Posts

Showing posts from February 15, 2021

स्वयं सहायता समूह की बैठक में समूह के उत्पादन बेचने के लिए बने सेन्टर - राज्यपाल श्रीमती पटेल

Image
जौनपुर । उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल द्वारा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सभा कक्ष में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के साथ बैठक की गई।  बैठक में महामहिम राज्यपाल द्वारा समूह की महिलाओं से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा राज्यपाल को समूह की महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि आचार, अगरबत्ती, मोमबत्ती, सिलाई-कढ़ाई तथा अन्य उत्पाद बनाने का कार्य किया जा रहा है। महामहिम राज्यपाल ने निर्देश देते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं जो उत्पाद बनाती हैं उसे बेचने के लिए सेंटर बनाए, जहां से लोग महिलाओं से सामान खरीद सके। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि 27 राशन की दुकान स्वयं सहायता समूह को आवंटित की गई है जहां पर प्रति दुकान से रु. 05 हजार प्रति माह की आमदनी हो रही है। महामहिम ने निर्देश दिया कि दुकानों पर राशन के अतिरिक्त अन्य उत्पाद बेचने की भी अनुमति समूह की महिलाओं को दी जाए। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया

प्रदेश में अपराधी खुले आम घूम रहे हैं बेकसूरों पर ज़ुल्म ढहा रही है प्रदेश सरकार - नदीम जावेद

Image
जौनपुर। पुलिस अभिरक्षा में किशन यादव (पुजारी) की मौत बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है,हम पीड़ित परिवारों की न्याय की लड़ाई में पूरी ज़िम्मेदारी से पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं उक्त बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ‌‌‌अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक नदीम जावेद ने आज जौनपुर के बक्शा थाना क्षेत्र के चक मिर्जापुर में कहा है। ज्ञात हो कि पुलिस अभिरक्षा में बीते दिनों किशन यादव नामक युवक की मौत हो गई थी जिसको लेकर जनपद के लोगों में आक्रोश था उक्त प्रकरण के बाद आज अपने गृह जनपद जौनपुर पहुंचे कांग्रेस नेता नदीम जावेद ने चकमिर्ज़ापुर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त किया। पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हुए नदीम जावेद ने कहा कि वर्तमान कि केंद्र व प्रदेश सरकार सत्ता के नशे में चूर हो गई है । बेकसूरों पर लगातार ज़ुल्म पुलिसिया तंत्र के माध्यम ढहाए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि जौनपुर की घटना ने प्रदेश के असली पुलिसिया चरित्र को उजागर किया है पुलिस का रवैया प्रदेश के आम लोगों के साथ किस प्रकार है ये इस घटनाक्रम से स्पष्ट हो गया है उन्हों

टोल प्लाजा के कैशबैन लूटने की कोशिश, बदमाशो के हमले में एकाउन्टेन्ट घायल

Image
प्रदेश में बढ़ते अपराध की कड़ी में आज   प्रयागराज के पांडर उमापुर टोल प्लाजा के एकाउंटेंट पर बम से हमलाकर कैशवैन लूटने की कोशिश की गई। गोली एकाउंटेंट के हाथ में लगी है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। हलांकि पुलिस मौके पर पहुंच गई है। उमापुर टोल प्लाजा का एकाउंटेंट कैशवैन से 10 लाख रुपये नकद लेकर बैंक में जमा करने के लिए शहर जा रहा था।आज सोमवार दिन में  करीब दस बजे के आसपास  पहले से ही घात लगाए बदमाशों ने पांडर गांव के पास दो अज्ञात बदमाशों ने एकाउंटेंट पर बम से हमला कर दिया और कैश वैन को लूटने का प्रयास किया। वैन में सवार अन्य लोगों की सक्रियता के चलते बदमाश अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सके। गोली एकाउंटेंट के हाथ में लगी है। उसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  इस घटना से इलाके में दहशत कायम हो गया है। पुलिस घटना की छान बीन तो कर रही है लेकिन  शाम तक उसके हाथ कुछ भी नहीं लग सका है। 

पूर्वांचल विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह की तैयारी पूर्ण आयोजन कल, पीयू बना 24घन्टे का राज भवन

