एमएलसी के लिए दूसरे दिन भी नामांकन नहीं दो पर्चे खरीदे गये,सोमवार को पर्चा दाखिला की संभावना
जौनपुर। एमएलसी चुनाव को लेकर जनपद में 04 फरवरी 22 शुक्रवार को अधिसूचना लागू कर दी गई। साथ ही पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन के लिए फार्म ही नहीं लिया। हालांकि प्रशासन ने अपनी तैयारियों को पूरा कर लिया था। सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा और एसपी अजय साहनी ने निरीक्षण किया। लेकिन दूसरे दिन वर्तमान एमएलसी बृजेश सिंह उर्फ प्रिंसू और तहसील मड़ियाहूँ क्षेत्र स्थित ग्राम अढ़नपुर की निवासिनी उषा सिंह ने एक एक से पर्चा खरीदा है। वहीं दूसरे दिन भी किसी ने नामांकन नहीं किया है। एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन का दौर शुरू हो गया, जो सार्वजनिक अवकाश के दिनों को छोड़कर 11 फरवरी तक चलेगा। लेकिन किसी भी राजनीतिक दल ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। वर्तमान एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू का चुनाव लड़ना तय है उनके लोगो ने आज पर्चा खरीद भी लिया है। उषा सिंह खुद पर्चा खरीदने आयी थी उन्होने जानकारी दी है कि उनको शोसित संदेश पार्टी का समर्थन प्राप्त है। नामांकन के दौरान जुलूस और वाहन को रोकने के लिए लाइन बाजार चौराहा, आंबेडकर तिराह...