Posts

Showing posts from October 4, 2021

पांच माह की गर्भवती महिला के साथ गैंगरेप, पुलिस जांच में जुटी

Image
बहसी दरिन्दो ने हद तब कर दिया जब एक पांच माह की गर्भवती महिला का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप कर दिया। हलांकि घटना की सूचना पर पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज घटना की छानबीन शुरू कर दिया है लेकिन अपराधी दरिन्दे अभी तक पुलिस पकड़ से  दूर बताये जा रहे है। घटना प्रदेश के जनपद औरैया के दिबियापुर की है गर्भवती को ससुराल से अपहरण कर एक गांव में तीन लोगों ने दुष्कर्म किया। बाद में कमरे में बंद कर दिया। खबर के अनुसार घटना के बाद महिला ने पांच माह के अविकसित मृत बच्चे को जन्म दिया। पीड़िता के पिता ने तीन आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बीती रात थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी गर्भवती को दिबियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां पर जननी सुरक्षा योजना वार्ड में महिला ने पांच माह के अविकसित मृत बच्चे को जन्म दिया। इधर पीड़िता के पिता ने थाने में दिए गए शिकायतीपत्र में आरोप लगाया कि वह अपने ससुराल में शौच के लिए घर से बाहर निकली थी, तभी गांव (मायके) के तीन आरोपियों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर अपहरण किया और गांव के ए

चिकित्सक ने लगाया इंजेक्शन इसके बाद युवती की हो गयी मौत, परिजनो ने किया बवाल पुलिस जानें क्या किया डील

Image
जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित शकरमंडी मेें एक निजी चिकित्सक द्वारा इंजेक्शन लगाये जाने के बाद युवती के मौत हो गयी घटना को लेकर परिजनों ने हंगामा कर दिया। गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए मुहल्ला वासियों संग चिकित्सक के घर व क्लीनिक का घेराव किया। जानकारी होने के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया। परिजनों का आरोप है कि युवती की तबीयत तो खराब थी मगर उसे अधिक समस्‍या नहीं थी। अस्‍पताल में इंजेक्‍शन देने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ती गई और आखिरकार उसकी मौत हो गई। मौत होने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया, इसके बाद सभी अस्‍पताल का घेराव करने लगे तो जानकारी होने के बाद आनन फानन मौके पर सूचना मिलने पर पुलिस ने भी पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर अस्‍पताल प्रबंधन से बातचीत किया। इसके बाद पुलिस की पहल पर लोगों का रोष शान्त हुआ। अस्‍पताल प्रबंधन के अनुसार युवती की हालत ठीक नहीं थी, उसे अधिक बीमार होने पर लाया गया था। उसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद परिजन ठीक हालत में लेकर चले गए। इसके बाद क्‍या हुआ वह नहीं बता सकते।  शकरमंडी पुलिस चौकी के पीछे रहने वाली सीमा (1

मशरूम का उत्पादन करके आय बढ़ाने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण हुआ शुरू,जानें कैसे होगा लाभ

Image
  जौनपुर। राष्ट्रिय ग्रामीण आजीविका मिशन (एन.आर.एल.एम) व टेक्निकल सपोर्ट यूनिट कृषि विभाग उत्तर प्रदेश (बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा समर्थित) के संयुक्त तत्वाधान से कृषि विज्ञान केंद्र, बक्शा, जौनपुर द्वारा एन.आर.एल.एम की महिला समूह के सदस्यों को मशरूम उत्पादन के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत हुई।  महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गयी। इस सन्दर्भ में जिले की धर्मापुर कृषक प्रोडूसर कंपनी, एन.आर.एल.एम एवं बेसिक शिक्षा विभाग के मध्य त्रिपक्षीय एम.ओ.यू हस्ताक्षरित किया गया था। जिसके अंतर्गत जिले में एम.डी.एम. परियोजना के तहत मशरूम के एकीकरण के लिए समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित मशरूम को स्कूल में सप्लाई किये जाने की योजना है।  मशरूम में पोष्टिक तत्वों की प्रचूरता होती है, इसके मध्यान भोजन में सम्मिलित होने से बच्चों को पोष्टिक आहार भी मिलेगा वही समूह की “महिलाओं की आय दोगुनी” होगी। जिले में समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित मशरूम की आपूर्ति एफपीसी द्वारा की जाएगी।   केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार कन्नौजिया ने बटन मशरुम और

योगी जी ने अपने कार्यकाल मे सूबे को दंगा मुक्त रखने के साथ उप्र को बीमारू राज्य से बाहर निकाला: गिरीश चन्द यादव

Image
जौनपुर । नगर के एक होटल में जिला जौनपुर और जिला मछलीशहर की सयुक्त संगाठनिक बैठक में भाजपा संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर वंदे मातरम गान के साथ बूथ स्तर तक संगठन की मजबूती पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि योगी जी ने अपने कार्यकाल में सूबे को दंगा मुक्त रखने के साथ-साथ यूपी को बीमारू राज्य से निकालकर आधुनिक प्रदेश बनाने की इबारत लिखी है। इतना ही नहीं कोराना काल में जिस मुस्तैदी के साथ वे इस समस्या से निपटे वह भी मिसाल बन गया, उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश देश में सबसे बड़ी जनसंख्या वाला राज्य है बावजूद इसके कोरोना संक्रमण के दौरान योगी सरकार ने बड़ी मुस्तैदी के साथ इससे निपटा है और उसे नियंत्रित किया है, कोरोना संकट के दौरान योगी सरकार इससे निपटी ही नहीं बल्कि 'चुनौतियों में अवसर तलाशे' हैं और लॉकडाउन में लौटे लोगों की स्क्रीनिंग कर उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया गया है। विधायक बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्रा ने कहा कि यूपी में 4

सासंद जौनपुर श्याम सिंह यादव ने किया सड़को का शिलान्यास

Image
जौनपुर। जौनपुर सासंद श्याम सिंह यादव ने आज अपने संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत पीएमजीएसवाई-3 बैच-1 के अंतर्गत ब्लॉक सुईथाकला में रोड नाम एलबी किमी0 201 से रामनगर भगासा 5.700 किमी0, ब्लॉक सुईथाकला में रामनगर अरसिया से बेलवाई 9.000 किमी0, ब्लॉक शाहगंज में रोड नाम एल0डी0 किमी0 209 से नेवादा 5.700 किमी0, ब्लॉक करंजकला में देवकली भैसानी से भैसानी 6.200 किमी0 का शिलान्यास विधायक शाहगंज शैलेंद्र यादव (ललई) की अध्यक्षता में किया। इस अवसर पर उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए सासंद श्री यादव ने कहा कि सड़को बनने से ग्रामीण क्षेत्र में आवागमन की सुविधा होने पर इसका असर विकास पर पड़ेगा। ग्रामीण जन अपनी उपज को समय से बाजारो तक पहुंचा कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना सकते है।  इस शिलान्यास के मौके पर प्रधान चंद्रभूषण, मिथिलेश यादव, सैयद ऊरुज, सलीम खान, प्रधान राजेन्द्र यादव, राजेश यादव उर्फ गुड्डू, यशवंत, मोहम्मद याशीन पूरासम्भल एवं  कार्यकर्ता के साथ विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर पूरे दिन चला धरना प्रदर्शन विपक्षी दलो सहित अधिवक्ता भी रहा आन्दोलन की राह पर

Image
जौनपुर। प्रदेश सरकार द्वारा लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर विपक्षी नेताओ को लखीमपुर खीरी जानें से रोकने और उन्हे घरो पर तथा बाहर पुलिस हिरासत में लेने सभी विपक्षी दलों के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर आ गये जिसके कारण पूरे दिन पुलिस हांफती नजर आयी है। जनपद के सभी तहसीलों से लगायत जनपद मुख्यालय पर सरकार विरोधी नारे विपक्षी दलो द्वारा गूँजते रहे है। कुछ दल नेताओ की गिरफ्तारी करायी गयी तो कुछ दल के लोग प्रदर्शन करने साथ राज्यपाल के नाम ज्ञापन पत्र देकर अपने प्रदर्शन को पूरा कर लिया।  इस क्रम में मुख्य विपक्ष दल सपा के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर सपा के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार बौखला गयीं है सरकार किसानों के ऊपर गाड़ियां चढ़वा रही है तथा अपने नेताओं को बचाने का काम कर रही है इतनी संख्या में लखीमपुर खीरी के किसानो की हत्या कराया गया है।सरकार किसानों न्याय देने के बजाय उनके उपमुख्यमंत्री केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा कहा जा

गोरखपुर के बाद अब बुलंदशहर में खाकी के पुलिसिया गुन्डई का कारनामा आया सामने

Image
गोरखपुर में मनीष गुप्ता  हत्याकांड के बाद अब यूपी पुलिस खाकी का अब नया कारनामा बुलंदशहर में सामने आया है। कोतवाली सिटी में तैनात एक एडिशनल इंस्पेक्टर ने बगैर अफसरों की अनुमत्ति के एक ताला व्यापारी की कंपनी में दबिश दी। आरोप है कि इंस्पेक्टर ने व्यापारी का अपहरण कर लिया और उनके साथ मारपीट की। यहां तक उनके मुंह में पिस्टल भी डाल दी। हलांकि इस मामले में इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं। लेकिन कुछ बोल नहीं रहे है।  कोतवाली सिटी में तैनात एडिशनल इंस्पेक्टर अजय कुमार बिना अफसरों की सूचना दिए ही ताला व्यापारी की कंपनी पहुंच गए। जिसके बाद मौके पर हंगामा खड़ा हो गया। मामले की जानकारी अलीगढ़ पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची अलीगढ़ पुलिस को एडिशनल इंस्पेक्टर ने खुद को बुलंदशहर सिटी कोतवाली का प्रभारी बताया और अपना परिचय पत्र दिखाया। इसके बाद बुलंदशहर पुलिस व्यापारी को स्कॉर्पियो में डालकर ले आई, लेकिन खुर्जा पहुंचने के बाद पुलिस ने व्यापारी को हरदुआगंज अलीगढ़ पुलिस स्टेशन छोड़ गई। इस मामले में पीड़ित ने आईजी मेरठ से शिकायत की। आईजी ने बुलंदशहर ए

अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के विरोध में सपाईयों का धरना प्रदर्शन

Image
जौनपुर। लखीमपुर खीरी घटना को लेकर सरकार द्वारा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को हाऊस अरेस्ट किये जाने के विरोध में सपाई पूरे प्रदेश में आन्दोलन की राह पर आ गये है इसी क्रम में जनपद जौनपुर में समाजवादी पार्टी के लोग जिला धिकारी कार्यालय के पास अध्यक्ष लाल बहादुर यादव के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किये।  सपाईयों की हुँकार देख प्रशासन भी सकते में आ गया था। जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने प्रदेश सरकार के उपर गुन्डई का आरोप लगाते हुए कहा कि सपा अध्यक्ष लखीमपुर खीरी के किसानों का दर्द जानने के लिए जाने वाले थे तो यह गुण्डो की सरकार ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया है।  धरना प्रदर्शन में लकी यादव विधायक सपा महासचिव हिसामुद्दीन सहित शकील अहमद,पूनम मौर्या,भानू प्रताप मौर्य, राहुल त्रिपाठी शिव जीत यादव, श्रवण जयसवाल, उदय प्रताप सिंह मुकेश यादव अबूझनदास,मनोज मौर्य, समर बहादुर यादव आदि बड़ी संख्या में सपाई धरने पर बैठे थे। 

