Posts

Showing posts from August 29, 2020

समीक्षा बैठक में नोडल अधिकारी ने कई विन्दुओं को लेकर अधिकारियों को लगाया फटकार

Image
 जौनपुर । सचिव कार्यान्वयन विभाग उत्तर प्रदेश शासन एवं नोडल अधिकारी जौनपुर सत्येंद्र कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 एवं संचारी रोग नियंत्रण के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में  सभी  अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि छिड़काव किए जाने वाली दवाइयां उच्च गुणवत्ता की हो। पिछले चार महीने से पानी की टंकी में शुद्धिकरण के लिये दवा न डालने पर अधिशासी अभियंता जल निगम के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त की और जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया पानी का शुिद्धकरण कराना सुनिश्चित करें।  डीपीआरओ एवं अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिया कि बरसठी, रामपुर, मड़ियाहूं एवं सुजानगंज में कुछ गांव में खारे पानी की शिकायत है जिसकी टेस्टिंग कराकर कल शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। नोडल अधिकारी द्वारा एंबुलेंस रिस्पांस के टाइम की मरीज वार समीक्षा की गई। कंटेनमेंट जोन में लोगों का सर्वे, सेंपलिंग, सैनिटाइजेशन के कार्य की विस्तार से समीक्षा की। नोडल अधिकारी के द्वारा होम आइसोलेशन की स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई। मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि जन

नदी की जमीन पर कब्जा करने वालों को डीएम ने रोका

Image
जौनपुर।  गोमती नदी के क्षेत्र में किये जा रहे अबैध निर्माण को जिलाधिकारी द्वारा स्वयं संज्ञान लेते हुए नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से निर्माण कार्य रोकवा दिया गया है और निर्माण कर्ता के खिलाफ विधिक कार्यवाही की गयी है  खबर है कि उत्सव होटल के मालिक मुन्ना सिंह जोगियापुर मोहल्ले में शुक्रवार की शाम नए पुल के पास नदी के किनारे से सटाकर नदी के क्षेत्रफल में  बाउंड्री वाल बना रहे थे जिसको जिलाधिकारी ने पुल से जाते हुए देखा और मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट को मय फोर्स भेज कर निर्माण कार्य रुकवाया।वहां पड़े सारे सामान को सीज कर दिया गया और मुन्ना सिंह के लड़के को सामान की सुपुर्दगी दिया। 50 की संख्या में लेबर मजदूर पुलिस के पहुंचते ही फरार हो गए।उसी के ठीक बगल में वरुण होटल के मालिक विपिन सिंह द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य को भी रोका गया। जिला प्रशासन की इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया है। 

अखिलेश-शिवपाल होंगे साथ: कोरोना बना मिलन में बाधा, जल्द करेंगे एलान

Image
लखनऊ: दो साल पहले प्रदेश की समाजवादी राजनीति में आए भूचाल की वजह से चाचा-भतीजे ने भले ही अलग राह थाम ली थी। लेकिन बीते दिनों में जैसे गंगा का पानी अपने साथ बहुत–कुछ बहा ले गया उसी तरह चाचा-भतीजे भी अपने गिले-शिकवे भूलकर एक डगर पर चलने को राजी हो गए हैं। कोरोना संक्रमण से उत्‍पन्‍न स्थितियों की वजह से राजनीतिक मिलन में देरी हो रही है। लेकिन सब कुछ ठीक रहने पर साल के आखिरी महीने तक बडी कार्यकर्ता रैली के साथ ही दोनों दलों की डगर एक हो जाएगी। दो साल पहले जुलाई–अगस्‍त के महीने में ही समाजवादियों ने चाचा- भतीजे के बीच तल्‍खी बढती देखी और बाद में समाजवादी पार्टी से अलग हुए कार्यकर्ताओं को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का झंडाबरदार बनते भी देखा। दो साल बाद मौसम एक बार फिर घूमकर अपने मुकाम पर आता दिख रहा है। समाजवादी विचार से जुड़े लोगों का दावा है कि अगर कोरोना काल की विषम स्थितियां सामने नहीं आतीं तो अब तक अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और शिवपाल सिंह यादव व आदित्‍य यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का संगम हो चुका होता। दोनों ही राजनीतिक दल के कार्यकर्ता एक साथ मिलकर काम

