प्रयागराज से वाराणसी जाने वाले दैनिक यात्रियों के लिए 10 अक्टूबर से चलेगी यह ट्रेन,जानें क्या है टाइम टेबल


वाराणसी जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर। 18 माह के अंतराल के बाद प्रयागराज रामबाग से बनारस (मंडुवाडीह ) के लिए शाम के समय रेलवे द्वारा सीधी ट्रेन चलाए जाने का एलान किया गया है। इसके संचालन के बाद अब प्रयागराज से वाराणसी की तरफ जाने वाले दैनिक यात्रियों को खासी सुविधा मिलेगी। ट्रेन दस अक्तूबर से शुरू हो रही है।
वर्तमान समय सैदाबाद, हंडिया, ज्ञानपुर रोड, कछवा रोड जाने वाले दैनिक यात्रियों के लिए प्रयागराज रामबाग से सुबह के समय मऊ डीएमयू स्पेशल ही उपलब्ध है। यात्री लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि शाम के समय भी बनारस जाने के लिए ट्रेन शुरू हो। फिलहाल पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा प्रयागराज रामबाग से बनारस के लिए शाम के समय सीधी ट्रेन चलाए जाने की समय सारिणी जारी की गई है।
प्रयागराज रामबाग से दस कोच की स्पेशल ट्रेन शाम 6.30 बजे रवाना होगी जो दारागंज, झूंसी, रामनाथपुर, सैदाबाद, हंडिया खास, भीटी, अतरौरा, जंगीगंज, सराय जगदीश, ज्ञानपुर रोड, अलमाव हाल्ट, अहिमनपुर, माधोसिंह, कटका, कछवा रोड, निगतपुर, बहेड़वा हाल्ट, राजा तालाब, हरदत्तपुर, भुलनपुर रुकते हुए रात 9.45 बजे बनारस पहुंच जाएगी। इसी तरह बनारस से सुबह 6.15 बजे चलकर यह ट्रेन दस बजे प्रयागराज रामबाग पहुंच जाएगी। इसमें अनारक्षित टिकट की सुविधा रहेगी।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया