आज फिर बढ़ गया पेट्रोल डीजल का दाम,जाने यूपी के महानगरों में क्या हुईं कीमत



देश में पेट्रोल और डीजल के दामों के दाम में इजाफा हो रहा है. उत्तर प्रदेश में लगातार छठे दिन भी पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. यूपी की राजधानी लखनऊ सहित अन्य शहर कानपुर, वाराणसी, आगरा, गोरखपुर, प्रयागराज, और मेरठ में आज पेट्रोल में 20 पैसे और डीजल में 30 पैसे की बढोत्तरी देखने को मिली है. आज यानि 15 फरवरी 2021, दिन सोमवार को लखनऊ में पेट्रोल के दाम 87.64 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल के दाम 79.72 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए है. 
सरकारी कंपनी इडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक कानपुर में आज पेट्रोल की कीमत 87.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.41 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. वहीं मेरठ में पेट्रोल 87.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.40 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है. इसके अलावा प्रयागराज में पेट्रोल का भाव 87.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 79.76 प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
गोरखपुर में पेट्रोल के दाम 87.65 रुपये और डीजल 79.73 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. वाराणसी में आज पेट्रोल की कीमत 87.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 80.35 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. लगातार बढ़ते तेल के दाम से आम आदमी की परेशानी बढ़ने लगी है. बढ़ोत्तरी से जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ने लगा है. आपको बता दे कि 9 फरवरी से लगातार बढ़ते दाम के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

Comments

Popular posts from this blog

मछलीशहर पड़ाव हादसा:शिवा के घर पहुँचा प्रशासनिक अमला

प्रधानाचार्य पर लगा छात्राओं से छेड़खानी का आरोप

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज