भीषण सड़क दुर्घटना कार सवार पांच की हुई मौत, चालक गम्भीर रूप से घायल


प्रदेश के जनपद रामपुर में बीती देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि ड्राइवर बुरी तरह से जख्मी हो गया है, जिसका इलाज जारी है। हादसे की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को देर रात एक अनियंत्रित कार ट्रक में जा घुसी। कर में कुल 6 लोग सवार थे, जिसमें से 5 लोगों की मौत हो गई। सभी लोग यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर स्थित स्वार शहर में शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर मुरादाबाद लौट रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया।
टांडा के एसडीएम राजेश कुमार के अनुसार घटनास्थल के पास एक चौराहा है। आशंका है कि कार यहां स्पीड ब्रेकर से गुजरने के बाद अनियंत्रित हो गई और ट्रक से टकरा गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। ड्राइवर से भी पूछताछ की जाएगी। साथ ही अनियंत्रित कार जिस ट्रक से टकराई है उसके बारे में भी पता किया जा रहा है। 

Comments

Popular posts from this blog

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड