Posts

Showing posts from November 13, 2023

गोवर्धन पूजा के अवसर पर डीएम पहुंचे गोशाला गोवंशो की किया पूजा

Image
जौनपुर।जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के द्वारा गोवर्धन पूजा के अवसर पर कृषि भवन स्थित गौशाला का निरीक्षण किया गया।इस दौरान उन्होंने गोवंशों की पूजा की और उन्हें गुड़ भी खिलाया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि ठंड को देखते हुए अभी से ही गोवंशो के लिए बचाव की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। पशु चिकित्सा अधिकारी नियमित रूप से गौशाला का निरीक्षण करें और बीमार पशुओं का इलाज करें, किसी भी गोवंश की मृत्यु इलाज के अभाव में न होने पाए। गौशालाओं में गोवंशों के लिए हरे चारे, भूसा, चोकर आदि की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में रहे। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर परमहंस राय  सहित अन्य उपस्थित रहे।

पीएसी में तैनात इंस्पेक्टर को गोली मारकर हत्या,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,घटना ने कानून व्यवस्था के रखवालो पर लगाया प्रश्न चिन्ह

Image
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या करने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।  जानकारी के अनुसार, लखनऊ के कृष्णानगर के मानस विहार में रविवार देर रात घर के दरवाजे पर पीएसी में तैनात एक इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरू की है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मानस विहार निवासी सतीश कुमार (52) चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज में क्वार्टर मास्टर के पद पर तैनात थे। वह अपनी पत्नी व बेटी के साथ दीवाली पर एक रिश्तेदार के घर डिनर करने गए थे। रात करीब दो बजे वह वापस लौटे। वह कार से उतरकर घर का गेट खोल ही रहे थे तभी एक बदमाश आया और गोली मारकर भाग निकला।  उनकी पत्नी व बेटी ने पुलिस को सूचना दी। डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल ने बताया कि मामले में अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। पांच टीमें गठित की गई है। सीसीटीवी फुटेज से सुराग जुटाए जा रहे हैं। जल्द वार

यूपी के सभी बेसिक शिक्षा के विद्यालयों में अब 14 नवम्बर को भी रहेगी छुट्टी, शासन ने जारी किया आदेश

Image
14 नवंबर को छुट्टी होगी या नहीं यह भ्रम आखिरकार खत्म हुआ। शासन द्वारा यूपी के बेसिक स्कूलों में 14 नवंबर को अवकाश घोषित कर दिया गया है। यह अवकाश कैलेंडर में शामिल नहीं है। इससे इस अवकाश को लेकर दुविधा थी। यह दुविधा आखिरकार खत्म हुई। प्रदेश में बेसिक के विद्यालयों में 14 नवंबर को भी छुट्टी घोषित कर दी गई है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी बीएसए को जारी निर्देश में कहा है कि परिषद के अधीन चल रहे विद्यालयों, मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। इस तरह अब बेसिक के विद्यालय 11 से 15 नवंबर तक बंद रहेंगे। विद्यालयों में 11 नवंबर को नरक चर्तुदशी, 12 को दीपावली, 13 को गोवर्धन पूजा, 15 नवंबर को भैया दूज की पहले से छुट्टी घोषित है। इसे देखते हुए शासन ने 14 जनवरी को भी अवकाश घोषित कर दिया है। इस पर शिक्षकों ने खुशी व्यक्त की है। प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत रसोइयां आदि संविदा कर्मियों की दीपावली फीकी रहेगी। शासन की ओर से अब तक इनका पिछले महीने का मानदेय नहीं जारी किया गया है। शिक्षामित्रों का तो पिछले महीने का मुख्यालय से बजट तो