Image
जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय  के 24 वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। दीक्षांत समारोह 16 फरवरी 21 को महंत अवेद्यनाथ नाथ संगोष्ठी भवन में आयोजित होगा। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता के लिए तय कुलाधिपति एवं राज्यपाल, उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल जौनपुर की सरजमीं पर आ चुकी है। उनके आने के बाद से पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर पूरी तरह से सुरक्षा के घेरे में ले लिया गया है। यदि यह कहा जाये कि अब 24 घन्टे तक जौनपुर का पूर्वांचल विश्वविद्यालय राज भवन में तब्दील रहेगा। दीक्षांत समारोह में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं रानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कृषि वैज्ञानिक प्रो. पंजाब सिंह मुख्य अतिथि है । इस अवसर पर कुलपति प्रो. निर्मला एस.मौर्य उपाधि धारकों को दीक्षा देंगी। दीक्षांत समारोह में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के 73 मेधावियों को स्वर्णपदक प्रदान किया जायेगा. इसके साथ ही 67 शोधार्थियों को पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में भाग लेने के पहले विश्वविद्यालय परिसर के संगोष्ठी भवन में महंत अवेद

रिंकू शर्मा के हत्यारों को जल्द फांसी देने की मांग, बजरंग दल ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

Image
जौनपुर।  बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की दिल्ली में उसके ही घर में मुस्लिम जिहादियों द्वारा संगठित होकर घर में घुसकर हत्या कर दी गई । जिसमें उनके पूरे परिवार को भी मारने का प्रयत्न किया गया था। इस संबंध में आज बजरंग दल जौनपुर द्वारा जिला संयोजक विजय सिंह के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया है।  जिसमें बजरंग दल द्वारा मांग की गई की रिंकू शर्मा की निर्मम हत्या का फास्ट्रैक कोर्ट में विचारण कर हत्यारों को फांसी व हमलावरों पर रासुका लगाई जाए। दिल्ली में हिंदुओं पर हो रहे लगातार हमलों के लिए दिल्ली पुलिस को जवाबदेह बनाया जाए। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ राकेश चंद्र दुबे ने कहा देश में लगातार हिंदू युवकों पर हमले व हत्याएं भी हो रही हैं चाहे वह दिल्ली के अंकित सक्सेना, ध्रुव त्यागी हों, चन्दन गुप्ता, कमलेश तिवारी हों या फिर महाराष्ट्र में संतों की निर्मम हत्या। यह घोर निंदनीय एवं असहनीय है। इसे रोकने हेतु तत्काल कड़े कदम उठाना अति आवश्यक है। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी डॉ आशीष मिश्र, जिलामंत्री जनमेज

जौनपुर की सरजमीं पर पहुंचते ही राज्यपाल का कुलपति ने गर्मजोशी के साथ किया स्वागत

Image
जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सोमवार को प्रदेश की महामहिम  राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल हेलीकाप्टर से  एकलव्य स्टेडियम पहुँचीं तो  हेलीपैड पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया. इसके साथ ही प्रदेश के आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव एवं विधायक रमेश मिश्र ने भी राज्यपाल को पुष्प भेंट कर स्वागत किया। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा,पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर, रोवर्स रेंजर के समन्वयक डॉ. जगदेव, खेल सचिव डॉ. आलोक सिंह, डॉ. सुरजीत कुमार यादव, डॉ. के एस. तोमर रहे।

सांसद श्याम सिंह यादव ने ज्वाला एवं कृष्णा दोनों की मौत पर व्यक्त किया गहरा दुःख

Image
जौनपुर। जौनपुर सांसद श्याम सिंह यादव ने सपा के पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद यादव एवं पुलिस हिरासत में चक मिर्जापुर निवासी कृष्णा यादव उर्फ पुजारी की मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए प्रार्थना किया है कि ईश्वर दोनों मृतको की आत्माओं को शान्ति प्रदान करे एवं परिजनों को इस महान पीड़ा को सहन करने की शक्ति दे।  श्री यादव ने चक मिर्जापुर की घटना पर शोक संवेदना व्यक्त करने के साथ ही पुलिस के बर्बरता की निन्दा किया और कहा कि पुलिस उस युवक को लुटेरा बता दी जिसके उपर आज तक 107 तक का कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था ।पुलिस ने ऐसा क्यों किया यह तो न्यायिक जांच से साफ हो सकेगा। सांसद ने इस घटना को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सरकार प्रदेश की पुलिस को इतनी छूट दे रखी है कि वह निरपराध युवकों की हत्या तक करने लगी है। इसकी जितनी निन्दा किया जाये कम होगा।  सांसद श्री यादव ने कहा कि खबर मिली है कि घटना के तीन दिन बाद तक हत्यारे पुलिस जनों को गिरफ्तार न किया जाना पुलिस प्रशासन की कार्रवाही को सवालों के कटघरे में खड़ा करता है। पुलिस सरकारी कर्मचारी है उसे तो तत्काल गिरफ्तार कर