सीजेएम के आदेश पर इन लोंगो के खिलाफ दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मुकदमा,पुलिस जांच में जुटी, जानें क्या है पूरा मामला

Image
जौनपुर।  धोखाधड़ी के मामले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) के आदेश पर थाना जफराबाद की पुलिस ने भारतीय स्टेट बैंक की सिविल लाइन शाखा के प्रबंधक समेत 28 आरोपितों के विरुद्ध धोखाधड़ी व जालसाजी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।1150 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी किये जाने की रिपोर्ट है ।आरोपितों में कई कंपनियां व उनके प्रमोटर्स भी हैं। थाना क्षेत्र के भुवालापट्टी गांव निवासी समाजसेविका बाबा बेटी ने दफा 156 (3) के तहत सीजेएम की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर आरोपितों पर बैंकों से मिलकर शेयर बाजार व उत्पादों का मूल्य घटाकर बेचने व खरीदने के जरिए 1150 करोड़ रुपये की हेराफेरी किए जाने का आरोप लगाया था। अदालत ने प्रार्थना पत्र के साथ दाखिल किए गए साक्ष्यों के आधार पर प्रथमदृष्टया संज्ञेय अपराध कारित पाए जाने पर पुलिस को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने का आदेश दिया। आरोपितों में भारतीय स्टेट बैंक शाखा सिविल लाइन (हुसेनाबाद) जौनपुर के शाखा प्रबंधक रोहित पाराशर समेत प. बंगाल, महाराष्ट्र, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश आदि राज्यों के 28 व्यक्ति, कंपन

कच्चे मकान की दीवार गिरने से मलबे में दबकर मासूम बच्चे की मौत,दो बेटियां गम्भीर रूप से घायल

Image
इन दिनों बारिश कच्चे मकानों में रहने वालों के लिए आफत बनती नजर आ रही है। जनपद जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के बड़नपुर गांव के उछाहिलपुर मजरे में रविवार की रात कच्चे मकान की दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत चिंताजनक है। प्रेम चंद्र ने कच्चे मकान की दीवार के सहारे छप्पर डाला हुआ था। रविवार की रात करीब 08 बजे उनका बेटा सत्यम (8), बेटी शिक्षा(11) पड़ोसी सुरेश पाल की बेटी काव्या(4) उसी छप्पर के नीचे बैठकर पढ़ रही थीं। इसी दौरान दीवार  सहित छप्पर गिर गया। इसके मलबे में तीनों बच्चे दब गए। लोगों ने तीनों को बाहर निकाला। इसके बाद स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां चिकित्सकों ने सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सत्यम को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि काव्या और शिक्षा इलाज चल रहा है। लेकिन, दोनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। थानाध्यक्ष संतोष शुक्ल ने बताया कि सत्यम की मौत हो चुकी है, जबकि शिक्षा और काव्या का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा

प्रयागराज से वाराणसी जाने वाले दैनिक यात्रियों के लिए 10 अक्टूबर से चलेगी यह ट्रेन,जानें क्या है टाइम टेबल

Image
वाराणसी जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर। 18 माह के अंतराल के बाद प्रयागराज रामबाग से बनारस (मंडुवाडीह ) के लिए शाम के समय रेलवे द्वारा सीधी ट्रेन चलाए जाने का एलान किया गया है। इसके संचालन के बाद अब प्रयागराज से वाराणसी की तरफ जाने वाले दैनिक यात्रियों को खासी सुविधा मिलेगी। ट्रेन दस अक्तूबर से शुरू हो रही है। वर्तमान समय सैदाबाद, हंडिया, ज्ञानपुर रोड, कछवा रोड जाने वाले दैनिक यात्रियों के लिए प्रयागराज रामबाग से सुबह के समय मऊ डीएमयू स्पेशल ही उपलब्ध है। यात्री लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि शाम के समय भी बनारस जाने के लिए ट्रेन शुरू हो। फिलहाल पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा प्रयागराज रामबाग से बनारस के लिए शाम के समय सीधी ट्रेन चलाए जाने की समय सारिणी जारी की गई है। प्रयागराज रामबाग से दस कोच की स्पेशल ट्रेन शाम 6.30 बजे रवाना होगी जो दारागंज, झूंसी, रामनाथपुर, सैदाबाद, हंडिया खास, भीटी, अतरौरा, जंगीगंज, सराय जगदीश, ज्ञानपुर रोड, अलमाव हाल्ट, अहिमनपुर, माधोसिंह, कटका, कछवा रोड, निगतपुर, बहेड़वा हाल्ट, राजा तालाब, हरदत्तपुर, भुलनपुर रुकते हुए रात 9.45 बजे बनारस पहुंच जाएग