कांग्रेस का आरोप विभाजनकारी शक्तियां देश में फैला रही है नफरत

Image
नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बार फिर केंद्र पर जम कर हमला बोला है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें याद रखना होगा कि विभाजकारी ताकतें देश में नफरत फैला रही हैं, अभिव्यक्ति की आजादी दांव पर है। उन्होंने कहा कि हमारे किसी पूर्वज ने नहीं सोचा होगी कि देश कभी इस तरह के संकट में आएगा। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष  सोनिया ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि आजादी की लड़ाई के दौरान हमने जो प्रण किया था उसे पूरा करने के लिए अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। बता दें कि सोनिया गांधी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन के शिलान्यास समारोह में शामिल हुई, जहां कार्यक्रम को वीडियो संदेश के माध्यम से संबोधित किया और राज्य की जनता को बधाई भी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम आज शपथ लें कि जब तक हमारे हाथ में सत्ता रहेगी, हम कतार के अंतिम व्यक्ति को भी ध्यान में रखकर फैसले लेंगे। इस दौरान छत्तीसगढ़ का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि 15 वर्षों की लंबी अवधि के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार

दिशा की बैठक में सरकारी योजनाओं प्रगति की हुईं समीक्षा,जाने क्या दिये गये निर्देश

Image
  जौनपुर । जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित  सभागार में हुई। बैठक में सरकार की विभिन्न योजनाओं और लक्ष्यों के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा की गई। समिति के अध्यक्ष ने कहा कि समस्त विभाग अपने लक्ष्यों को समय से पूरा करें तथा इस बैठक में जो भी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं अगली बैठक तक उन्हें अवश्य पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अधिकारी लापरवाही न बरतें।  जिलाधिकारी ने समिति को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनपद में प्रत्येक क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है और अगर कहीं से कोई शिकायत प्राप्त हो तो उससे अवगत कराएं जिससे उसका निवारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक जनता तक पहुंचेगा। अध्यक्ष ने निर्देश देते हुए कहा कि जनपद की समस्त सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए तथा जो सड़कें नयी बनने लायक है उनका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाए। बैठक में मुख्यमंत्री आवास, पेंशन, स्वयं सहायता समूह, शौचालय तथा कोरोना संक्रमण से बचने हेतु कि

डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से जेल का किया औचक निरीक्षण,व्यवस्था पर जताया संतोष

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा आज संयुक्त रूप से जिला कारागार का पुलिस बल के साथ औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में प्रशासनिक अधिकारीयों को कोई आपत्ति जनक सामान जेल में नहीं मिला। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने प्रभारी जेल अधीक्षक राजकुमार को निर्देश दिया कि कोविड 19 से बचाव के प्रति विशेष सतर्कता बरता जाये। जेल को लगातार सेनेटराईज कराते रहे और बन्दियो का कोरोना संक्रमण का टेस्ट किया जाता रहे।  लगभग दो बजे के आसपास जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पूरे लाव लश्कर के साथ जेल पर अचानक धमक पड़े और प्रभारी जेल अधीक्षक को लेकर सर्किल होते हुए बैरेक नंबर 6 एवं 1,2,3 के अन्दर घुस कर गहन छान बीन कराये लेकिन कहीं भी कोई आपत्ति जनक वस्तु नहीं मिला बन्दीयो से उनकी समस्या भी जाना, इसके पश्चात जेल की पाकशाला  का भी निरीक्षण किया वहां की भी व्यवस्था पर अधिकारियों ने संतोष जताया है।  प्रभारी जेल अधीक्षक ने जेल के अन्दर क्षमता से चार गुना अधिक बन्दीयों को होने एवं बैरेक नंबर  5 ए और 5बी जर्जर स्थित की जानकारी देते हुए कहा कि यदि इन दोनों बैरेको छत मरम्मत करा दी जाये तो कम स

बढ़ते अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए सरकार एवं सरकारी तंत्र दोनों जिम्मेदार है - जगदीश नरायन राय

Image
जौनपुर।  सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री जगदीश नरायन राय ने कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए प्रदेश की सरकार पर करारा हमला करते हुए जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन पर तमाम सवाल खड़ा किया है । श्री राय का मानना है कि आज किसी भी स्तर पर कानून का सही ढंग से पालन नहीं किया जा रहा है। गांव से लेकर शहर तक जमीनी विवाद बढ़े हुए है ।इसे  लेकर हत्यायें तक हो रही है। सरकार से लेकर प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी पूरी तरह से मौन साधे हुए है।  एक जनपद जौनपुर में एक सप्ताह के अन्दर की घटनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि 23 अगस्त को थाना खुटहन के फिरोजपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर जम कर खूनी खेल हुआ जिसमें तीन मौतें हो गयी।घटना के पहले राजस्व विभाग एवं पुलिस दोनों धन दोहन के अभियान में लगी रही पीड़ित के साथ न्याय नहीं किया हत्या होने पर सबकी नींद खुली । इसी तरह शाहगंज थाने में पुलिस द्वारा थाना के अन्दर फरियादी का मुकदमा लिख कर उसके साथ न्याय करने के बजाय उसे पीटा गया वीडियो वायरल हुआ है यह क्या हो रहा है पुलिस खुले आम गुन्डई कर रही है।  थाना जफराबाद के गोपीपुर गा

विधायक राजा भैया पर बड़ी खबर, उनके पिता किये गये नजरबन्द

Image
 जनपद प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक राजा भैय्या के पिता और भदरी रियासत के राजा उदय प्रताप सिंह को नजरबंद किया है। उनके साथ ही 10 और लोगों को नजरबंद किया है। डीएम के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक राजा भैया के पिता को शनिवार शाम 5 बजे से रविवार रात 9 बजे तक उनके भदरी महल में नजरबंद किया गया है । इसके साथ ही जिलाधिकारी ने हनुमान मंदिर पर भंडारे के कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया है। इसको लेकर पुलिस ने नोटिस भी भदरी राजमहल में चस्पा कर दिया है। गौरतलब है कि राजा उदय प्रताप सिंह ने हनुमान मंदिर पर भंडारा करने की अनुमति मांगी थी। जिस हनुमान मंदिर भंडारे की अनुमित मांगी गई थी वहीं पास में मोहर्रम का जुलूस भी निकलता है, जिसके कारण सौहार्द बिगड़ने का खतरा हो सकता है। इसके कारण बीते 3 सालों से जिला प्रशासन हनुमान मंदिर पर पूजा-पाठ और भंडारे की अनुमति नहीं  प्रदान करता है। बता दें कि इस हनुमान मंदिर पर एक बंदर की मौत हो गई थी। इसके बाद से राजा उदय प्रताप सिंह बंदर की प

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र के विकास की हकीकत जानने आ रहे हैं सीएम योगी