पुलिस ने मुठभेड़ में 8 तस्कर गिरफ्तार, ढाई करोड़ का गाजा बरामद, विदेश होनी थी सप्लाई

Image
  उत्तर प्रदेश में जनपद फ़िरोज़ाबाद के थाना नसीरपुर की पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मादक पदार्थ की तस्करी के रैकेट को पकड़ा है ,पुलिस ने 8 तस्करों को गिरफ्तार किया है । जिनके कब्जे से 5 कुंतल गाजा बरामद किया है ,जिसकी कीमत ढाई करोड़ बताई जा रही है  फ़िरोज़ाबाद जिले नसे का कारोबार जड़े जमा चुका है ,पुलिस ने एक खुलाशा कर  मादक पदार्थ तस्करी  की एक बड़ी खेप को पकड़ा है ,थाना नाशिरपुर पुलिस और sog पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 5 सौ किलो गाजा की तस्करी करते 8 बदमशो को गिरफ्तार किया है ,जिनके कब्जे से आधा दर्जन देशी तंमचा कारतूस ओर एक कार भी बरामद की है ,एसएसपी अजय कुमार की मॉने तो पकडा नसे का सामान फ़िरोज़ाबाद ओर मथुरा में 20 स्थानों पर सप्लाई होना था,आरोपियो के नाम है सत्यभान पांडेय,कन्हैया लाल पांडेय,महेश बादल, अश्वनी शर्मा,राजीव शर्मा,बिष्णु सरदार,कुन्ना तुंड्डू, ओर ओर माधव है जिनके कब्जे से एक ट्रक ,एक कार ,भारी मात्रा में गाजा बरामद किया है ,पुलिस का दावा है मथुरा में विदेश लोगो को सप्लाई दी जानी थी  पकड़े गए आरोपीओ ने बताया है उड़ीसा से तस्करी कर फ़िरोज़ाबाद ओर मथुरा जिले में मादक तस्करी की खेप गलाने का इराद

24वें दीक्षांत समारोह का हुआ पूर्वाभ्यास, निकाली गई शोभायात्रा

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवैधनाथ संगोष्ठी भवन में 24वें दीक्षांत समारोह का सोमवार को पूर्वाभ्यास हुआ। इसमें दीक्षांत समारोह के दिन होने वाले कार्यक्रम को क्रमशः समयान्तर्गत पूरा किया गया। कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों और समिति के संयोजकों के साथ बैठक कर तैयारियों की पूरी रिपोर्ट ली। पूर्वाभ्यास में महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की भूमिका का निर्वहन बायो टेक्नोलॉजी की प्रो. वंदना राय ने किया। मुख्य अतिथि प्रो. पंजाब सिंह की भूमिका  में प्रो. मानस पांडेय  रहे। पूर्वाभ्यास की शुरुआत में शोभायात्रा निकाली गई जिसका नेतृत्व कुलसचिव महेंद्र कुमार ने किया। इसमें विद्या परिषद और कार्य परिषद के सदस्य शामिल हुए। स्वर्ण पदक धारकों को आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए गए। कार्यक्रम का संचालन प्रो. अजय द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक बी एन सिंह, प्रो. बी डी शर्मा, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. अविनाश , प्रो. राम नारायण, प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. देवराज सिंह, डॉ. मनोज मिश्र, डॉ. सतेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. माया

