मिशन के तहत एकजुट हुए हैं। आज समाज में अगड़े पिछड़े सभी परेशानी है। यह संगठन किसी की खिलाफत के लिए नहीं बना है। हमने जोडऩे के लिए यह संगठन बनाया है। आज समाज में अगड़े पिछड़े सभी परेशान हैं। यह लोगों के अधिकारों के लिए लड़ेगा। उन्होंने कहा कि हम अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग करेंगे। प्रसपा की बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक कार्यकारणी गठित करेंगे। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यालय में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव के खिलाफ जरा भी नहीं है।

यूपी बड़ा प्रशासनिक तबादला सूचना से हटे नवनीत सहगल देखे सूची

Image
यूपी सरकार ने बुधवार शाम को प्रशासनिक अमले में बड़ा फेरबदल किया है। एसीएस नवनीत सहगल को अपर मुख्य सचिव के पद से हटा दिया गया है। उन्हें खेलकूद विभाग में तैनात कर दिया गया है। केंद्र सरकार से प्रतिनियुक्ति के बाद लौटे पार्थसारथी सेन शर्मा को प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ बनाया गया है। बुधवार रात जारी अधिसूचना के अनुसार, अमित मोहन प्रसाद को अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। हिमांशू कुमार को ग्राम्य विकास एवं ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग का मुख्य सचिव बनाया गया है। वे अभी समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण व मुस्लिम वक्फ बोर्ड के मुख्य सचिव थे। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पद पर नवनीत को हटाकर वरिष्ठ आईएएस संजय प्रसाद को तैनात किया गया है। इससे पहले बुधवार को अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी आखिरकार सेवानिवृत्त हो गए। उप्र. एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) समेत उनके सभी विभागों का कार्यभार प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री व सूचना संजय प्रसाद को सौंपा गया है।

निजी माध्यमिक विद्यालयो को बड़ी राहत, योगी सरकार ने विधेयक में जानें क्या किया संशोधन

Image
यूपी के निजी माध्यमिक विद्यालयों को सरकार ने बड़ी राहत दी है, उन्हें प्रशासन योजना नहीं बनानी होगी। मान्यता प्राप्त स्ववित्त पोषित विद्यालयों को योजना से बाहर रखा गया है। अब केवल सहायताप्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालय में ही प्रशासन योजना लागू रहेगी। कैबिनेट ने माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1921 में संशोधन विधेयक पर मुहर लगा दिया है। माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1921 में संशोधन पर कैबिनेट की मुहर माध्यमिक विद्यालयों की प्रशासन योजना में साधारण सभा व उसके सदस्य, प्रबंध समिति, समिति का गठन, चुनाव प्रक्रिया, कार्यकाल, समिति की बैठकें, समिति के अधिकार व कर्तव्य, प्रधानाध्यापक आदि के कार्य व दायित्व तय होते हैं। शासन ने 27 दिसंबर 2021 को प्रशासन योजना को माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1921 के अध्याय एक के विनिमय 14 में संशोधन कर अधिनियम का हिस्सा बनाया था। अधिनियम 1921 के अध्याय एक के विनियम 14 में उपखंड भी जोड़े गए, जिससे सभी बोर्ड से मान्यता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्रशासन योजना लागू करना अनिवार्य हो गया। अब माध्यमिक शिक्षा अधिनियम में संशोधन किया गया है, जिसके तहत सिर्फ एडेड

निजी माध्यमिक विद्यालयो को बड़ी राहत, योगी सरकार ने विधेयक में जानें क्या किया संशोधन

Image
यूपी के निजी माध्यमिक विद्यालयों को सरकार ने बड़ी राहत दी है, उन्हें प्रशासन योजना नहीं बनानी होगी। मान्यता प्राप्त स्ववित्त पोषित विद्यालयों को योजना से बाहर रखा गया है। अब केवल सहायताप्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालय में ही प्रशासन योजना लागू रहेगी। कैबिनेट ने माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1921 में संशोधन विधेयक पर मुहर लगा दिया है। माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1921 में संशोधन पर कैबिनेट की मुहर माध्यमिक विद्यालयों की प्रशासन योजना में साधारण सभा व उसके सदस्य, प्रबंध समिति, समिति का गठन, चुनाव प्रक्रिया, कार्यकाल, समिति की बैठकें, समिति के अधिकार व कर्तव्य, प्रधानाध्यापक आदि के कार्य व दायित्व तय होते हैं। शासन ने 27 दिसंबर 2021 को प्रशासन योजना को माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1921 के अध्याय एक के विनिमय 14 में संशोधन कर अधिनियम का हिस्सा बनाया था। अधिनियम 1921 के अध्याय एक के विनियम 14 में उपखंड भी जोड़े गए, जिससे सभी बोर्ड से मान्यता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्रशासन योजना लागू करना अनिवार्य हो गया। अब माध्यमिक शिक्षा अधिनियम में संशोधन किया गया है, जिसके