बेखौफ बदमाशों ने एसडीएम को लूटा विरोध करने पर तानी रिवाल्वर, अधिकारी दहशत जदा

Image
उत्तर प्रदेश में बदमाश इतने बेखौफ हो गये है कि आम आदमी हमला करने एवं लूटने की घटना को अंजाम देते हुए अब अधिकारियों हमला और लूटना शुरू कर दिए है सवाल जब अधिकारी सुरक्षित नहीं तो आम आदमी कितना सुरक्षित होगा सहज अनुमान लगाया जा सकता है। जी हां जनपद प्रतापगढ़ में बेखौफ बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले एसडीएम को ऑफिसर्स हॉस्टल के पास लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने पिस्टल तान दी। इसके बाद बदमाश भाग निकले। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एसडीएम जेआर चौधरी व एसडीएम रामजनम यादव शहर में कंपनी बाग के पीछे ट्रांजिट हॉस्टल में रहते हैं। सुबह के समय दोनों एसडीएम आवास से निकलकर मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे। कुछ दूर जाते ही पीछे से एक बाइक से पहुंचे दो बदमाश एसडीएम जेआर चौधरी के गले से सोने की चेन छीनने लगे।  अचानक बदमाशों को देख दोनों अधिकारी घबरा गए। जेआर चौधरी बदमाश से भिड़ गए तो छीनाझपटी में चेन टूटकर गिर गई। इस दौरान साथ चल रहे एसडीएम रामजनम ने भी बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाश ने पिस्टल निकाल कर तान दी।  पिस्टल देख दोनों अधिकारी पीछे ह

मृतक आश्रित केश में नौकरी को लेकर विवाहिता बेटी को लेकर हाईकोर्ट ने जानें क्या आदेश दिया है

Image
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि विवाहिता पुत्री मृतक आश्रित कोटे में नियुक्ति पाने की हकदार नहीं है। कोर्ट ने इसके तीन कारण बताए हैं। पहला यह कि शिक्षण संस्थाओं के लिए बने रेग्युलेशन 1995 के तहत विवाहिता पुत्री परिवार में शामिल नहीं है। दूसरा आश्रित कोटे में नियुक्ति की मांग अधिकार के रूप में नहीं की जा सकती। तीसरा यह कि कानून एवं परंपरा दोनों के अनुसार विवाहिता पुत्री अपने पति की आश्रित होती है, पिता की नहीं। कोर्ट ने इसी के साथ राज्य सरकार की विशेष अपील स्वीकार करते हुए विवाहिता पुत्री को आश्रित कोटे में नियुक्ति देने के एकल पीठ के आदेश को रद्द कर दिया है। यह निर्णय कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति एमएन भंडारी एवं न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल की खंडपीठ ने दिया है। मामले के तथ्यों के अनुसार माधवी मिश्रा ने विवाहिता पुत्री के तौर पर विमला श्रीवास्तव केस के आधार पर मृतक आश्रित कोटे में नियुक्ति की मांग की। याची के पिता इंटर कॉलेज में तदर्थ प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत थे।  सेवाकाल में उनकी मृत्यु हो गई थी। राज्य सरकार की ओर से अपर मुख्य स्थायी अधिवक्