पूर्व विधायक के भतीजे ने सुसाइट नोट लिख कर खुश को मार लिया गोली,जाने घटना का सच

Image
राजधानी में वेलेंटाइन डे पर बसपा के पूर्व विधायक उमेश चंद्र पांडेय के भतीजे प्रवीण पांडेय ने अवैध पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्‍महत्‍या कर ली। मृतक प्रवीण का शव उनके गोमतीनगर स्थित त्रिमूर्ति पैलेस से बरामद हुआ। पुलिस को घटनास्‍थल से सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें एक महिला की प्रताड़ना से त्रस्त होकर खौफनाक कदम उठाने की बात लिखी है। दायीं ओर कनपटी पर सटाकर पर गोली का निशान मिला है। मृतक प्रवीण पैर से दिव्यांग थे और वह बैसाखी के सहारे चलते थे। पुलिस महिला के साथ कई अन्य बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है। . मामला गोमतीनगर थानाक्षेत्र के त्रिमूर्ति पैलेस का है। एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव ने बताया कि प्रवीण मूल रूप से मऊ जनपद के हाजीपुर घोसी के रहने वाले थे। उन्‍होंने  12 फरवरी को ओयो के जरिए रूम बुक कराया था और रात दो बजे करीब होटल पहुंचे थे। यहां रूम नंबर 206 में रुके थे। वह पहले जिम ट्रेनर थे। दो साल पहले एक्सीडेंट में पैर खराब हो गए थे। इस कारण बैसाखी के सहारे चलते थे। अक्सर विश्वासखंड निवासी चाचा मुकेश पांडेय के यहां उनका आना-जाना था। इस बार उन्होंने होटल में कमरा किस कार

आज फिर बढ़ गया पेट्रोल डीजल का दाम,जाने यूपी के महानगरों में क्या हुईं कीमत

Image
देश में पेट्रोल और डीजल के दामों के दाम में इजाफा हो रहा है. उत्तर प्रदेश में लगातार छठे दिन भी पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. यूपी की राजधानी लखनऊ सहित अन्य शहर कानपुर, वाराणसी, आगरा, गोरखपुर, प्रयागराज, और मेरठ में आज पेट्रोल में 20 पैसे और डीजल में 30 पैसे की बढोत्तरी देखने को मिली है. आज यानि 15 फरवरी 2021, दिन सोमवार को लखनऊ में पेट्रोल के दाम 87.64 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल के दाम 79.72 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए है.  सरकारी कंपनी इडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक कानपुर में आज पेट्रोल की कीमत 87.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.41 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. वहीं मेरठ में पेट्रोल 87.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.40 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है. इसके अलावा प्रयागराज में पेट्रोल का भाव 87.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 79.76 प्रति लीटर पर पहुंच गया है. गोरखपुर में पेट्रोल के दाम 87.65 रुपये और डीजल 79.73 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. वाराणसी में आज पेट्रोल की कीमत 87.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 80.35 रुपये प्रति लीटर पर पहु

पुलिस हिरासत से भागे कुख्यात बदमाश शूटर गिरधारी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया

Image
                                                                                                                                    लखनऊ । उत्तर प्रदेश में मऊ के हिस्ट्रीशीटर अजीत सिंह की हत्या का मुख्य शूटर गिरधारी उर्फ़ डॉक्टर आज सोमवार तड़के विभूतिखंड पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया। गिरधारी इस समय तीन दिन की रिमांड पर था और रविवार की रात विभूतिखंड पुलिस और वाराणसी पुलिस ने कई घंटे उससे पूछताछ की थी। पुलिस का दावा है कि तड़के उसने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की थी। इस दौरान उसने पुलिस पर गोली चलाई जिसमें जवाबी फायरिंग में सहारा अस्पताल के पास उसे गोली लगी और उसकी मौत हो गई।  बतादे कि 6 जनवरी को लखनऊ के विभूतिखंड मै अजीत सिंह की हत्या कर दी गयी थी। इसमें मुख्य शूटर गिरधारी था। उसके साथ पांच अन्य शूटर थे। 11 जनवरी को गिरधारी की दिल्ली में नाटकीय तरीके से गिरफ्तारी हुई थी। हत्या के अन्य राज पता करने के लिए पुलिस ने उसे 13 जनवरी की सुबह 11 बजे रिमांड पर लिया था। उसकी रिमांड 16 जनवरी की सुबह खत्म हो रही थी।  शूटर गिरधारी से वाराणसी पुलिस ने भी रविवार को विभूतिखंड को