Image
वाराणसी।  पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में विकास की जमीनी हकीकत परखने के लिये सीएम योगी आदित्यनाथ आज शाम वाराणसी पहुंच रहे हैं। सीएम दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वो अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और कानून व्यवस्था की भी समीक्षा करेंगे। रात में सीएम योगी विकास कार्यों की हकीकत देखने शहर में निकलेंगे। इस दौरान फुलवरिया फोरलेन, काशी विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर अन्य विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान जहां भी लापरवाही मिलेगी, वहां अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन भी तय है। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर मंडलीय अस्पताल, महिला अस्पताल के साथ ही दीनदयाल अस्पताल, ईएसआई सहित अन्य अस्पतालों में सुबह से ही तैयारियां चल रही हैं। इसमे इमरजेंसी से लेकर वार्ड तक सब जगह सफाई चल रही है। इसके अलावा नगर निगम की टीम भी शहर में जगह-जगह साफ सफाई में लगी है। दोहरे हत्याकांड के अगले दिन मुख्यमंत्री के वाराणसी आगमन की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है। इसके अलावा हाल की तीन हत्या, शहर में ताबड़तोड़ चैन स्नेचिंग की घटनाओं पर सीएम य

पितृपक्ष में पूर्वजों को तर्पण न करने पर लगता है पितृदोष,पितरो की प्रसन्नता पर आती है घर में आती है सुख शान्ति

Image
प्रति वर्ष पितृपक्ष पर पूर्वजों के लिए श्राद्ध कर्म किया जाता है। इन दिनों में पिंडदान, तर्पण, हवन और अन्न दान मुख्य होते हैं। ये श्राद्ध के दिन पितरों को समर्पित होते हैं। ऐसी मान्यता है कि जो लोग पितृ पक्ष में पूर्वजों का तर्पण नहीं कराते, उन्हें पितृदोष लगता है। श्राद्ध के बाद ही पितृदोष से मुक्ति मिलती है। श्राद्ध से पितरों को शांति मिलती हैं। वे प्रसन्‍न रहते हैं और उनका आशीर्वाद परिवार को प्राप्‍त होता है। 2 सितम्बर से पितृपक्ष शुरू होगा।  पितृपक्ष के दौरान वैदिक परंपरा के अनुसार ब्रह्म वैवर्त पुराण में यह निर्देश है कि इस संसार में आकर जो सद्गृहस्थ अपने पितरों को श्रद्धा पूर्वक पितृपक्ष के दौरान पिंडदान, तिलांजलि और ब्राह्मणों को भोजन कराते है, उनको इस जीवन में सभी सांसारिक सुख और भोग प्राप्त होते हैं। वे उच्च शुद्ध कर्मों के कारण अपनी आत्मा के भीतर एक तेज और प्रकाश से आलोकित होते है। मृत्यु के उपरांत भी श्राद्ध करने वाले सदगृहस्थ को स्वर्गलोक, विष्णुलोक और ब्रह्मलोक की प्राप्ति होती है। श्राद्ध के लिए तैयार भोजन की तीन तीन आहुतियों और तीन तीन चावल के पिण

प्रत्येक विकास खण्ड में कृषि उत्पादक संगठन का हो गठन - मुख्यमंत्री उप्र

Image
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में अधिक से अधिक कृषक उत्पादक संगठनों का गठन किया जाए। यह प्रयास किया जाए कि प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर एक कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) का गठन हो। उन्होंने कहा कि एफपीओ के अधिकाधिक गठन से कृषि क्षेत्र का सुदृढ़ीकरण और किसानों के कल्याण व प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष शुक्रवार को यहां उनके सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश कृषक उत्पादक संगठन नीति-2020 का प्रस्तुतीकरण किया गया। इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कृषि विश्वविद्यालयों एवं कृषि विज्ञान केन्द्रों के साथ एफपीओ को जोड़ते हुए इन संस्थाओं को नाॅलेज पार्टनर बनाया जाए। इनके परस्पर समन्वय से बेहतर परिणाम निकलेंगे। इस अवसर पर एमएसएमई, ओडीओपी, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, पशुपालन, डेयरी उद्योग आदि से भी कृषक उत्पादक संगठनों से जोड़ते इन क्षेत्रों को और सुदृढ़ किये जाने की रणनीति बनाये जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कृषक उत्पादक संगठनों के गठन उनके क्रिया-कलापों की समीक्षा करते हुए इस सम्बन्ध में आ रही चुनौतियों और कठिनाइयों को दू