समीक्षा बैठक में नोडल अधिकारी ने कई विन्दुओं को लेकर अधिकारियों को लगाया फटकार

जौनपुर । सचिव कार्यान्वयन विभाग उत्तर प्रदेश शासन एवं नोडल अधिकारी जौनपुर सत्येंद्र कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 एवं संचारी रोग नियंत्रण के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि छिड़काव किए जाने वाली दवाइयां उच्च गुणवत्ता की हो। पिछले चार महीने से पानी की टंकी में शुद्धिकरण के लिये दवा न डालने पर अधिशासी अभियंता जल निगम के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त की और जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया पानी का शुिद्धकरण कराना सुनिश्चित करें। डीपीआरओ एवं अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिया कि बरसठी, रामपुर, मड़ियाहूं एवं सुजानगंज में कुछ गांव में खारे पानी की शिकायत है जिसकी टेस्टिंग कराकर कल शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। नोडल अधिकारी द्वारा एंबुलेंस रिस्पांस के टाइम की मरीज वार समीक्षा की गई। कंटेनमेंट जोन में लोगों का सर्वे, सेंपलिंग, सैनिटाइजेशन के कार्य की विस्तार से समीक्षा की। नोडल अधिकारी के द्वारा होम आइसोलेशन की स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई। मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शु...