अन्डरवीयर में छिपा कर ला रहे डेढ़ करोड़ रुपये का सोना पुलिस ने किया बरामद

Image
राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर  कस्टम विभाग ने तीन किलो सोना पकड़ा है। बताया जा रहा है कि सोना दुबई से लाया गया था। विमान संख्या FX 8325 और SG 138 एवं AI 1930 से उतरे चार यात्रियों से इस सोने की बरामदगी हुई। आरोपितों से बरामद सोने की कीमत 1,49,10,000 (एक करोड़ उनचास लाख दस हजार रुपये) बताई जा रही है।  विभाग की उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि इस सोने को आरोपित पेस्ट के रूप में ढालकर अंडरवियर के बेल्ट क्षेत्र के अंदरूनी तरफ सिलकर लाए थे। सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों को धोखा देने के लिए आरोपित दो अंडरवियर पहने हुए थे। अधिकारियों ने बरामद सोने को सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया है। साथ ही चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है।  यह कार्यवाही आयुक्त, सीमा शुल्क (कस्टम) लखनऊ वेद प्रकाश शुक्ला के निर्देशन में निहारिका लाखा, उप आयुक्त तथा उनकी टीम के सदस्यों संजय मिश्रा, जीडी चौरसिया, (दोनों अधीक्षक) कुलदीप कुमार शर्मा, राकेश कुमार पांडेय, नीरज वर्मा और प‍िंंकी कुमारी (सभी निरीक्षक) द्वारा की गई। म्यांमार से तस्करी कर लाए गए साढ़े तीन किलो सोन

आज से गैस उपभोक्ताओं पर पड़ने जा रही है बड़ी मंहगाई की मार

Image
आज  से गैस उपभोक्ताओं के जेब पर बड़ी  महंगाई की मार पड़ने जा रही है। घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो जाएगा। नए दाम आज सोमवार को दोपहर 12 बजे के बाद से लागू होने की प्रबल संभावना है। कीमत बढ़ने के बाद 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 769 रुपये प्रति सिलेंडर हो जाएगी।  उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। लिहाजा पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें रोजाना बढ़ रही हैं। मध्यप्रदेश के भोपाल में प्रीमीयम पेट्रोल के दाम 100  के पार पहुंचने पर पुरानी मशीनों को बंद करना पड़ा है। इसको देखते हुए दिल्ली के पेट्रोल पंपों ने भी अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए बकाया पेट्रोल पंपों पर भी ट्रायल भी चलना शुरू हुआ गया है जिससे यदि ऐसी स्थिति होती है तो पेट्रोल पंप को बंद करने की नौबत न आए। दरअसल, भोपाल में प्रीमीयम पेट्रोल का दाम 100 को पार कर गया है। इस वजह से पुरानी मशीनों में अब तीन अंकों की संख्या फीड नहीं हो रही है। इसको देखते हुए वहां प्रीमियम पेट्रोल की बिक्री बंद कर दी गई है। वहीं, दिल्ली में अभी ऐसे हालात नहीं बने हैं। इस संबंध में दिल्ली पेट

रास्ते के विवाद को लेकर बन्धक बना कर पीटा फिर बहन के साथ किया शर्मसार करने वाली घटना

Image
यूपी में आगरा के फतेहपुर सीकरी में रास्ते में दरी बिछाकर काम करने पर शुक्रवार को हुई कहासुनी ने रविवार को बवाल करा दिया। एक गुट ने दूसरे पक्ष के युवक को रास्ते से उठा लिया। उसे एक गोदाम में बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा। युवक अपनी बहन के साथ जा रहा था। युवती के साथ अभद्रता की गई। सूचना पर युवक के परिजन आए तो दूसरे गुट ने पथराव और फायरिंग शुरू कर दी। बाजार में दहशत फैल गई। बाजार बंद हो गया। पथराव में पांच लोग जख्मी हुए हैं। एक गुट के दुस्साहस से हिंदूवादियों में भी रोष है। घटना से माहौल तनावपूर्ण है। इलाके में एहतियातन पुलिस और पीएसी तैनात की गई है। घटना सुबह करीब 11 बजे की है। सुबह बवाल दो दिन पहले मामूली विवाद के कारण हुआ। कांदउवार निवासी दिनेश ने रास्ते में दरी बिछाकर काम कर रहे अकबर को टोका था। कहा था रास्ता घेरकर अपना काम नहीं करे। इससे दूसरे लोगों को दिक्कत होती है। इस बात पर दोनों में विवाद हुआ था। मोहल्ले वालों ने समझौता करा दिया था। यह विवाद पुलिस तक नहीं पहुंचा था। सुबह दिनेश अपनी बहन कृष्णा के साथ बाइक पर जा रहा था। आरोप है कि लाला रामचरन इंटर कालेज के पास दूसरे पक्ष