संदेश

फ़रवरी 12, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फिर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य राम चरित मानस को हम नहीं कह सकते धर्मग्रन्थ,जानें क्या बताया कारण

चित्र
पूर्वांचल दौरे पर निकले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने वाराणसी में एक बार फिर राम चरित मानस को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि धर्म के नाम पर व्यवहारिक जीवन में रामचरित मानस प्रचलित है। इसका रोज पाठ होता है। पीएम और राष्ट्रपति को पत्र भेजकर निवेदन किया है कि महिलाओं, आदिवासियों, पिछड़ों व अनुसूचित जाति के सम्मान के विपरीत इस्तेमाल शब्दों को संशोधित या प्रतिबंधित किया जाए। शनिवार को देर रात वाराणसी पहुंचे सपा नेता ने कहा कि तुलसीदास के रामचरित मानस को हम धार्मिक नहीं कह सकते हैं। जिस प्रकार तमाम लोगों ने पुस्तकें लिखीं, उसी तरह रामचरित मानस भी एक काव्य है। इसलिए धर्मग्रंथ कहकर गाली और अपमानित करने की व्यवस्था को उचित नहीं ठहराया जा सकता है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मेरी मान्यता है कि धर्म का मायने कल्याण, जो मानवता के सशक्तीकरण के लिए होता है। किसी को अपमानित करना धर्म का हिस्सा नहीं हो सकता है। सपा नेता लखनऊ से सड़क मार्ग से बाबतपुर पहुंचे। हरपुर हरसोस स्थित पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल के प्रतिनिधि रहे कन्हैया राजभर के घर

जौनपुर के इस ब्लाक प्रमुख के पति सहित एक साथी पर मुकदमा दर्ज, गिरफ्तारी की मांग हुई तेज

चित्र
जौनपुर। ब्लॉक प्रमुख के कक्ष में बुलाकर बड़े बाबू और खंड विकास अधिकारी के जीप चालक की पिटाई करने के मामले में पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख रेखा यादव के पति कमलेश यादव सहित दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्रमुख के पति पर कार्यालय के जरूरी अभिलेख को नुकसान पहुंचाने, जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है। मड़ियाहूं थाने में तहरीर देकर ब्लॉक के बड़े बाबू हरिश्चंद्र मौर्य ने आरोप लगाया कि वह कार्यालय में काम कर रहे थे तभी ब्लॉक प्रमुख रेखा यादव के पति कमलेश यादव ने अपने खास धीरज यादव के जरिए फोन करके प्रमुख कक्ष में बुलाया। वहां पहुंचने पर प्रमुख के पति ने तीन पत्रावलियां मंगाने को लेकर अपशब्द कहा। गाली-गलौज करते हुए कहा कि मेरे कहने के अनुसार काम करोगे या बीडीओ के कहने पर, तब हरिश्चंद्र ने जब बीडीओ का अधीनस्थ कर्मचारी होने का हवाला देकर बीडीओ के अनुसार काम करने की बात कही तो ब्लॉक प्रमुख के पति कमलेश यादव और उनके करीबी धीरज यादव उर्फ बाबा ने पिटाई करनी शुरू कर दी। कमलेश ने कट्टे के बट से भी वार किया। पीठ और अन्य हिस्से में मारकर जमीन पर गिरा दिए। इसी बी