कच्चे मकान की दीवार गिरने से मलबे में दबकर मासूम बच्चे की मौत,दो बेटियां गम्भीर रूप से घायल


इन दिनों बारिश कच्चे मकानों में रहने वालों के लिए आफत बनती नजर आ रही है। जनपद जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के बड़नपुर गांव के उछाहिलपुर मजरे में रविवार की रात कच्चे मकान की दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत चिंताजनक है।
प्रेम चंद्र ने कच्चे मकान की दीवार के सहारे छप्पर डाला हुआ था। रविवार की रात करीब 08 बजे उनका बेटा सत्यम (8), बेटी शिक्षा(11) पड़ोसी सुरेश पाल की बेटी काव्या(4) उसी छप्पर के नीचे बैठकर पढ़ रही थीं। इसी दौरान दीवार  सहित छप्पर गिर गया।
इसके मलबे में तीनों बच्चे दब गए। लोगों ने तीनों को बाहर निकाला। इसके बाद स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां चिकित्सकों ने सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सत्यम को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि काव्या और शिक्षा इलाज चल रहा है। लेकिन, दोनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
थानाध्यक्ष संतोष शुक्ल ने बताया कि सत्यम की मौत हो चुकी है, जबकि शिक्षा और काव्या का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रशासन की तरफ से उचित मुआवजा देने की कार्यवाई की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

कड़ाके की ठंड व घने कोहरे के चलते जौनपुर में स्कूल 9 जनवरी बंद

*जौनपुर में लाठी व ईंट से मारकर अधेड़ को उतारा मौत के घाट*

जौनपुर में साली ने जीजा पर डाला ज्वलनशील पदार्थ, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, बहन को पीटकर किया बेहोश