स्वयं सहायता समूह की बैठक में समूह के उत्पादन बेचने के लिए बने सेन्टर - राज्यपाल श्रीमती पटेल

जौनपुर । उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल द्वारा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सभा कक्ष में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के साथ बैठक की गई। बैठक में महामहिम राज्यपाल द्वारा समूह की महिलाओं से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा राज्यपाल को समूह की महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि आचार, अगरबत्ती, मोमबत्ती, सिलाई-कढ़ाई तथा अन्य उत्पाद बनाने का कार्य किया जा रहा है। महामहिम राज्यपाल ने निर्देश देते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं जो उत्पाद बनाती हैं उसे बेचने के लिए सेंटर बनाए, जहां से लोग महिलाओं से सामान खरीद सके। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि 27 राशन की दुकान स्वयं सहायता समूह को आवंटित की गई है जहां पर प्रति दुकान से रु. 05 हजार प्रति माह की आमदनी हो रही है। महामहिम ने निर्देश दिया कि दुकानों पर राशन के अतिरिक्त अन्य उत्पाद बेचने की भी अनुमति समूह की महिलाओं को दी जाए। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बत...